Posts

माता टेकरी पर अवैध रूप से चल रही दुकानों को करवाया बंद

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास की माता टेकरी पर आज सोमवार रात को अवैध रूप से संचालित हो रही गरीब 10 दुकानों को बंद कराया गया है। नायब तहसीलदार की उपस्थिति में नगर निगम की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। यह दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही थी और श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानियां पैदा कर रही थी।  इसके चलते जिला प्रशासन की टीम ने यहां पर जाकर कार्रवाई की। नवरात्रि के पहले ही माता टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगमता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने हमें रूप से संचालित दुकान हटाने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद भी यह दुकान संचालित हो रही थी, इनको बंद कराया गया है।

विधायक डॉ राजेश सोनकर सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने की मां शक्ति की आरती

Image
आरती के पश्चात् विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया  जेएमडी ग्रुप के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियो का भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया  भारत सागर न्यूज/देवास/भौरासा/चेतन यादव । नवरात्रि के चोथे दिवस पर सोनकच्छ क्षेत्र के विधायक डॉ राजेश सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष ठा. राजेंद्र सिंह राजपूत मोडरिया व कवि सम्मेलन के आयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा सहित भाजपा कार्यकर्ताओ ने जगत जननी मां शक्ति की आरती की! जेएमडी ग्रुप के सदस्यो द्वारा विधायक डॉ राजेश सोनकर व अन्य अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया! आरती के पश्चात् कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ! कवि सम्मेलन में पं. महेंद्र मधुर (गीतकार आष्टा), साबिया असर (श्रृंगार) भोपाल, दिनेश दिग्गज (हास्य व्यंग्य) उज्जैन, मुकेश मासूम (हास्य पैरोडी) मुंबई, हिमांशु हिंद (वीर रस) झाबुआ, प्रीति पांडे (श्रृंगार) प्रयागराज उ. प्र.,फैजान हिंदुस्तानी (वीर रस) राजगढ़, दीपक सरस (हास्य रस्य) मुलताई ने अपनी कविताओं से श्रोताओं मन मोह लिया! विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने सर्व प्रथम नगरवासियों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दीं! व...

गौशाला के सफल संचालन पर बसंत वर्मा हुए सम्मानित

Image
  भारत सागर न्यूज/ देवास ।   स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर नगर निगम द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर में स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में शंकरगढ पहाडी पर गौशाला का सफलतम रूप से संचालन करने एवं स्वच्छता के प्रति जन-जन को जागरूक करने वाले बसंत वर्मा का सम्मान महापौर गीता अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, एमआईसी मेंबर संजय  दायमा आदि ने प्रतिक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र भेंट कर किया। संचालक बसंत वर्मा विगत 3 वर्ष से सुचारू रूप से गौशाला का संचालन तो कर ही रहे है। वरन आमजनों को गौमाता की रक्षा हेतु प्लास्टिक का उपयोग न करने और पन्नी व प्लास्टिक सडको पर न फेंकने हेतु शहरवासियों को जागरूक भी कर रहे है। साथी शहरवासियों से जन्मदिन, सालगिरह, वर्षगांठ सहित अन्य आयोजन में फिजुल खर्ची न करते हुए गौशाला सादगी रूप से आयोजन करने की अपील कर रहे है। वर्मा के सम्मानित होने पर स्नेहियों एवं परिवारजनों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है ।

भगवान शिव के हस्त कमल पर विराजित माता की प्रतिमा बनी आकर्षण का केन्द्र

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । संस्था माँ जगतजननी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माँ शारदीय नवरात्रि पर्व पारम्परिक रूप से उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। संस्था सदस्य ने बताया कि भोपाल बायपास रेती मण्डी के पास स्थित वृंदावन धाम कालोनी में आकर्षक गुफा तैयार कर मातारानी की स्थापना की गई है जो कि आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां पर माता की मनमोहक प्रतिमा भगवान शिव के हस्त कमल पर विराजमान है। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे संगीतमय महाआरती हो रही है।  संस्था का यह तीसरा वर्ष है। आरती पश्चात नगर की बालिकाओं व मातृ शक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से आकर्षक गरबे की प्रस्तुतिया दी जा रही है। संस्था सदस्यों ने नगर की समस्त धर्मप्रेमी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मातारानी की आकर्षक प्रतिमा के दर्शन लाभ लेने की अपील की है।

संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दो छात्र एवं एक छात्रा का हुआ चयन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । संभागीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में माधव विघा मन्दिर स्कूल के दो छात्र एवं एक छात्रा का चयन हुआ है। एथलेटिक्स एनआईएस कोच सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि माधव विघा मन्दिर स्कूल के कुलदीप ने हाई जम्प एवं आयुषी ने 3000 मी रेस वाक में गोल्ड मेडल एवं विनय ने सिल्वर मेडल जीत कर उज्जैन में होने वाली संभागीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिये चयनित होकर अपने स्कूल, कोच, नगर और माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया।        इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या सपना शर्मा ने विनय, कुलदीप, आयुषी और उनके माता पिता का सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स उपस्थित थे। आभार हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने माना। संचालन माधव विघा मन्दिर स्कूल के प्रबंधक मंगेश शर्मा ने माना।

विद्या भारती द्वारा मालवा प्रांतीय गणित विज्ञान मेला का हुआ उद्घाटन

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । विद्या भारती मालवा की योजनानुसार प्रांतीय वैदिक गणित एवं विज्ञान मेला का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर देवास में होने जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रकाशचंद्र धनगर (सचिव विद्या भारती मालवा प्रांत एवं सह मन्त्री,मध्य क्षेत्र), गुरुचरण वर्मा कोषाध्यक्ष ग्राम भारती मालवा प्रांत, महेंद्र भगत (प्रतियोगिता संयोजक एवं विभाग समन्वयक उज्जैन), राघवेंद्र देराश्री (विभाग समन्वयक मंदसौर एवं प्रांत संयोजक विज्ञान), मिलिंद बाउस्कर (प्रांत संयोजक वैदिक गणित), डॉक्टर सुरेश ठाकुर समिति अध्यक्ष देवास उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में अंतरित की पीएम किसान सम्मान निधि की 18वी किस्त        प्रकाशचंद्र धनगर ने सभी भैया-बहनों को प्रतियोगिता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वैदिक गणित सह प्रान्त संयोजक प्रदीप जैन मुखर्जी नगर प्राचार्य, प्रतियोगिता प्रबंधक राजेश त्रिवेदी सहित अन्य प्रधानाचार्य, प्रतियोगिता संचालन टोली एवं आचार्य दीदी उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  गरबा, डांडिया एवं भजन-कीर्...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में अंतरित की पीएम किसान सम्मान निधि की 18वी किस्त

Image
जिले के एक लाख 63 हजार किसानों के खाते में अंतरित की गई 32 करोड़ 60 लाख रूपये राशि                       भारत सागर न्यूज/सीहोर। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वी किस्त अंतरित की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में किसानों को 6000 रूपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।इस अवसर पर पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया एवं जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम को जिले के बड़ी संख्या में किसानों एवं नागरिकों ने देखा। इसे भी पढ़े -  गरबा, डांडिया एवं भजन-कीर्तन कर रामेश्वर महिला मंडल द्वारा मनाया जा रहा नवरात्रि पर्व       प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में सीहोर जिले के एक लाख 63 हजार किसानों खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के 32 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि अंत...