Posts

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ Inauguration of Shri Agrasen Jayanti Mahotsav

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पुष्पा बिंदल, श्रीमती मधु बंसल, श्रीमती गरिमा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इस चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया है।  प्रथम दिवस अग्रवाल महिला प्रगति क्लब द्वारा नींबू रेस, मिट्टी के गणेशजी बनाना, प्राकृतिक फल एवं सब्जियों से गुलदस्ता बनाना, फैंसी ड्रेस, चेयर रेस, कपल गेम प्रतियोगिता एवं फ्री तंबोला का आयोजन रखा गया, जिसमें सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज अध्यक्ष सोहन अग्रवाल, विजय गोयल, भगवान गोयल, शरद अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, प्रहलादजी अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल हरदा वाले, ताराचंद सिंघल गुरु, हुकुम अग्रवाल, ओम बंसल, नरेंद्र अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, दिनेश मोदी, पवन गोयल, महिला मंडल की सदस्याओं सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इसे भी पढ़ें -  60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार, एक फरार

60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार, एक फरार

Image
पीछा करने पर पत्थर से किया हमला, आरक्षक अर्पित जायसवाल हुआ घायल हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। बीती रात मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची शराब का परिवहन कर रहे एक युवक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लाल पट्टे वाली पल्सर मोटर सायकल से कच्ची शराब लेकर भील आमला से हाटपीपल्या की तरफ आ रहे थे । पुलिस छुप कर गुरिया रोड पर इंतजार कर रही थी कि गुरिया तरफ से एक मोटर सायकल आते हुए दिखी, जिसे फोर्स ने रोका तो मोटर सायकल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर कर भाग गया, जिसका पीछा करने पर उसने पत्थर फेंके, जिससे आरक्षक अर्पित जायसवाल के दाहिने पैर में चोट भी लगी। इसे भी पढ़ें -  स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष बैस ने की शहर की सफाई कार्यो की समीक्षा             मोटर सायकल चालक के पीछे रखे काले बैग में प्लास्टिक की 6 पोटली तथा एक प्लास्टिक के कट्टे में 9 पोटली मिली । जिसे चेक करने पर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ की शराब होना पाया गया। मोटर सायकल क्रमांक एमपी 10 जेडई 1491 के चालक डूंगरसिह पिता भीलूजी भीलाला...

स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष बैस ने की शहर की सफाई कार्यो की समीक्षा Health Committee Chairman Bais reviewed the cleanliness works of the city.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस ने वार्डो की साफ सफाई को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैस ने बताया की जिन वार्डो मे सफाई मित्रो की कमी है। हम सभी पार्षदो के साथ बैठकर उन वार्डो मे आउट सोर्स से सफाई कर्मचारी उपलब्ध करायेगें।  इसे भी पढ़ें -  2 अक्टुबर गांधी जयंती पर चिकन मटन, मछली की दुकानें पूर्णतः बंद  जिससे सफाई व्यवस्था मे आ रही समस्या दूर होगी ओर शहर मे आगामी त्यौहारों को देखते हुए स्वच्छता बनाये रखने के लिए हम सभी सुचारू व्यवस्था करने का पूरा प्रयास कर रहे है। बैस ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की शहर मे सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें। इसे भी पढ़ें -  🎥 VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज !

2 अक्टुबर गांधी जयंती पर चिकन मटन, मछली की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंग

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । शासन निर्देशानुसार 2 अक्टुबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशुवध गृह एवं चिकन, मास, मटन एवं मछली विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी।  इसे भी पढ़ें -  VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज ! निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि शासन निर्देशानुसार बुधवार 2 अक्टुबर 2024 गांधी जयंती के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशुवध गृह ए ओर बी एवं चिकन, मास, मटन एवं मछली विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी। निर्देशों का पालन नही करने पर म.प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी। इस खबर को पढ़े -   देवास में एक कंपनी में काम करते हुए झुलसा मजदूर, मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा

जिला कांग्रेस ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती District Congress celebrated the birth anniversary by garlanding the statue of Shaheed Bhagat Singh.

Image
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया। नगर हाटपिपल्या में ग्रामीण कांग्रेस(congress) जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शहीद भगतसिंह की जयंती मनाई गई। शहीद भगत सिंह चौराहे पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया।  इसे भी पढ़ें -  VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज ! इस अवसर पर जिला (District) कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, मनोहर भाटिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपेंद्र पटेल, सूरजसिंह सेमली, तेजसिंह समसाबाद, गब्बर सेमली, भाराछासं अध्यक्ष अरुण बराया माली, अजय चौहान, श्रवण जमोदिया, सतीश बगानिया, किशोर चौहान, रतनलाल वर्मा आदि आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें -  देवास में एक कंपनी में काम करते हुए झुलसा मजदूर, मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा

देवास में पोस्टर वार ! शहर में अवैध होर्डिंगों से राजनैतिक मार्केटिंग ?

Bharat Sagar News, देवास। माँ शारदीय नवरात्रि पर्व के साथ त्यौहार शुरू होने वाला है। नवरात्रि में आसपास के क्षेत्र सहित देशभर से श्रध्दालु मां के दर्शन करने देवास पंहुचते हैं जिनके स्वागत और अपनी राजनीति की मार्केटिंग करने के लिये देवास के नेतागण पसस्पर पोस्टर वार के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करते हैं। देवास के मुख्य मार्गों से लेकर गली और कोनों कोनों में अवैध पोस्टर की बाढ़ सी आ गई है। रविवार को भी एक पोस्टर वार देवास में देखने को मिला जहां वैध पोस्टर लगाने वाली संस्था के सदस्य अवैध पोस्टर को निकालने पहुंचे, उसी दौरान पोस्टर लगाने वाले नेतागण भी वहीं पहुंच गये और राजनीतिक हुज्जत करने लगे। इन अवैध पोस्टरों में दोनों पार्टियों के नेतागण शामिल हैं और इस बार दोनों दलों के नेताजी एक होकर पोस्टर न हटाने को लेकर विवाद करते रहे।  जानकारी अनुसार देवास होर्डिंग एसोसिएशन का कहना है कि हमने निगम में 10 वर्ष का अनुबंध कर रखा है। जिसके अंतर्गत देवास नगर निगम से अनुबंधित 50 होर्डिंग नगर निगम सीमा में लगे हैं। 50 लाख रूपए प्रतिवर्ष निगम को टैक्स के रूप में देते है। उसके बावजूद नगर निगम प्रशासन...

🎥 VIDEO- 1000 रुपये के लेनदेन में मोटर सुधारने वाले को मारी गोली, गंभीर घायल को इन्दौर किया रैफर, मामला दर्ज !

Image
देखें वीडियो 🎥-   भारत सागर न्यूज । देवास में पैसों की लेनदेन में गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार सिविल लाईन्स थाना अंतर्गत कर्मदीप स्कूल के पास किसी हॉस्पिटल के पास की यह घटना बताई जा रही है। गोली लगने के बाद सोहन नामक युवक गंभीर घायल हो गया जिसके बाद उसे देवास के जिला अस्पताल ले जाया गया। सोहन पटेल को हाथ में गोली लगने से गंभीर घायल होने के चलते इन्दौर रैफर कर दिया गया है।  इसे भी पढे़ं👉 -   देवास में एक कंपनी में काम करते हुए झुलसा मजदूर, मौत के बाद परिजनो ने किया हंगामा घायल सोहन के भाई के अनुसार वो मोटर सुधारने का काम करते हैं जिसके 1000 रुपये उन्होंने आरोपियों से मांगे थे जिस पर आरोपियों ने शाम को पैसे देने की बात की थी। जिसके बाद शाम को पेसे देने के बहाने आकर उनके छोटे भाई सोहन पर गोली चला दी जिससे सोहन गंभीर घायल हो गया। उन्होने गोली चलाने वाले आरोपियों के नाम रितेश, प्रशांत, लक्की  और राहुल नामक लोगों के नाम भी बतायें । इधर सूचना मिलने के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर पंहुचा और मामले की जांच शुरु की। फिलहाल मामले में पुलिस जांच...