विद्युत वितरण कंपनी एवं उपभोक्ताओं को वर्ष 2024 में मिलीं कई सौगातें Electricity distribution company and consumers got many gifts in the year 2024
भारत सागर न्यूज/इंदौर। मालवा निमाड़ क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के लिए वर्ष 2024 की सौगातों वाला एवं उपलब्धियों, सुविधाओं से युक्त रहा। कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने एक ओर जहां समय पर बिजली बिल राशि चुकाने वालों के प्रति आभार माना है, वहीं अपने दायित्वों का समर्पित भावना से निर्वहन करने वाले कार्मिकों को बधाई भी दी है। इसे भी पढे - 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! एक वर्ष के दौरान जहां कंपनी क्षेत्र में 3200 करोड़ यूनिट से ज्यादा बिजली वितरित हुई हैं, यह पिछले वर्ष की समान अवधि से साढ़े चार प्रतिशत ज्यादा है। वित्तीय वर्ष के दौरान प्रत्येक माह कंपनी को 900 से 1000 करोड़ रुपए की बिजली बिल राशि प्राप्त हुई है, यह भी गत वर्ष से अधिक हैं। वर्ष 2024 के दौरान कंपनी क्षेत्र में चार लाख से ज्यादा अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, इसमें से पौने दो लाख इंदौर शहर में लगे हैं। अब कुल स्मार्ट मीटरों की संख्या 9.30 लाख ...