Posts

रावतपुर सरकार के आगमन से धन्य हुआ अमलतास विश्वविद्यालय परिवार

Image
आज का दिन अमलतास अस्पताल के लिए विशेष और पावन बन गया, जब पूज्य गुरुवर रावतपुर सरकार का शुभागमन हुआ। इस अवसर पर पूरे अस्पताल परिसर में धार्मिकता और आस्था का माहौल छाया हुआ था। गुरूजी के स्वागत के लिए फूलों और रंगोलियों से सजी भव्य सजावट ने वातावरण में सकारात्मकता भर दी। अमलतास अस्पताल के मयंक हॉल में आज का दिन श्रद्धा, आस्था, और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा, जब अनंत विभूषित संत शिरोमणि श्री रवि शंकर जी (रावतपुरा सरकार) ने अपने आशीर्वचनों से सभी को प्रेरित किया। उन्होंने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए श्रद्धा, विश्वास, और परिश्रम के साथ सरल स्वभाव को अपनाने के सूत्र दिए। उनके आशीर्वचनों ने उपस्थित लोगों के मन में नई ऊर्जा का संचार किया।   चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया ने कहा कि गुरुवर का आशीर्वाद अमलतास परिवार के लिए एक अद्वितीय वरदान है, जिससे सभी को नई प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी। गुरुवर रावतपुर सरकार ने अपने आशीर्वचनों में भदौरिया जी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में जो अनूठा योगदान उन्होंने दिया है, वह अपने आप में प्रेरणादायक है। आज, अमलतास विश्...

देवास के 10 युवाओं ने खाना खिलाकर बना दिया रिकॉर्ड

Image
13 दिनों में 8021 भूखे लोगों तक पहुंचाया खाना, मेहनत की कमाई से किया कमाल इंटरनेशनल बुक अॉफ रिकॉर्ड ने जारी किया सर्टिफिकेट, युवाओं के कार्यों को मिली पहचान भारत सागर न्यूज/ देवास । भूखे लोगों को खाना खिलाने में देवास के 10 युवाओं ने सिर्फ 13 दिनों में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इनमें खाना खिलाने का जुनून इस कदर नजर आया कि देवास ही नहीं बल्कि इंदौर और उज्जैन शहर में भी ये खाना खिलाने पहुंच गए। युवाओं को सेवा कार्य करते देख हर कोई अभिभूत नजर आया। खाना खिलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, देवास यूथ फाउंडेशन ने। युवाओं के इस ग्रुप ने अपनी मेहनत की कमाई से सेवा के इस कार्य में कमाल कर दिखाया है। इन्हें इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सर्टिफिकेट जारी हुआ है। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार दरअसल, फाउंडेशन के युवाओं ने पिछले दिनों प्रतिदिन 500 लोगों को रोजाना खाना खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस कार्य के लिए उन्हें कोई रिकॉर्ड बनाने की मंशा नहीं थी, बस कोई भी भूखा न सोये इसके लिए इन्होंने खाना खिलाने का कार्य शुरू किया। इस द...

सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा चोरी की वारदात का किया खुलासा

Image
 चोरी के अज्ञात आरोपीयों को तीन दिन में किया गिरफ्तार भारत सागर न्यूज/सीहोर - थाना सिद्दीकगंज पर दिनांक 05.09.2024 फरियादी अमन जाट पिता बलराम जाट उम्र 22 साल निवासी कस्बा खाचरोद ने रिपोर्ट लेख कि दिनांक 31.08.2024 के रात्रि करीबन 12.30 बजे मैं बाथरुम के लिये उठा और बाथरुम की तरफ गया उसी दौरान घर की छत पर किसी के चलने की आवाज आई जो आवाज सुनकर जैसे ही मैं छत पर गया तो छत पर से एक व्यक्ति नीचे कूदा और खेत की तरफ भाग गया । उक्त अज्ञात व्यक्ति मेरे घर घटना घटित करने के लिये आया था । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र.166/2024 धारा 331(2) बी.एन.एस.2023 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मामले मे धारा 305(ए), 62 बी.एन.एस. इजाफा की गई। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरियादी अमन जाट के घर चोरी की घटना घटित करने की नियत से आये आरो...

बहनों के लिए मददगार साबित हो रही लाड़ली बहना योजना Ladli bahna scheme is proving helpful for sisters

Image
    भारत सागर न्यूज/सीहोर । प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार दो सौ पचास रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा रही है। जिसे महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार खर्च कर रही है। इसे भी पढें -  थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार          सीहोर निवासी सुश्री अंजू जादवानी भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं में से एक है। अंजू बतातीं हैं कि लाड़ली बहना योजना से मुझे जो राशि मिली है, उसे मैं अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग कर रही हूं। अंजू कहतीं हैं कि अब मुझे अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए किसी से पैसे नही मांगने पड़ते। उन्होंनें बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि मेरे लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही है। लाड़ली बहना योजना के लिए अंजू ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है। इसे भी ...

थाना जावर पुलिस द्वारा अपहरण के 6 आरोपियो को 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार Jawar police station arrested 6 accused of kidnapping within 48 hours

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/ आष्टा ।पुलिस अधीक्षक सीहोर  मंयक अवस्थी द्वारा थाना जावर मे हुए दिन दहाडे अपहरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी  आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर  रामनारायण मालवीय को अपहरण के आरोपी व अपहर्त को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल घटना का संक्षिप्त विवरणः– थाना जावर मे दिनांक 06.09.24 को थाना जावर के अपराध क्रमांक 294/24 धारा 296,115(2),351(3),138,127,3(5) बीएनएस मे दिन दहाडे हुए कैलाशचन्द्र धनगर के अपहरण  व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपीगणो को 48 घंटे के अंदर आरोपी  1. राजेन्द्र पिता फूलसिह ठाकुर उम्र 49 साल जाति सैंधव  2. तेजसिह पिता फूलसिंह सैंधव उम्र 43 साल जाति सैंधव  3. अरविंद पिता अजाब सिंह सैंधव उम्र 35 साल जाति सैंधव,  4. अरविंद पिता गजराज सिह सैंधव उम्र 36 साल जाति सैं...

सभी वार्डो मे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य किये जा रहे है - अग्रवाल

Image
वार्ड 8 मे 20 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के वार्डो मे नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य के अन्तर्गत वार्ड 8 त्रिलोक नगर मे रहवासियों को आवागमन की सुविधाओं हेतु नगर निगम द्वारा 20 लाख की लागत से किये जाने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद राजेन्द्र ठाकुर, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल के साथ किया गया।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास के लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व व महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के मार्गदर्शन मे दलगत राजनिति से उपर उठकर कई विकास कार्य सभी वार्डो मे किये जा रहे है। इस अवसर पर वार्ड के संतोष तिवारी, रमेश जाट, नानचु दरबार, हेमराज पांचाल, सुरेन्द्र ठाकुर, अशोक दीक्षित, पाण्डे, त्रिपाठी अंकल, मुकेश प्रजापत, तुफानसिह, छोटू दरबार आदि सहित...

प्रधानमंत्री आवास योजना मे म.नं. के.जी.8 पर अवैध रूप से किये कब्जे का हटाया In Pradhan Mantri Awas Yojana, Hon. Removal of illegal encroachment on KG-8

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । मेंढकी रोड चाणक्यपुरी मे स्थित चन्द्रशेखर आजाद नगर मे प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बनी मल्टी मे एक महिला द्वारा म.नं. के.जी. 8 मे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। निगम की टीम के द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहायोग से शुक्रवार 6 सितम्बर को म.नं. के.जी.8 मल्टी मे बने आवास मे अवैध रूप से कब्जा करने वाली श्रीमती सीमा प्रजापति पति राधेश्याम प्रजापति के द्वारा बने आवास पर किया गया कब्जा तथा उनका लगा ताला निगम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम की उपस्थिती मे लगा ताला तोडकर अवैध रूप से किये गये कब्जे को पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटाते हुए कमरों मे रखे गये सामान को जप्त कर आवास को अपने अधिग्रहण मे लिया गया।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल कार्यवाही मे तहसीलदार प्रतिनिधि हिमान्चल विश्वकर्मा, निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, संपदा शाखा से अशोक दुबे, उपयंत्री अनिता ठाकुर, श्याम सुन्दर रघुवंशी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमन्त उबनारे, दरोगा अबरार पठान व निगम व पुलिस प्रशासन की टीम शामिल रह...