माता टेकरी पर अवैध रूप से चल रही दुकानों को करवाया बंद
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास की माता टेकरी पर आज सोमवार रात को अवैध रूप से संचालित हो रही गरीब 10 दुकानों को बंद कराया गया है। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में नगर निगम की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। यह दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही थी और श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानियां पैदा कर रही थी। इसके चलते जिला प्रशासन की टीम ने यहां पर जाकर कार्रवाई की। नवरात्रि के पहले ही माता टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगमता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने हमें रूप से संचालित दुकान हटाने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद भी यह दुकान संचालित हो रही थी, इनको बंद कराया गया है।