Posts

झुग्गी बस्ती की कन्याओं का पूजन कर कराया भोजन, शिक्षण सामग्री की भेंट Slum girls were worshiped and provided food and teaching materials.

Image
देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महापर्व के नवमी के दिन माँ नर्मदा पूजन, कन्या पूजन एवं कन्या भोजन का आयोजन टीम नर्मदा परिवार द्वारा किया गया। टीम के प्रिंस दिनेश कटेसरिया ने बताया कि मीठा तालाब के समीप स्थित झुग्गी बस्ती में हुए आयोजन का शुभारंभ माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर किया।  इसे भी पढे -  शासकीय उचित मूल्य दुकान देवली के विक्रेता मदन सोनी एवं प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा के विरूद्ध थाना टोंकखुर्द में FIR दर्ज तत्पश्चात बस्ती की नन्ही कन्याओं का के पैर धुलाकर चुनरी ओढाई एवं पूजन-अर्चन कर उन्हें भोजन कराया। साथ ही संस्था के सदस्यों ने कन्याओं के पैर छुकर आशीर्वाद लिया एवं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उपहार स्वरूप शिक्षण सामग्री भेंट की एवं मिठाई खिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से आयुष प्रदीप चौधरी, आत्माराम परिहार, मोहित वर्मा, राजेश गोंदिया, समाजसेवी जयप्रकाश मालवीय, जय जोशी, हिमांशु पटेल, शनि शर्मा, प्रितम पटेल आदि उपस्थित थे। इसे खबर को भी पढे -  आबकारी विभाग ने देवास में दो मकानों से अवैध मदिरा जप्त कर दो व्‍यक्तियों का किया गिरफ्तार

अमृत संचय अभियान के तहत बारिश के पानी को सहेजने के लिए सभी मिलकर कर रहे हैं कार्य

Image
देवास जिले की जनपद पंचायतों में जन सहयोग से किया जा रहा है बोरीबंधान का निर्माण अभियान के तहत जिले में करोड़ों लीटर वर्षा जल सहेजा       भारत सागर न्यूज/देवास। वर्षा जल के संचय के लिए जिले में अमृत संचय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा जिले के सभी विकासखंडों में विभिन्न जल स्रोतों पर जन सहयोग से बोरी बंधान का निर्माण किया जा रहा है। अभियान में सभी की सहभागिता से करोड़ों लीटर बारिश का जल सहेजा गया। जिले के नागरिकगण भी पानी को सहेजने के लिए इस महत्ती अभियान से जुड़ रहे हैं तथा अपनी स्वेच्छा से अपनी घरों की छत पर रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम को लगा रहे हैं।  अभियान के तहत जिले की जनपद पंचायत देवास की ग्राम पंचायत कवड़ी, बागली की ग्राम पंचायत सीतापुर, कन्नौद के ग्राम पंचायत पीपलकोटा, टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत बुदासा, सोनकच्छ विकासखंड की ग्राम पंचायत मनासा, खातेगांव विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहते नाले पर जन सहयोग से बोरीबंधान का कार्य किया गया। जिले के सभी नागरिक बोरी बंधान अभियान से जुड़कर पानी का संचय करने में सहभागिता करें।

टारगेट पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता अब खेतों मे जाकर सदस्य बना रहे

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/राय सिंह मालवीय 7828750941 । भाजपा का सदस्यता अभियान अब गांव शहरो से दुर खेतो मे जा पहुंचा है। एक फोटो सोशल मीडिया पर वाईरल हो रही है और एक वीडियो भी जहाँ वीडियो मे दिख रहा है कि कार्यकर्ता तार फेसिंग मे से जैसे तैसे निकलकर खेत मे किसानो के बीच पहुंचते हैं। दो कार्यकर्ता सोयाबीन काट रहे किसान को सदस्य बनाने मे लगे जब तक तीसरा कार्यकर्ता किसान के बदले का सोयाबीन काटने लग जाता हैं। यह वीडियो सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा का है जिसमें दिनेश कुमार पवार,जितेंद्र सोलंकी डाबरी,और यशवंत कलमोदीया नजर आ रहे है।

शासकीय उचित मूल्य दुकान देवली के विक्रेता मदन सोनी एवं प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा के विरूद्ध थाना टोंकखुर्द में FIR दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत वितरित किये जा रहे खाद्यान्न के वितरण की मॉनिटरिंग के लिए अनुभाग टोंकखुर्द अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान देवली की जांच की गई।  जाँच के दौरान भौतिक सत्यापन में 103.67 क्विंटल गेहूं , 111.86 क्विंटल फोर्टिफाईड चावल कम पाया गया एवं 4.94 क्विंटल नमक अधिक पाये जाने एवं पात्र उपभोक्ताओं को पात्रता अनुसार राशन वितरण न करने पर विक्रेता मदन सोनी पिता देवीलाल सोनी निवासी देवली एवं प्रबंधक राजेन्द्र शर्मा पिता बाबुलाल शर्मा निवासी टोंकखुर्द के विरूद्ध थाना टोंकखुर्द में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

देवी शक्ति स्वरूपा कन्याओं का सतपुड़ा एकेडमी में हुआ भव्य कन्या पूजन

Image
महाआरती कर गरबों की दी प्रस्तुतियां, देवी के रूप में सजधजकर पहुंची कन्याएं भारत सागर न्यूज/देवास । मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर कन्या पूजन एवं भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक साज-सज्जा की गई एवं तोरण द्वार से सजाया गया।         सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग संघचालक अजय गुप्ता, मध्यभारत प्रांत पर्यावरण प्रमुख कैलाश चंद्रावत, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव,, देवास विकास प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, शासकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती कामाक्षी दुबे, डीईआईसी मैनेजर श्रीमती ज्योति अहीरे ने मातारानी के चित्र एवं अखंड ज्योत का विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन किया।  पं. मयंक द्विवेदी के आचार्यत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवास - शाजापुर विभाग संघ चालक अजय गुप्ता, मध्यभारत प्रांत पर्यावरण प्रमुख कै

अमृत संचय अभियान के तहत बारिश के पानी को सहेजने के लिए सभी मिलकर कर रहे हैं कार्य

Image
देवास जिले की जनपद पंचायतों में जन सहयोग से किया जा रहा है बोरीबंधान का निर्माण अभियान के तहत जिले में करोड़ों लीटर वर्षा जल सहेजा    भारत सागर न्यूज/देवास। वर्षा जल के संचय के लिए जिले में अमृत संचय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा देवास जिले के सभी विकासखंडों में विभिन्न जल स्रोतों पर जन सहयोग से बोरी बंधान का निर्माण किया जा रहा है। अभियान में सभी की सहभागिता से करोड़ों लीटर बारिश का जल सहेजा गया।  जिले के नागरिकगण भी पानी को सहेजने के लिए इस महत्ती अभियान से जुड़ रहे हैं तथा अपनी स्वेच्छा से अपनी घरों की छत पर रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम को लगा रहे हैं।  अभियान के तहत जिले की जनपद पंचायत देवास की ग्राम पंचायत सुनवानी महाकाल, बागली की ग्राम पंचायत हीरापुर, कन्नौद के ग्राम बाईजगवाड़ा, खातेगांव की ग्राम पंचायत सुकरदी, टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत नागपचलाना, सोनकच्छ विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बहते नाले पर जन सहयोग से बोरीबंधान का कार्य किया गया। जिले के सभी नागरिक बोरी बंधान अभियान से जुड़कर पानी का संचय करने में सहभागिता करें।

विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल ने मां के विभिन्न पंडालों में किया शस्त्र पूजन

Image
- शस्त्र पूजन कर धर्म संस्कृति की रक्षा का लिया संकल भारत सागर न्यूज/देवास । विश्व हिंदू परिषद ,दुर्गा वाहिनी मात्र शक्तियों ,बजरंग दल के तत्वाधान में शारदीय नवरात्रि महापर्व में शहर भर में विराजित मां के विभिन्न पंडालों में जाकर शस्त्र पूजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद दुर्गा मातृशक्तियों, बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा समरसता के भाव को लेकर सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रति सनातनियों को और अधिक जागृत करने के उद्देश्य से शांतिपूर्ण ढंग से शस्त्र पूजन कर शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया। उपस्थित सभी सनातनियों ने जय जय श्री राम का उद्घोष करते हुए धर्म व संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। प्रदर्शन के माध्यम से समाज में बेटियों को संदेश दिया कि स्वयं की रक्षा स्वयं ही करें व आत्मनिर्भर बने।  इसे खबर को भी पढे -  आबकारी विभाग ने देवास में दो मकानों से अवैध मदिरा जप्त कर दो व्‍यक्तियों का किया गिरफ्तार      कार्यक्रम में उपस्थित देवास जिले के विहिप जिला मंत्री संदीप चौबे, बजरंगदल जिला संयोजक नारायण शर्मा, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका बबीता कौशल ,मातृ शक्ति सयोजिका प्रेमलता दीदी, विजय पांचाल, अ