Posts

सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर उदय नगर तहसीलदार गौरव निरन्‍कारी को एक माह का वेतन रोकने का नोटिस

Image
कलेक्टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित नेमावर पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करें – कलेक्‍टर गुप्‍ता सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण कर विभाग अपनी ग्रेडिंग सुधारें एसडीएम रेलवे को कब्‍जा दिलाने की कार्यवाही करें   भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव सक्‍सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।      बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि नेमावर में पुल पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर भारी वाहनों का रूट डावयर्ट करें। जिले के निजी स्‍कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षको...

स्वच्छता सर्वेक्षण को लकर आयुक्त ने ली बैठक, सर्वेक्षण के लिए दिये दिशा निर्देश

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा ने 8 अक्टुबर मंगलवार को निगम के संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक ली गई। स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत किये जाने वाले सर्वेक्षण की गाईड लाईन अनुसार कार्य कराने के लिए दिशा निर्देश दिये।     जिसमे वार्डो मे प्रतिदिन की जा रही सफाई कार्यो एवं प्रतिदिन घर घर कचरा संग्रहण वाहन आने एवं उसमे गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग नागरिको के द्वारा डाले जाने पर विशेष फोकस दिये जाने हेतु स्वच्छता निरीक्षकों को कहा साथ ही वार्डो मे व्यवसाईक क्षेत्रो मे की जा रही सफाई की पूरी मानिटरिंग के साथ पब्लिक फीड बैक लेने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निर्देश दिये साथ ही वार्डो मे कहीं भी कचरा नही जलाया जाने के निर्देश देते हुए कचरा इधर उधर डालने एवं जलाने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षको को दिये। आयुक्त ने ब्लेक स्पॉट एवं रेड स्पॉट रेसिडेंसी एवं व्यवसाईक क्षेत्रो को चिन्हीत करने के साथ ही उन स्थानों पर किसी प्रकार की कोई गंदगी ना हो तथा गंदगी करने पर व्यवसा...

माता टेकरी पर सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्थाओं का अग्रवाल ने किया निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । नवरात्री के महापर्व पर मॉ तुलजा भवानी व मॉ चामुण्डा के दर्शन करने बाहर शहर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को शुद्ध पीने के पानी तथा स्वच्छ वातावरण हेतु सफाई का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है। शुद्ध पीने के पानी तथा साफ सफाई व्यवस्थाओं का विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सोमवार 7 अक्टुबर को सांय 7 बजे निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित, राज वर्मा के साथ पैदल भ्रमाण किया गया।  अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण के दौरान शंख द्वार रपट मार्ग पर साफ सफाई के दौरान अनुयोगी सामग्री तत्काल हटवाई जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात टेकरी पर मॉ चामुण्डा माता परिसर मे निरंतर सफाई नही होने पर संबंधित स्वच्छता निरीक्षक व दरोगा को शोकाज नोटिस दिये जाने के भी निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिये। इसके पश्चात निगम द्वारा सम्पूर्ण टेकरी मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह शुद्ध पीने के पानी की प्याउ लगाई गई है। अग्रवाल के द्वारा पानी की प्याउ पर निरंतर शुद्ध पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध...

धोखाधडी कर षड्यंत्र पूर्वक मकान हडपने की कोशिश, एसपी व कलेक्टर से की शिकायत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । धोखाधडी कर षड्यंत्र पूर्वक मकान हडपने को लेकर सतवास तहसील के ग्राम लोहारदा निवासी अब्दुल सलाम ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी के नाम आवेदन सौंपा। आवेदक अब्दुल ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरी पत्नी के नाम से तहसील सतवास के ग्राम लोहारदा में सर्वे नंबर 5 रकबा 1.8400 हैक्टेयर भूमी राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उक्त भूमि को ग्राम लोहारदा निवासी आमिन खां पिता ईमरत खां जाति मेवाती एवं उसके अन्य परिजन हडपना चाहते है। साथ ही हमें खेती करने को रोका जा रहा है। आए दिन आमिन खां के बेटे विवाद करते है एवं जान से मारने की धमकी देते है।  कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है। पीडित ने बताया कि आमिन खां के कहने पर दिनांक 22/06/2023 को उक्त संपूर्ण भूमि को विक्रय करने का अनुबंध रूपए 36 लाख रुपए में करके 20 लाख रुपए मुझे नगद दिये शेष 16 लाख रुपए दिनांक 22/05/2024 तक मुझ पार्थी को देकर रजिस्ट्री करवाने को कहा था। आमिन के पास शेष 16 लाख रूपए की व्यवस्था नही होने के कारण आमिन उक्त करार को भंग करने का प्रस्ताव रखा है। जिसे स्वीकार कर...

हरियाणा की जनता ने विकसित भारत के संकल्प के लिए वोट दिया-सांसद सोलंकी

Image
सांसद कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए मनाया जश्न   भारत सागर न्यूज/देवास । हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार की यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यह केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों की जीत है। हरियाणा की जनता ने अपने वोट की ताकत से स्पष्ट शब्दों ने बता दिया है कि जलेबी की कोई फेक्ट्री नहीं होती है।  यह बात हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। श्री सोलंकी ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में अभी तक किसी भी दल को राज्य की सत्ता नहीं सोंपी है, इस मायने में भी यह जीत ऐतिहासिक है। जनता ने कांग्रेस के भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध दुष्प्रचार को नकारते हुए केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन को प्राथमिकता देते हुए जनादेश दिया है। इस अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव भाजपा नेता महेश चौहान पार्षद अजय तो...

भोपाल पहुंचकर रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी समाज आष्टा ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 782875094 1। आष्टा के इंदौर भोपाल रोड पर रविदास सामुदायिक मंगल भवन निर्माण के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 एकड़ जमीन आवंटित करने पर जांगड़ा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल पहुच कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी समाज द्वारा स्वागत सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया।          जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज आष्टा से भोपाल पहुचे प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार जी का रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी समाज द्वारा स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना, गुरु रविदास जांगड़ा सूर्यवंशी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, जितेंद्र खैलवाल, मेहरबान सिंह रैकवाल, घनश्याम बामनिया आदि उपस्थित थे।

भैरूंदा में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री का नगरवासियों ने किया अभिनंदन

Image
जगह-जगह बनाए गए कई मंचों से पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत रोड शो के दौरान कई स्मृति चिन्ह नागरिकों ने अतिथियों को किए भेंट   भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के आज भैरूंदा पहुंचने पर रोड शो के दौरान नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर तथा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिहं चौहान रोड शो के दौरान मुख्य मार्ग, भैरूंदा बाजार के अंदर से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।          रोड़ शो के दौरान अतिथियों के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच बनाए गए। रोड शो के दौरान घरों की बालकनियों से बच्चों, महिलाओं तथा बुजुर्गों द्वारा मुख्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जगह-जगह नागरिकों द्वारा अतिथियों को हल, साफा, मूर्ति सहित अनेक वस्तुएं स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट की गईं।         नगरवासियों एवं हितग्राहियों ने रोड शो में हाथों में प्ले कार्ड लेकर मुख्यमंत्र...