भगवान धन्वंतरि का पूजन कर वैद्यो का किया सम्मान
भारत सागर न्यूज/देवास । अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला शाखा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान धन्वंतरि जयंती पर पूजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। संस्था सचिव जे.सी. परिहार ने बताया कि 29 अक्टूबर को भगवान धनवंतरी का पूजन महोत्सव दोपहर 3 बजे वरिष्ठ वैद्य बंशीलाल वर्मा के निवास स्थान 20, द्रोपती नगर, राधागंज देवास पर रखा गया है। जिसमें आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि का विधि विधान से समस्त वैद्यो ने पूजन किया। साथ ही भगवान धन्वंतरि जयंती क्यो और कब से मनाई जाती है विस्तार से बताया। तत्पश्चात महासम्मेलन के वरिष्ठ वैद्यो का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर किया। उक्त जानकारी संस्था सचिव वैद्य जे.सी. परिहार ने दी।