कलेक्टर गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में सोनू सूद फाउंडेशन द्वारा लगाए गए सोलर प्लॉट का किया लोकार्पण
सोनू सूद फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है - कलेक्टर गुप्ता जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, चिकित्सक और स्टॉफ द्वारा जिले के नागरिकों को बेहतर सेवायें दी जा रही हैं भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय देवास में मेटरनिटी विंग पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा लगाये गये 103 किलोवाट के सोलर पैनल का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस अवसर पर कलेक्टर गुप्ता ने कहा की सूद चैरिटी क्लब, सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी माह में जिला अस्पताल में बेयरलॉकर संस्था द्वारा लगाया जा रहा सोलर प्लान्ट भी शुरू हो जायेगा। जिससे बिजली बिल की बचत होगी, जो पैसा बचेगा उससे बेहतर स्वास्थ्य के कार्य किये जायेंगे। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि देवास जिले में ‘’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ में सोलर प्लान्ट बहुत से घरो में लगाए गये हैं। स...