Posts

इनोवेटिव स्कूल में आयोजित हुआ संविधान दिवस कार्यक्रम संविधान दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने रखें अपने विचार

Image
    भारत सागर न्यूज/देवास । नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार संविधान दिवस हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय में मनाया गया इसी अन्तर्गत इनोवेटिव स्कूल प्रबंधन एवं नगर निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्स के द्वारा संयुक्त रूप से 26 नवम्बर मंगलवार को विद्यालय में संविधान दिवस आयोजन सम्बंधी कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश की विविध विभूतियों का स्मरण किया गया।           जिसमे संविधान निर्माता डॉ. भीमराव जी अंबेडकर के द्वारा रचित संविधान निर्माण सम्बंधी प्रदर्शनी लगाई गई और संविधान संबंधी लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। स्वच्छ भारत मिशन से अरुण तोमर द्वारा निगम द्वारा आयोजित शैक्षिक कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर सैयद सदाकत अली ने संविधान के इतिहास से परिचय करवाया। विद्यालय के मोहम्मद अली , साहिल खान, जहीरा शैख,और सुकेना खान ने संविधान पर अपने विचार रखें। इन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया कार्यकम के उपरांत नगर निगम स्वच्छता ब्रांड...

स्कूल जाते समय करते है छेडखानी, कलेक्टर एवं एसपी को दिया आवेदन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । स्कूल जाते समय कुछ युवकों द्वारा छेडछाड कर गाली-गलोच एवं अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत लिए हाटपिपलिया क्षेत्र के ग्राम लिम्बोदा निवासी छात्रा व उसके पिता मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेकर छात्रा व उसके पिता को पुलिस अधीक्षक के पास भेजा। आवेदन में शिकायतकर्ता ने बताया वह कक्षा 12 की छात्रा है।                 उसका स्कूल घर से 3 से 4 किमी दूर है। स्कूल जाते समय वही के रहने वाले ईनद गिरी गोस्वामी, दीपक गिरी, सुनील गिरी अश्लील हरकत कर छेडखानी करते है। जिसकी रिपोर्ट हाटपीपल्या थाने में 13 नवम्बर 2024 को की थी। तब से आरोपी फरार है और उसके परिवार वाले हमे परेशान कर रहे है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोगों पर उचित कार्यवाही की जाए।  इन युवकों के परिवार वाले हम पर दबाव डाल रहे है कि अपने बयान बदल ले, नही तो जान से मार देंगे। पीडिता ने उचित कार्यवाही की मांग कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से की है। एसपी ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

देवास जिला अस्पताल में अहजर खान आयुष्मान कार्ड से करवा रहे है निःशुल्क डायलिसिस

Image
जिला अस्पताल में अब तक 20 हजार 172 डायलिसिस किये गये, 295 मरीज हुए लाभान्वित आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड धारी मरीजों के लिए निःशुल्क जांच, उपचार एवं डायलिसिस सुविधा भारत सागर न्यूज/देवास।  जिला अस्पताल में आयुष्मान एवं बीपीएल कार्डधारी मरीजों को निःशुल्क जांच, उपचार एवं डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। डायलिसिस यूनिट में अत्याधुनिक मशीनों और प्रशिक्षित चिकित्सक, स्टॉफ द्वारा डायलिसिस किया जा रहा है। अजहर खान किडनी खराब होने से विगत 01 साल से अधिक समय से डायलिसिस करवा रहे है। पहले वे इन्दौर में डायलिसिस करवाते थे एक बार डायलिसिस करवाने जाने मे लगभग 3 से 4 हजार का खर्चा आता था सप्ताह में 02 और माह में 8 बार डायलिसिस करवाने इनको जाना पडता था। जिससे हजारों रूपये खर्चा लगता था। अजहर खान ने आयुष्‍मान भारत निरामयम् योजना का लाभ लेकर आयुष्‍मान कार्ड बनाया। अब वे जिला अस्पताल देवास में आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क डायलिसिस करवा रहे है। अब इनके हजारों रूपये डायलिसील में खर्च नहीं होते है। देवास में डायलिसिस करवाने से समय की बचत भी हो रही है। अजहर आयुष्‍मान कार्ड से नि:शुल्‍क डायलिसीस सुव...

शासकीय तालाब गोचर की भूमि पर कर लिया अतिक्रमण, ग्रामीणजनों ने कलेक्टर से की शिकायत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । टोंकखुर्द तहसील के ग्राम निपानिया में स्थित शासकीय तालाब गौचर की भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सर्वे नं. 181 व 182 पर शासकीय तालाब बना है। जिसमें अवैध कुओं का निर्माण भी किया गया है व ट्यूबवेल भी लगाया गया है। जिस पर आसपास के किसानों मंदरूप पिता दोला जी व रणबहादुर पिता बंशीलाल, रागखिलाड़ी पिता कालुराम, जितेन्द्र पिता प्रहलाद, राजेन्द्र पिता नारायण, प्रकाश पिता हिरा जी. किशोर पिता धुल जी, कमल पिता छगनलाल द्वारा तालाब की पाल तोडक़र तालाब पर अतिक्रमण किया जा रहा है।             तालाब के आसपास अतिक्रमण होने से आम जनता को पशुओं को पानी पिलाने में बहुत परेशानी हो रही है। जब तालाब भूमि गोचर वाली है। ग्राम निपानिया में किसी भी किसान को मिट्टी की आवश्यकता होती है तो वह भी तालाब से किसी को मिट्टी नहीं निकालने देते है। पूर्व में भी ग्राम पंचायत में तहसीलदार को आवेदन किया गया, जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। 26/09/...

नगर निगम मे मनाया संविधान दिवस

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । 26 नवम्बर मंगलवार को हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान अन्तर्गत नगर निगम मे संविधान दिवस मनाया जाकर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव जी अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। नगर निगम बैठक हाल मे आयोजित गरिमामय कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, वित्त एवं लेखा विभाग समिती अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद भूपेश ठाकुर, सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, गोपाल खत्री के द्वारा बाबा साहब के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।              इस अवसर पर महापौर श्रीमती अग्रवाल ने उपस्थितजनों को संविधान दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की गई। कार्यक्रम मे सभापति जैन ने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान हमें ये याद दिलाता है कि हमारे मौलिक अधिकार कर्तव्यों का पालन कैसे किया जायें उन्होनें रूढीवादीता से उपर उठकर निचले व निर्धन तबके ...

हरित महाकुंभ प्रयागराज के हेतु हुई बैठक

Image
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया। हाटपिपलिया नगर के प्रबुद्ध जन की बैठक की गई जिसमें मालवा प्रांत पर्यावरण गतिविधि सहसंयोजक कैलाश चंद्रावत एवं पर्यावरण गतिविधि जिला सहसंयोजक रमेश राजपूत एवं खंड पर्यावरण संयोजक विकास जोशी की उपस्थिति में बैठक की गई।             जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत प्रतिनिधि अरुण राठौर, पूर्व मंडी अध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रवीण सक्सेना, राहुल तवर, कपिल तँवर, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अशोक पाराशर, संतोष जीगोठी, राम पाटीदार, राज किशोर जायसवाल, सुरेंद्र शक्तावत, सूरजमल राठौर अर्जुन सेंधव, देवेंद्र दुबे, कपिल शर्मा, नितिन कुंभकार आदि उपस्थित थे।

विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने किया 2 करोड 42 लाख की लागत के शहर विकास के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । शहर के चहुंमुखी विकास कार्यो मे शहर के नागरिको की आवागमन की सुलभ सुविधाये प्रदान करने हेतु 11 वार्डो मे  करोड 42 लाख की लागत से वार्डो मे मार्गो के निर्माण कार्यो मे सीमेंटीकरण कार्यो का भूमिपूजन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद एवं निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, मुस्तफा अंसार अहमद, वार्ड पार्षद बिन्देश्वरी वर्मा, राजेश यादव, ऋतु सवनेर, बाली घोसी, राजा अकोदिया, सोनू परमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष जोशी के साथ किया गया।              विकास कार्यो के भूमिपूजन की श्रंखला मे विधायक श्रीमंत पवार के द्वारा वार्ड 3 आवास नगर सी 5 सेक्टर मे 20 लाख की लागत से सी.सी. रोड निर्माण, आवास नगर डी 2 सेक्टर मे 20 लाख लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने, वार्ड 7 भागवंती नगर मे विभिन्न् स्थानों पर 25 लाख की लागत से पेवर्स ब्लाक लगाने एवं 6 लाख की लागत से हाईमास्ट लगाने, वार्ड 10 म...