अभा अनुसूचित जाति परिषद ने मनाया महापरिर्वाण दिवस
भारत सागर न्यूज/देवास । अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर के नेतृत्व में बाबा साहब अम्बेडकर का 68वां महापरिर्वाण दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अम्बेडकर जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राजेश मालवीय, विक्रम सिंह देवड़ा, बाबूलाल गुजराती, सीमा चौहान, मुन्ना सरकार, प्रहलाद दामोदर सहित बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।