Posts

फार्म गेट एप की जानकारी के लिए एसडीएम व्‍यापारी और किसान संघों की बैठक आयोजित करें – कलेक्‍टर गुप्‍ता

Image
कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित नगर निगम देवास में एबी रोड से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाये अधिकारी सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर अपनी ग्रेडिंग सुधारें नामांतरण, बंटवारा, नक्‍शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्‍ती, आधार कार्ड से खसरा लिकिंग, फॉर्मर रजिस्‍ट्री के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करें भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि फार्म गेट एप की जानकारी के लिए एसडीएम व्‍यापारी और किसान संघों की बैठक लें। किसानों को फार्म गेट एप के लाभ बताये और पंजीयन के...

पुष्पेंद्र ठाकुर बने मेंस फिजिक चैंपियन ऑफ चैंपियंस

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । 15 दिसंबर 2024 को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रक्षागृह जबलपुर में आयोजित मध्यप्रदेश मेंस फिजिक प्रतियोगिता में देवास के पुष्पेंद्र ठाकुर ने मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब जीतकर एक नया कीर्तिमान बनाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था।जिसमें प्रदेशभर से लगभग 240 बॉडीबिल्डर्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों और वजन वर्गों के विजेताओं के बीच मिस्टर मध्यप्रदेश के खिताब के लिए कड़ी टक्कर हुई। पुष्पेंद्र ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया और मिस्टर मध्यप्रदेश का खिताब अपने नाम किया। उन्हें ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।              इस प्रतियोगिता में निखिल ठाकुर ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉडीबिल्डिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। निर्णायक के रूप में अतिन तिवारी, प्रेम सिंह यादव, शैलेन्द्र व्यास, जितेंद्र सिंह कुशवाह, समीर व्यास, रेहान शेख, अमित कनोजिया, कुलदीप त्रिवेदी और मक़बूल वारसी ने महत्वपूर्...

विक्रय की गई जमीन से अधिक भूमि के हिस्से पर कब्जा दिलाए जाने के विरुद्ध गिरदावल और पटवारी के खिलाफ शिकायत जनसुनवाई में की

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । बिक्री की गई भूमि से कुछ अधिक हिस्से पर कब्जा किए जाने संबंधि शिकायत बिलावली निवासी कुंदन सिंह पिता केसर सिंह राजपूत ने आवेदन देकर मंगलवार को जनसुनवाई में की। शिकायतकर्ता ने गिरदावल व पटवारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी स्वत्व, मालिकी एवं आधिपत्य की कृषि भूमि बिलावली में प.ह.नं. 41 देवास तहसील एवं जिला देवास के सर्वे नं. 166/1 रकबा 4.049 स्थित है। उक्त भूमि में से विपक्षी दीपक गर्ग ने रकबा 1.518 हेक्टेयर भूमि वर्ष 2020 में क्रय की थी। विपक्षी ने मेरी भूमि मे से उसके द्वारा क्रय की गई भूमि में से रकबा 1.518 हैक्टेयर की विपक्षी आरआई से मौजा पटवारी से मिलकर बिना तहसीलदार के आदेश किए अपनी मर्जी से मौके पर नपती करा ली और वर्ष 2020 में ही मुझसे अपने नाम पर रजिस्ट्रीय करा ली और सीमा चिन्ह कायम कर लिए।              मेरे द्वारा विपक्षी को रकबा 1.518 हैक्टेयर जमीन बिक्री की है, परंतु मौके पर राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत से क्रय की गई भूमि से अधिक जमीन पर काबिज है। जिससे मुझे मेरी जमीन का रकबा कम दिखने लगा तो मेरे द्वारा निजी खर्चे से म...

चौधरी को अ.भा. गायरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । समाजसेवी विक्रम सिंह चौधरी को अखिल भारतीय गायरी महासभा के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चौधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एडव्होकेट पीसी हरोडे, आय.के. पठान, हेमराज सोलंकी, राजेश जायसवाल, बीएल चौहान, ताराचंद पडियार, अशोक वर्मा, महेश गढवाल, अशोक सातपुते, सुधीर शर्मा, आरएस सेनी, कन्हैयालाल मोहरी, बाबूलाल गेहलोत, रामनिवास कुशवाह, संतोष शर्मा, भगवत सिंह कुशवाह, जयसिंह मौर्य, सत्यनारायण मिस्त्री, अशोक चितले, सुरेश बारोड, कैलाश राठौड, योगेन्द्र सोनी, सरदार सिंह ठाकुर, मुकेश प्रतापसिंह भण्डारी, विक्रम सिंह सोलंकी, दिनेश पडियार, जितेन्द्र पवार, मोहन चौधरी, पप्पू माली, महेन्द्र वडनेेरे, अशोक सोनी, कपिल हरोडे, विकास बारोड, दिलीप प्रजापत, सोमेश्वर सोलंकी आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

दुष्कर्म का आरोपी खुलेआम घूम रहा है पुलिस नहीं कर रही है गिरफ्तार पीडिता और परिजनों को दे रहा धमकी

Image
केस दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, महिला ने एसपी को दिया ज्ञापन उज्जैन/ नागू वर्मा 8817298143 । शादीशुदा महिला को खेत में ले जाकर राघवी में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया था। उक्त मामले की शिकायत महिदपुर थाने में भी दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपी महिला और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद महिला और उसके परिजनों ने एसपी से उसकी गिरफ्तारी की गुहार लगाई हैं। चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक महिला पति और दो बच्चों के साथ रहती है। उक्त महिला अपने मुंह बोले भाई के साथ महिदपुर गई थी। पीड़ित महिला के मुंह बोले भाई एवं आरोपी संजय आंजना पिता रतनलाल आंजना निवासी महुड़ी थाना राघवी में जान पहचान थी। इसी का फायदा संजय ने उठाया और वह महिला को अपना खेत दिखाने के बहाने से बरगलाकर खेत पर ले गया। जहां उसने महिला को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं मारपीट की। उक्त घटना के बाद महिला ने महिदपुर थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376, 376(2)(ल्ल) 323 और 506 में आरोपी संजय आंजना निवासी...

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा Actor Utkarsh Sharma reached Baba Mahankal's darshan

Image
  भारत सागर न्यूज/ देवास ।   गदर मूवी के एक्टर उत्कर्ष शर्मा श्री महाकालेश्वर मंदिर बुधवार दर्शन करने पहुंचे। जहां उत्कर्ष शर्मा बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती में  सम्मिलित हुए। अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने सुबह करीब 4 बजे भस्म आरती में हिस्सा लिया। वे बाबा की आरती के साक्षी बने।  इसे भी  पढ़े -  इंदौर में पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ पोहे का स्वाद लेने पहुंचे                       आरती समाप्त होने के बाद उत्कर्ष शर्मा ने गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने के बाद कहां कि मुझे इस मंदिर में आकर अद्भुत अनुभव हुआ।

नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष सिलोदिया का प्रदेश मंत्री ने स्वागत किया

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । विगत दिनों भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। जिसके अंतर्गत सुरेश सिलोदिया को भाजपा महाराजा मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर दीपक बैरागी (प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा) ने सिलोदिया का साफा बांधकर व मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।                                                                  इस अवसर पर मंडल महामंत्री दुर्गेश चिल्लौरिया, संदीप जी, जीवन जी, रोहित पुजारी, चंचल चौहान, अखिलेश धुरिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।