Posts

त्योहार के चलते रसूलपुर से तोडे गए मकान के विरोध में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । वार्ड क्रं. 17 रसूलपुर में रहने वाले झुग्गी वासियों को विगत दिनों प्रशासन ने हटा दिया और उनकी झोपडी व कच्चे-पक्के मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। दीपावली पर्व के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए नगर निगम एवं कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लोकसभा पूर्व प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा के नेतृत्व में, बहुजन संघर्ष दल जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह रैकवाल एवं ज्वलंत क्रांति भारत एकता मिशन के जिला महासचिव आनंद कुमार सोलंकी रसलपुर झुग्गीवासियों के तोड गए मकान को नई जगह स्थापित करने, मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।  संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने गरीब बस्ती में रहने वाले गरीबों के मकान बिना सूचना दिए हुए तोड़े दिए। पीडितों के साथ पैदल मार्च करते हुए संगठन के पदाधिकारी समस्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान भीम आर्मी आईटी सेल संभाग प्रभारी जीतु जाटव, पूर्व जिला महासचिव भीम आर्मी पवन आंवले, रमेश खानगोड़ा, मंजू लता पटेल, आकाश डाबी, शारदा पांचाल सहित बडी संख्या में बस्ती वाले

विधायक सोनकर ने हाथों से जलेबी बनाकर खिलाई, ऑनलाईन व चायनीज वस्तुएं न खरीदने की अपील की

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । पांच दिवसीय दीपोत्सव उत्साह के साथ देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर टोंकखुर्द पहुंचे। जहां उन्होंने अपने हाथों से जलेबी बनाकर लोगों का मुंह मीठा कराकर दीपावली पर्व की बधाई देते हुए ऑनलाइन बाजार से खरीदी एवं चायनीज वस्तुएं न खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप जिस क्षेत्र में रहते है, उसी क्षेत्र के दुकानदारों व व्यापारियों से सामान खरीदे।  जिससे हर घर दीपावली मनेगी । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर गौतम सिंह राजपूत, भाजपा युवा मोर्चा जिला सहकोषाध्यक्ष सनी जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, राजा राधनखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि, रोहित चंद्र, अर्पित जोशी, योगेंद्र सेंधव, समंदर धाकड़, अर्जुन सेंधव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सेवा बस्ती में जाकर मनाई दीपावली, बच्चों को पटाखे, मिठाई के साथ वस्त्र किए भेंट

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । संस्था मानस द्वारा सेवा बस्ती मीठा तालाब के पास दीपावली महोत्सव खुशी उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य रूप से बच्चों को पटाखे, मिठाई दीपक, धानी, बाती, नई टी-शर्ट ,साड़ी और सूट भेंट किए गए। गए। संस्था सचिव राजेश पटेल ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षों से प्रमुख हिंदू त्योहारों को इसी प्रकार शहर की विभिन्न बस्तियों में वहां के निवासियों के साथ मनाती आ रही है।           कार्यक्रम में सेवा बस्ती के बच्चों का चेहरा उपहार पाकर खिल उठा। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर गीता अग्रवाल महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, प्रो. डॉ. समीरा नईम, ज्योति कर्मा, एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव, पत्रकार ललित शर्मा, अनिल सिकरवार, शेखर कौशल, राजेंद्र सिंह पवार, समिति अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सचिव राजेश पटेल, उपाध्यक्ष डॉ. जुगल किशोर राठौर, जगदीश परिहार, विजेंद्र नाहर, रमेश चौधरी, सुनील पॉल, मंजू दांडे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जुगल किशोर राठौर ने किया एवं आभार हेमंत शर्मा ने माना।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन देवास शहर में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने एकता और अखंडता का संदेश देते हुए सभी को एकजुट होने की अपील की। सयाजी द्वार पर समारोह में श्री खंडेलवाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई एवं दौड़ को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किए जाने के बाद मध्यप्रदेश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। देवास में सयाजी द्वार से प्रारंभ हुई दौड शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।          प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प किया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, सभापति रवि जैन, मनीष सोलंकी, पंकज वर्मा, गणेश पटेल, संजय दायमा, मनीष सेन, अजय तोमर, आलोक साहू, प्रतिक सोलंकी, पंकज धारू, विकास गिरी, र

भारत की बेटी ने विदेश में लहराया तिरंगा, स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य व रजत पदक

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । 25 से 28 अक्टूबर 2024 तक (जकार्ता, इंडोनेशिया) में स्पीड स्केटिंग भूपति बिकासी ओपन स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें देवास शहर की हरिप्रिया यादव ने हिस्सा लेकर कुल चार इवेंट खेले। पहली 200मी., दूसरी 400मी., दोनों रेस में पराजय के बाद तीसरी रिले रेस में कांस्य पदक, चौथी रेस 1000मी. में रजत पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है।        हरिप्रिया यादव की इस उपलब्धि पर विधायक गायत्री राजे पवार, विक्रम सिंह पवार, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, खेल युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुधीर, एमपी पेंचक सिलाट अध्यक्ष अबरार शेख, एमपी पेंचक सिलाट सचिव अभय श्रीवास, जिला साइकलिंग अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला साइकलिंग उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, जिला साइकलिंग उपाध्यक्ष गौरव कदम, उत्कर्ष विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी, सैंडी अकादमी कोषाध्यक्ष सहज सरकार, जिला शतरंज सचिव पवन यादव, पूर्व खेल शिक्षक महेंद्र सिंह दल्वी, सैंडी अकादमी के पदाधिकारी पावन पाटिल, अश्विनी जाधव, किरण राव, खुशबू पटेल, जिला रग्बी सह सचिव सूरज बामनिया, सैंडी अकादमी के

प्रशासन द्वारा हटाए गए झुग्गीवासियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए, जनसुनवाई मेंं दिया आवेदन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । विगत दिनों अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान स्थानीय प्रशासन ने स्टेशन रोड पुलिस लाईन में स्थित झुग्गीवासियों को हटाया था। जिससे कई झुग्गीवासी बेघर हो गए। पीडित झुग्गीवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि संभागायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त भी भेजी है। पटेल ने आवेदन में बताया कि वर्ष 1984 में झुग्गी- झोपडी वालो के समस्त सदस्यो को 3 दिन में झुग्गी झोपडी हटाने के नोटीस पत्र दिये थे।  झुग्गी- झोपडी निवासी ने नोटीस पत्र लेकर  पटेल से मिले। पटेल ने अपनी संस्था के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के बगंलो पर प्रर्दशन व घेराव कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के बाद से वर्ष 1984 से 2024 तक के झुग्गीवासी झोपडी में ही निवास कर रहे थे। देवास जिला प्रशासन एवं स्थानीय शासन ने 21 अक्टूबर 2024 की रात्रि को पुलिस लाईन स्टेशन रोड झुग्गीवासियों को अपने झोपडी हटाने को लेकर नोटिस दिए गए। अगले दिन सुबह 22 अक्टूबर को निगम प्रशासन का अमला मौ

नगर परिषद द्वारा पानी की जर्जर टंकी को तोडा , टंकी रहवासियों के दो मकानों पर रात को 12बजे गिरी

Image
टंकी पुरा के रहवासी रात भर दहशत में रहे  पुर्व मंत्री दीपक जोशी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व तहसीलदार पर नाराज़ हुए, क्षतिग्रस्त रहवासियों से मिले दीपक  जोशी  भारत सागर न्यूज/हाटपिपल्या निप्र/संजू सिसोदिया। नगर के टंकी पुरा वार्ड क्रमांक 12व 15 के मध्य वर्षों पुरानी पानी की जर्जर टंकी नगर परिषद द्वारा टंकी तोड़ने का वर्क आदेश ठेकेदार को दीया था ओर टंकी तोड़ने के लिए दिपावली पर्व के बाद की बोला था । लेकिन ठेकेदार द्वारा दिपावली पर्व के पहले धनतेरस की रात को वर्षा पुरानी पानी की जर्जर टंकी को तोड़ने की कार्यवाही पोकलेन मशीन से सोमवार को शुरू की गई । ठेकेदार द्वारा बड़ी मशक्कत से टंकी को सुरक्षित तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन टंकी को जिस दिशा में तोड़ कर गिरना था उस दिशा में टंकी नहीं गिरी बल्की दुसरी दिशा में टंकी दो पक्के रहवासी मकानों के उपर गिर गई । टंकी गिरने से दोनों मकानो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया ।   टंकी गिरने से पहले आस पास के मकानों को नगर परिषद द्वारा पुलिस के सहयोग से खाली करवाया गया था।  टंकी गिरने से प्रेम बाई मालवीय, कृष्ण बाई मालवीय,सुमन बाई मालवीय,