सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर उदय नगर तहसीलदार गौरव निरन्कारी को एक माह का वेतन रोकने का नोटिस
कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित नेमावर पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करें – कलेक्टर गुप्ता सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण कर विभाग अपनी ग्रेडिंग सुधारें एसडीएम रेलवे को कब्जा दिलाने की कार्यवाही करें भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि नेमावर में पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर भारी वाहनों का रूट डावयर्ट करें। जिले के निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षको...