Posts

सफाई मित्रों के हाथों हुई गणेश जी की पहली आरती The first aarti of Lord Ganesha was performed by cleaning friends.

Image
  भारत सागर न्यूज/ देवास।  वार्ड क्रं. 32 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था श्री शिवाय द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गणेशोत्सव में पहली आरती सफाई मित्रों के हाथो संपन्न हुई। वर्ष भर हमें गंदगी और बीमारियों से दूर करने वाले सफाई मित्रों के कर कमलों से पहली आरती कराई जाकर समरसता का संदेश दिया। गणेशोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का स्वरूप अयोध्या में विराजे प्रभु श्रीराम के जैसा दिया गया है। इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल  रामायण लिखकर राम जी को घर-घर तक पहुंचाने वाले वाल्मीकि समाज के सदस्यों के द्वारा आरती की जाकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, प्रतिष्ठित डॉ. एनपी दुबे, संघ स्वयं सेवक और संस्था सदस्यों ने पैर छूकर सफाई मित्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अरुण अडसुले, रवि ठाकुर, चंद्रशेखर पंड्या, आकाश प्रजापति, सतीश कुरारियां, अभिषेक रघुवंशी, विजेंद्र सिंह चौहान, राकेश परमार, सुरेंद्र पटेल, हर्ष वर्मा, राहुल वर्मा, अंकित भंडारी, प्रवीण प...

अलीपुर क्षेत्र नगर की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग - कैलाश परमार

Image
नवनियुक्त हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों का किया सम्मान भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 :अलीपुर क्षेत्र इस नगर की सांस्कृतिक विरासत का एक समृद्ध अंग है। इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आवासीय कालोनियों और जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में इजाफा होना स्वाभाविक है। बीते वर्षों में स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा और सांस्कृतिक चेतना के चलते यहां हिन्दू उत्सव समिति का गठन कर अनुशासित और व्यवस्थित रूप से सभी धार्मिक त्योहारों को मनाया जाना प्रशंसनीय है। हम सभी नगर की शानदार धार्मिक और सामाजिक परम्पराओं का पालन आपसी मेलजोल और तालमेल बना कर करने के लिए कटिबद्ध हैं।  इसे भी पढें -  भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल       एक वरिष्ठ नागरिक के रूप में मैं आगामी त्योहारों को श्रद्धा और उमंग से मनाने के लिए यथोचित सहयोग के लिए सदैव आपके साथ हूँ। स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने यह विचार अलीपुर हि...

सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)की मांग पर किसानों का धरना मामा से माँगा इस्तीफा !

Image
- भाव दो नहीं तो शिवराज मामा इस्तीफा दो, आक्रोशित किसानों ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर दिया ज्ञापन देवास। सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य 8000 रूपए प्रति क्विंटल (एमएसपी) की मांग को लेकर किसानों ने रविवार को जेल रोड चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। युवा किसान संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि किसानों की सोयाबीन का भाव दिया जाए, नही तो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पद से इस्तीफा दो। आक्रोशित किसानों ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर ज्ञापन देकर धरना दिया। किसानों को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 2014 में सोयाबीन का भाव 3955 रुपए प्रति क्विंटल था जो आज 2024 में 3800 क्विंटल है। 2014 में क्रूड तेल की कीमत 6500 प्रति बैरल थी जो आज 2024 में 5800 प्रति बैरल है। इसके हिसाब से डीजल पेट्रोल का भाव कम होना चाहिए, इसके विपरीत 2014 में जो डीजल का भाव 50 रूपए प्रति लीटर था। वह आज 93 रुपए प्रति लीटर है जो कि किसानों को सोयाबीन की पैदावार में मुख्य रूप से आवश्यक होता है। इसी प्रकार से पेट्रोल का यूरिया का डीएपी का पेस्टिसाइड्स का भाव 3 से...

वीडियो : नर्मदा नदी में रेत निकालने गए 8 मजदूरों की नाव बीच नदी में पलटी !

Image
  भारत सागर । देवास जिले में रविवार दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच खातेगांव (Khategaao) थाना अंतर्गत राजौर में नर्मदा नदी (Narmada River ) में एक नाव पलट गई। जानकारी अनुसार दोपहर में बीच नर्मदा में कुछ लोगों को ले जा रही एक नाव किनारे पर बैठे कुछ नाविकों को दिखी थी। जिसके बाद राकेश केवट, पंकज केवट सहित कुछ लोग अपनी नाव लेकर वहां पहुंचे। सूचना मिलने पर 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। नाव में सवार लोगों के अनुसार वे 8 लोग थे। जिसमे से 7 लोगो को क्षेत्र के नाविकों ने बचा लिया , वही नाव में सवार युवकों के अनुसार लापता युवक के ऊपर नाव पलट गई थी जिससे वह नाव के नीचे ही रह गया, काफी ढूँढने के बाद भी वह आसपास कहीं नहीं दिखा।  फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश करना शुरू कर दी है।  देखें विडिओ :   क्षेत्रीय लोगो के अनुसार ये सभी लोग नर्मदा नदी में से रेत (Sand ) निकालने वाले मजदूर हैं। जो मिर्जापुर के रहने वाले हैं। नाव तमखान के शाकिर खान की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार यह क्षेत्र नर्मदा नदी में से रेत(Sand ) निकालने के लिए है जहां कई मजदूर डुबकी लगाकर अवैध रूप से रेत न...

देवास के कुलदीप ने नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व कर जीता सिल्वर मेडल

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता 30 से 1 सितंबर तक हरियाणा रोहतक में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देवास के कुलदीप यादव ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता।  कुलदीप ने ऑल इंडिया ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मप्र टीम का प्रतिनिधित्व किया। 65 किग्रा वेट कैटेगरी में पहले अबाउट हरियाणा, दिल्ली, केरला, तेलंगाना, महाराष्ट्र और असम के रेसलर को हराते हुए फाइनल में बेस्ट बंगाल और एमपी की बाउट में सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। 

नवरात्रि में दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, उन्हें सुगमता से दर्शन हो इसके लिए और अच्छी व्यवस्था करें - कलेक्‍टर गुप्‍ता

Image
नवरात्रि के दौरान बैरिकेट्स एवं रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए रोप-वे का फिजिकल वैरिफिकेशन थर्ड पार्टी से करवा लें नवरात्रि पर्व पर तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में बैठक आयोजित भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में मॉ चामुंडा शासकीय देवस्‍थान प्रबंध समिति कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एसडीएम बिहारी सिंह, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, नगर निगम, वन विभाग, यातायात, स्वास्थ्य विभाग, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।       बैठक में कलेक्टर गुप्‍ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। नवरात्रि में एक माह का समय है। एक माह में सभी लम्बित कार्य पूर्ण कर लें। नवरात्रि में टेकरी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिए सभी आवश्यक व्य...

बालक छात्रवास के बाहर लगे चैंबरों के ऊपर लगे 13 ढक्कने चोरी

Image
1 महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी चोरों का पता नहीं भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया । थाना प्रभारी हाटपीपल्या के नाम आवेदन देकर बताया की नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित देवगढ़ रोड़ पर आईटीआई कॉलेज स्वर्गीय कैलाश जोशी शासकिय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हाटपीपल्या के बालक छात्रवास के बाहर लगे चचैंबरों के उपर लगे 13 ढक्कने चोरी की घटना घटित हुई है जिसकी सुचना हास्टल प्रभारी कुलदीप ठाकुर द्वारा संस्था कार्यालय में की गई। तत्पश्चात संस्था में लगे सीसीटीवी की सहायता से दिनांक 13-7-2024 को दोपहर 2 बजे के लगभग चोरी की घटना घटित होते हुए दिखाई दी। जिसको लेकर 23 जुलाई 2024 को पुलिस थाना हाटपीपल्या में आवेदन देकर ढक्कन चोरों को पकडने की कार्यवाही की मांग की गई थी । पर 40 दिनों से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी हाटपीपल्या पुलिस द्वारा चोरों का पता नहीं लगा पाना चिंता का विषय है।