सफाई मित्रों के हाथों हुई गणेश जी की पहली आरती The first aarti of Lord Ganesha was performed by cleaning friends.
भारत सागर न्यूज/ देवास। वार्ड क्रं. 32 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था श्री शिवाय द्वारा गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गणेशोत्सव में पहली आरती सफाई मित्रों के हाथो संपन्न हुई। वर्ष भर हमें गंदगी और बीमारियों से दूर करने वाले सफाई मित्रों के कर कमलों से पहली आरती कराई जाकर समरसता का संदेश दिया। गणेशोत्सव के अंतर्गत इस वर्ष भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का स्वरूप अयोध्या में विराजे प्रभु श्रीराम के जैसा दिया गया है। इसे भी पढें - भाजपा नेता का हाल जानने विधायक गायत्री राजे पवार व सांसद सोलंकी पहुंचे अमलतास अस्पताल रामायण लिखकर राम जी को घर-घर तक पहुंचाने वाले वाल्मीकि समाज के सदस्यों के द्वारा आरती की जाकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, प्रतिष्ठित डॉ. एनपी दुबे, संघ स्वयं सेवक और संस्था सदस्यों ने पैर छूकर सफाई मित्रों का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अरुण अडसुले, रवि ठाकुर, चंद्रशेखर पंड्या, आकाश प्रजापति, सतीश कुरारियां, अभिषेक रघुवंशी, विजेंद्र सिंह चौहान, राकेश परमार, सुरेंद्र पटेल, हर्ष वर्मा, राहुल वर्मा, अंकित भंडारी, प्रवीण प...