Posts

कलेक्टर गुप्ता ने जिला चिकित्सालय में सोनू सूद फाउंडेशन द्वारा लगाए गए सोलर प्लॉट का किया लोकार्पण

Image
सोनू सूद फाउंडेशन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है - कलेक्टर गुप्ता जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, चिकित्सक और स्‍टॉफ द्वारा जिले के नागरिकों को बेहतर सेवायें दी जा रही हैं भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने महात्मा गॉधी जिला चिकित्सालय देवास में मेटरनिटी विंग पर फिल्म अभिनेता सोनू सूद की संस्था सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा लगाये गये 103 किलोवाट के सोलर पैनल का लोकार्पण फीता काटकर किया।                इस अवसर पर कलेक्टर गुप्ता ने कहा की सूद चैरिटी क्लब, सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि आगामी माह में जिला अस्पताल में बेयरलॉकर संस्था द्वारा लगाया जा रहा सोलर प्लान्ट भी शुरू हो जायेगा। जिससे बिजली बिल की बचत होगी, जो पैसा बचेगा उससे बेहतर स्वास्थ्य के कार्य किये जायेंगे। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि देवास जिले में  ‘’पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ में सोलर प्लान्ट बहुत से घरो में लगाए गये हैं। स...

देवास के निहाल मानवटकर ने मुंबई में इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव जीता

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । मुंबई में देवास शहर के निहाल मानवटकर ने इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन का चुनाव जीता। निहाल अशोक पंडित समूह के सदस्य हैं, जिन्होंने विरोधी पार्टी के 8 लोगों को पछाड़ कर 700 में से रिकॉर्ड 596 वोटों के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल की और अब सहायक निदेशकों की एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर टीम की अध्यक्षता करेंगे जो पूरे भारत में फिल्म और टेलीविजन उद्योग में सहायक निदेशकों के कल्याण के लिए जिम्मेदारी निभाएंगे। देवास के रहने वाले निहाल ने मुंबई में जी टीवी चैनलों के साथ कई बड़े निर्देशकों और लेखको के साथ बहुत काम किया है।        वही साथ ही साथ अकोला व देहरादून में उभरते कलाकारों एवं बच्चों को फिल्म मेंकिंग की शिक्षा भी दे रहे है। अशोक पण्डित समूह के निहाल मानवटकर व पूरे समूह को समर्थन करने निर्माता निर्देशक डेविड धवन, आशुतोष गोवारिकर, अली अब्बास जफर, विपुल शाह, मधुर भंडारकर एवं अभिनेता अनुपम खेर, अनूप सोनी, अरुणा ईरानी, निरौवा, आम्रपाली दुबे, जूही बबर और लेखक मनोज मुंतशिर, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा आदि बॉलीवुड, भोजपूरी, मराठी, गुजराती, प...

महिला सशक्तिकरण की दिशा में आईटीसी मिशन सुनहरा कल और बाएफ का प्रयास

Image
- 30 पशु सखियों का तकनीकी प्रक्षेत्र भ्रमण सम्पन्न भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत बाएफ डेव्हलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन ने जलवायु स्मार्ट ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सोनकच्छ विकासखंड की 30 पशु सखियों को बकरी पालन और प्रबंधन के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकास के लिए एक दिवसीय तकनीकी प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया। जिन्होने धार जिले के ग्राम सुंद्रेल में स्थित बकरी वाला फार्म का भ्रमण किया, जहां फार्म के प्रमुख अनुभवी दीपक पाटीदार ने बकरी पालन की उन्नत तकनीकों, नस्लों की पहचान, रोग प्रबंधन, टीकाकरण, पोषण और बकरी शेड प्रबंधन पर प्रायोगिक एवं व्यावहारिक जानकारी साझा की। इस उन्होने बारबरी, सिरोही, करोली, सोजत और बीटल नस्लों से प्रतिभागियों को परिचित कराया गया। साथ ही बकरियों के लिये हरा चारा प्रबंधन, मिनरल मिक्सर उपयोग, गर्भवती बकरियों की देखभाल, और सफाई प्रथाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।             भ्रमण में 30 पशु सखियों के साथ बाएफ की कृषि विशेषज्ञ सुश्री आरती राठौर, टीम सदस्य मुकेश बडक़निया, सुश्री आयुषी त्...

निगम करेगा खुले मे खाद्य पदार्थ रखने वाले व्यवसाईयों पर सख्त कार्यवाही

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे निगम स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर के द्वारा टीम के साथ शहर में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, जलेबी विक्रेताओं, टिफिन सेंटरों और भोजनालयों का व्यापक निरीक्षण किया। ठाकुर द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे खाद्य पदार्थों को अखबार में परोसने से बचें और खुले में खाद्य सामग्री वितरण नही करें। खाद्य सामग्री का वितरण करते समय एप्रेन, विंग्स ग्लव्स का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। स्वच्छता का ध्यान न रखना और खुले में खाद्य पदार्थ रखना जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी रहती है। निरीक्षण के दौरान निगम की टीम ने व्यापारियों को समझाइश दी और नियमों का पालन नही करने वाले व्यवसाईयों पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।           ठाकुर ने कहा कि खुले मे खाद्य पदार्थ रखने एवं अखबार मे खाद्य सामग्री का वितरण करने पर नगर पालिक निगम अधिनियम, 1956 की धारा 269 और 257 (2) का उल्लंघन है, जिसके तहत धारा 434 और 440 के त...

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत ग्राम चांसिया, कवड़िया, आलरी, हरनावदा, मेंडिया, कुलाला, कचनारिया और लकुमणी सहित अन्‍य ग्रामों में शिविर हुए

Image
शिविर में पात्र हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की हितग्राहीमूलक योजना का दिया जा रहा है लाभ भारत सागर न्यूज/देवास । प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में 26 दिसंबर 2024 तक जनकल्याण पर्व एवं 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विशेष अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं चिन्हित सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।                अभियान के तहत जिले में ग्राम चांसिया, कवड़िया, आलरी, हरनावदा, मेंडिया, कुलाला, कचनारिया और लकुमणी सहित अन्‍य ग्रामों में शिविर का आयोजन किया। नगर परिषद लोहरदा में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत योजनाओं का लाभ लेने से छूट गए हितग्राहियों की पहचान हेतु प्रत्येक ग्राम एवं शहरी वार्ड में संपर्क दलों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर विधिवत आवेदन प्राप्त किये जा रहा है।

पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । पेंशनर दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी महासंघ जिला शाखा देवास तथा अन्य संगठनों के सामूहिक तत्वावधान में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में वरिष्ठतम पेंशनर शिक्षक कन्हैया लाल वर्मा का सम्मान किया गया। समारोह मुख्य अतिथि देवास महापौर गीता अग्रवाल, विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मुख्य वक्ता वर्ल्ड रिकार्डर राजकुमार चंदन, वरिष्ठ नागरिक मंच संरक्षक एमव्ही भाले की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात जी.एल. व्यास ने संगठन-गीत का गायन सम्पन्न हुआ। महासंघ के जिलाध्यक्ष सुभाष लाम्बोरे ने अतिथियों के स्वागत सहित स्वागत भाषण व अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया।            महिला प्रकोष्ठ प्रमुख मनीषा अकोलकर तथा प्रदेश महामंत्री प्रेम नारायण तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलि विभाग पेंशनर तथा विद्युत मंडल पेंशनर्स के पदाधिकारी तथा सदस्यगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महापौर, विधायक प्रतिनिधि ने ...

सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शंकरगढ़ गौशाला को 5 टन जलाऊ लकड़ी दान की

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शंकरगढ गौशाला मे गौमाताओं को ठंड से बचाव हेतु शहर के औद्योगिक ईकाईयों के द्वारा अपनी सहभागीता निभाते हुए गौशाला मे 5 टन जलाऊ लकड़ी सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग सहायक महाप्रबंधक राकेश घारगे ने जीव दया के आधार पर गौवंश को शीतलहर से उनकी स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अलाव जलाने के लिए जलाऊ लकड़ी दान की।           इस अवसर पर नगर निगम के नोडल अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर ने सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा गौमाताओं को ठंड से बचाव हेतु की गई सहभागिता हेतु उनका आभार माना। अभिरंग संस्था के अध्यक्ष बसंत वर्मा ने भी इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप बैरागी- अर्जुन- आनंदी राठौर (सानों इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।