Posts

दशहरा पर्व पर पुलिस लाइन सीहोर में हुआ शस्त्र पूजन

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/राय सिंह मालवीय 7828750941। दशहरा पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन सीहोर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक सुदेश राय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा पुलिस लाइन सीहोर में आयोजित शस्त्र पूजा कार्यक्रम में शस्त्र पूजन किया।   इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग,अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह,एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी विजय अंभोरे,सीएसपी सीहोर निरंजन सिंह राजपूत एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेंद्र यादव,, थाना प्रभारी मंडी, कोतवाली सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना मंडी एवं कोतवाली का बल उपस्थित रहा ।

सोयाबीन उपार्जन कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें – कलेक्‍टर गुप्‍ता

Image
कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित एसडीएम रेलवे को कब्‍जा दिलाने की कार्यवाही करें जांच दल विस्फोटक लाइसेंस धारकों के क्रय-विक्रय,भंडारण तथा सुरक्षा मापदंड, शर्तों की जांच दो दिवस में करें सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर विभाग अपनी ग्रेडिंग सुधारें भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। इसे भी पढ़े -  गरबा, डांडिया एवं भजन-कीर्तन कर रामेश्वर महिला मंडल द्वारा मनाया जा रहा नवरात्रि पर्व      बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता

राजस्व मंत्री वर्मा ने किया ग्राम नापलाखेड़ी एवं जताखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन

Image
• राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने नापलाखेड़ी तथा जताखेड़ा में उप स्वास्थ्य केंद्रों की दी सौगात • प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा - राजस्व मंत्री वर्मा • उप स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से क्षेत्र के आमजन को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं - राजस्व मंत्री वर्मा                  भारत सागर न्यूज/सीहोर । राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने जिले के ग्राम नापलाखेड़ी में 72 लाख एवं जताखेड़ा में 65 लाख रूपये लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नापलाखेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री वर्मा ने शासकीय स्कूल की 27 बालिकाओं को साइकिले वितरित कीं।       कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि हम सभी को मिलकर राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए, ताकि हम एक विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए

सीहोर एवं इछावर में निर्मित नवीन अस्पताल भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम

Image
केंद्रीय कृषि मंत्री, उप मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधि होंगे कार्यक्रम में शामिल                    भारत सागर न्यूज/सीहोर। इछावर में 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आज दोपहर 3 बजे आयोजित है। इछावर में 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमति कृष्णा गौर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रचना सुरेंद्रसिंह मेवाड़ा, इछावर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा जगदीश पटेल, इछावर नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नगरिक शामिल होंगे।       जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तरीय नवीन भवन एवं 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर युनिट का लोकार्पण कार्यक्रम आज दोपहर 4 बजे आयोजित है। लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, राजस्व मंत्री श्री करण सिहं वर्मा, पिछड़ा वर्ग एवं

जिले में संचालित विस्फोटक लाइसेंस धारकों के क्रय, विक्रय एवं भंडारण की जांच के लिए दल गठित

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने देवास जिले में संचालित विस्फोटक लाइसेंस धारकों के क्रय, विक्रय एवं भंडारण आदि की जांच के लिए दल का गठन किया है। जारी आदेशानुसार संपूर्ण देवास अनुभाग के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी बिहारी सिंह, संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय अधिकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं संबंधित थाना प्रभारी को दल में शामिल किया गया है। संपूर्ण अनुभाग सोनकच्छ के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी श्रीमती प्रियंका मिमरोट, संबंधित तहसीलदार/नायब तहसीलदार क्षेत्रीय अधिकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा संबंधित थाना प्रभारी को दल में शामिल किया गया है। संपूर्ण टोंकखुर्द अनुभाग के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी कन्हैयालाल तिलवारी, संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय अधिकारी मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं संबंधित थाना प्रभारी को दल में शामिल किया गया है। इसे भी पढ़े -  गरबा, डांडिया एवं भजन-कीर्तन कर रामेश्वर महिला मंडल द्वारा मनाया जा रहा नवरात्रि पर्व                                संपूर्ण बागली अनुभाग के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी आनंद मालवीय, संबंधित तहसी

मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना से श्रीमती परमिला को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

Image
   भारत सागर न्यूज/देवास । मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजना से किसानों के परिवारों को संबल प्रदान किया जा रहा है। इसी के तहत खातेगांव तहसील के ग्राम पटारानी में खेत में कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट लगने से अकाराम पिता मदन की मृत्‍यु होने से उनकी पत्‍नी श्रीमती परमिला को 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसे भी पढ़े -  गरबा, डांडिया एवं भजन-कीर्तन कर रामेश्वर महिला मंडल द्वारा मनाया जा रहा नवरात्रि पर्व राज्य शासन की योजनाएं पीड़ित परिवारों के लिए संकट की घड़ी में मददगार बन रही है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आमजन की पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए कई जनहितैषी योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं के लाभ से पीड़ितों को संकट की घड़ी में संबल मिल रहा है। इसे भी पढ़े -  वीरांगना महारानी दुर्गावती की 500वीं जयंती धूमधाम मनाई, नवरात्रि पर्व के चलते 10 हजार लड्डूओं का किया वितरण

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का विस्तार किया जाए - धनवाल

Image
    भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय  7828750941।  मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना , उन विद्यार्थियों के लिए एक वरदान साबित हुई है , जो प्रतिभावान होने के बावजूद भी , आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण , अच्छे नामी उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं ले पाते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत प्रदेश के नामी बड़े -बडे़ मेडिकल कॉलेजों , डेंटल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों आदि में , इस योजना अंतर्गत, अब मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी होने लगी हैं। क्योंकि ऐसे उन सभी मेधावी विद्यार्थियों की फीस राज्य सरकार वहन करती है, जिस पर भारी भरकम राशि सरकारी खजाने से खर्च की जाती है।         लेकिन देखने में यह आया कि मेधावी विद्यार्थी की कुल फीस बजट का 65 से 70 % हिस्सा , केवल 7- 8 प्रायवेट मेडिकल कॉलेजों को चला जाता है, शेष बचा- कुचा 30 -35 % बजट राज्य के अन्य कॉलेजों के हिस्से आता है, जो की एक निष्पक्ष जांच का विषय है।           मध्यप्रदेश अजाक्स भोपाल संभाग के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल ने बताया कि ऐसे कुल बजट का 65 -70 % हिस्सा राज्य के सात- आठ प्रा