Posts

वार्ड 40 में चबूतरों के निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । वार्ड क्रं. 40 में स्थित विभिन्न चबूतरो के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। बुधवार को शांतिपुरा स्थित श्री गणेश मंदिर में पार्षद धर्मेंद्रसिंह बैस ने वार्डवासियों के साथ चबूतरों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।  इसे भी पढे -  आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शुरू                    इस अवसर पर भाजपा महामंत्री नयन कानूनगो, उपाध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, पंकज सोलंकी, प्रकाश सोलंकी, वीरेंद्र सोलंकी, उमेश पवार, तेजसिंह सोलंकी पप्पू, दिनेश परमार, कुलदीप सोलंकी, अरविंद सोलंकी, रोहित परिहार, रवि सांगोदिया, राजेश सोलंकी सहित वार्डवासी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर की 4 लाख 15 हजार रूपए की धोखाधड़ी

मप्र शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक मंत्री पटेल की अध्यक्षता में संपन्न MP Urban/Rural Unorganized Workers Welfare Board meeting held under the chairmanship of Minister Patel

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । मप्र शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर भोपाल में मप्र शासन के श्रम व रोजगार एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्रम मंत्रालय के मुख्य सचिव उमाकांत उमराव व मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ मप्र शहरी/ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण बोर्ड के सभी सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम सभी सदस्यों का पौधे प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी सदस्यों को  अपने-अपने घर पर दिए गए पौधे रोपकर एवं इसकी देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करेंगे।  इसे भी पढे -  फेसबुक पर उज्जैन के युवक ने फर्जी आईडी से महिला फोटो अपलोड कर किया अपशब्दों का उपयोग इस अवसर पर मंत्री महोदय ने श्रमिकों के कल्याण के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी  द्वारा दी गई तथा गत दिनों पोर्टल की समस्या के कारण हितग्राहियों के भुगतान में आई देरी के कारण पात्रता की अवधि की सीमा अवधि बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया एवं भविष्य में सभी

फेसबुक पर उज्जैन के युवक ने फर्जी आईडी से महिला फोटो अपलोड कर किया अपशब्दों का उपयोग

Image
- महिला की शिकायत पर बीएनपी थाना पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण भारत सागर न्यूज/देवास । फेसबुक पेज पर उज्जैन के युवक द्वारा देवास के ग्राम सिया में रहने वाली महिला के फोटो अपलोड व अपशब्दों का उपयोग कर चरित्र पर लांछन लगाकर अभद्र व अश्लील पोस्ट किए जाने का मामले सामने आया है। पीडित महिला ने इससे परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एवं स्थानीय बैंक नोट प्रेस थाना में आवेदन देकर की थी।  इसे भी पढे -  ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर की 4 लाख 15 हजार रूपए की धोखाधड़ी                                    शिकायत के बाद पुलिस ने युवक पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। ग्राम सिया निवासी पीडित महिला ने बताया कि उज्जैन निवासी पवन पिता दशरथ कुमावत द्वारा सुमन कुमावत तथा मोना चौहान के नाम से फेसबुक आईडी तैयार कर मुझे व मेरे परिवार के सदस्य पति, पुत्री, सुसर व अन्य के फोटो एडिट कर अभद्र व अश्लील शब्दों का उपयोग करके मेरे चरित्र पर लाँछन लगाया जाकर मुझे बदनाम किया।  इसे भी पढे -  आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शुरू उक्त आरोपी विगत कुछ समय से मेरे विरुद्

टोंकखुर्द विकासखण्‍ड के ग्राम जनोली बुजुर्ग में जांच दल ने विस्फोटक केन्द्रों में सामग्री के क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में संचालित विस्फोटक लाइसेंस धारकों के क्रय, विक्रय एवं भंडारण आदि की जांच के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा जांच दलों का गठन किया गया है। टोंकखुर्द विकासखण्‍ड में जांच दल द्वारा जनोली बुजुर्ग स्थित केन्द्रों में विस्फोटक सामग्री के क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं सुरक्षा बचाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर एवं भण्डारण केंद्र की कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए।  निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के.एल. तिलवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपा मांडवे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की प्रभारी अधिकारी निकिता बर्डे, थाना प्रभारी आलोक सोनी द्वारा किया गया। इसे भी पढे -  ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर की 4 लाख 15 हजार रूपए की धोखाधड़ी

अज्ञात बदमाशों ने घर में घूसकर की मारपीट, नकदी सहित जेवरात लेकर हुए फरार

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  जिला देवास के थाना कांटाफोड अंतर्गत विगत दिनों कुछ अज्ञात बदमाश देर रात एक घर में घूसे और मारपीट कर लाखो की रूपए की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उक्त मामले की शिकायत हमने थाना कांटाफोड में की, लेकिन पुलिस द्वारा हमारी सहायता नही की जा रही है। कांटाफोड थाना अंतर्गत ग्राम गोदना निवासी संतोष राठौड ने बताया कि वो खेती करने के साथ-साथ अनाज खरीदने का काम करता है। 9 अक्टॅूबर को रात करीबन 8.30 बजे खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ घर के बाहर बने बरामदे में सो गया था। पलंग के पास मां कला बाई तखत पर सोई थी। पास की पलंग पर उसकी पत्नी पिंकी अपने 4 वर्ष के बच्चे के साथ सोई हुई थी। रात करीबन 1 से 1.30 बजे के बीच घर के मेन गेट का दरवाजा तोडने की आवाज आई। इसे भी पढे -  ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर की 4 लाख 15 हजार रूपए की धोखाधड़ी                  जैसे ही नींद खुली तो देखा कि 5 बदमाश मेरी पलंग के पास डंडा, पत्थर लेकर खड़े हुये थे। संतोष ने बताय कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका सामने का दांत टूट गया तथा डंडे से कंधे पर, सीने में तथा

अपर कलेक्‍टर फुलपगारे ने कृषि उपज मण्‍डी देवास में खाद वितरण केन्‍द्र का किया निरीक्षण

Image
जिले में उर्वरकों का पर्याप्‍त भण्‍डार, किसान भाई अनावश्‍यक रूप भण्डारण न करें   भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में उर्वरकों का पर्याप्‍त भण्‍डार कर किसानों को खाद विक्रय केन्‍द्रों से लगातार खाद उपलब्‍ध कराया जा रहा है। अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे ने कृषि उपज मण्‍डी देवास में खाद विक्रय केन्‍द्र पर जाकर खाद विक्रय कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री फुलपगारे ने किसानों से चर्चा की उनकी समस्‍याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को खाद वितरण के संबंध में आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।  अपर कलेक्‍टर फुलपगारे ने किसानों से कहा कि जिले में उर्वरकों का पर्याप्‍त भण्‍डार है। किसान अनावश्‍यक रूप से परेशान न हो और यूरिया का अनावश्यक भण्डारण न करें। जिले में लगभग 08 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्‍ध है। राज्‍य शासन स्‍तर से जिले में लगातार यूरिया की रेक की आपूर्ति की जा रही है। जिले में खाद की कोई समस्‍या नहीं है। जिले में सभी सहकारी समितियों में खाद की आपूर्ति की जा रही है, जो किसान समिति के सदस्य हैं वे अपनी-अपनी समितियों से उर्वरक क्रय करें।  अपर कलेक्‍टर फुलपगारे ने संबं

खेत पर जाने का रास्ता खराब, 30 किसानों की खेती हो रही प्रभावित, मार्ग निर्माण को लेकर पहुंचे जनसुनवाई में

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । खेत पर जाने हेतु रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर सोनकच्छ तहसील की ग्राम पंचायत मण्डल के ग्राम सकतली के ग्रामीणजन मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि हमारे गांव सकतली में गांव से लेकर अमृत सरोवर तक का रास्ता कच्चा है। जो कि 100 वर्ष पुराना है। उक्त मार्ग पर करीब 30 किसानों की जमीन आती है। उक्त मार्ग की खस्ता हालत के कारण खेती करने के लिए कोई साधन आ जा नही सकता, जिससे हमारी खेती प्रभारी हो रही है। मार्ग पर वाहन ले जाना तो दूर पैदल चलना मुश्किल है।        पीडित किसानों ने कई बार शिकायत की, लेकिन मार्ग का निर्माण नही हो पाया। किसानों ने बताया कि पूर्व में अमृत सरोवर के लिए पंचायत ने टीएस तैयार भी कर दी थी, लेकिन मप्र शासन द्वारा अनुमति नही मिली। बंद मार्ग के कारण खेत पर जाना मुश्किल है, जिससे हमारी फसल नष्ट हो रही है और समय पर बोअनी भी नही कर पाते। पीडित किसानों ने मांग की है कि खेत पर जाने वाले रास्ते का मुरमीकरण किया जाकर हमारी समस्या का समाधान किया जाए। इस दौरान दुलीचं चौहान, अंतर सिंह, भेरूसिंह, सूरज सिंह, आजाद खान,