Posts

देवास के कुलदीप ने नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व कर जीता सिल्वर मेडल

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता 30 से 1 सितंबर तक हरियाणा रोहतक में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देवास के कुलदीप यादव ने मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता।  कुलदीप ने ऑल इंडिया ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मप्र टीम का प्रतिनिधित्व किया। 65 किग्रा वेट कैटेगरी में पहले अबाउट हरियाणा, दिल्ली, केरला, तेलंगाना, महाराष्ट्र और असम के रेसलर को हराते हुए फाइनल में बेस्ट बंगाल और एमपी की बाउट में सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। 

नवरात्रि में दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, उन्हें सुगमता से दर्शन हो इसके लिए और अच्छी व्यवस्था करें - कलेक्‍टर गुप्‍ता

Image
नवरात्रि के दौरान बैरिकेट्स एवं रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए रोप-वे का फिजिकल वैरिफिकेशन थर्ड पार्टी से करवा लें नवरात्रि पर्व पर तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में बैठक आयोजित भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में मॉ चामुंडा शासकीय देवस्‍थान प्रबंध समिति कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, एसडीएम बिहारी सिंह, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, नगर निगम, वन विभाग, यातायात, स्वास्थ्य विभाग, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।       बैठक में कलेक्टर गुप्‍ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। नवरात्रि में एक माह का समय है। एक माह में सभी लम्बित कार्य पूर्ण कर लें। नवरात्रि में टेकरी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हों, इसके लिए सभी आवश्यक व्य...

बालक छात्रवास के बाहर लगे चैंबरों के ऊपर लगे 13 ढक्कने चोरी

Image
1 महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी चोरों का पता नहीं भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया । थाना प्रभारी हाटपीपल्या के नाम आवेदन देकर बताया की नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित देवगढ़ रोड़ पर आईटीआई कॉलेज स्वर्गीय कैलाश जोशी शासकिय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हाटपीपल्या के बालक छात्रवास के बाहर लगे चचैंबरों के उपर लगे 13 ढक्कने चोरी की घटना घटित हुई है जिसकी सुचना हास्टल प्रभारी कुलदीप ठाकुर द्वारा संस्था कार्यालय में की गई। तत्पश्चात संस्था में लगे सीसीटीवी की सहायता से दिनांक 13-7-2024 को दोपहर 2 बजे के लगभग चोरी की घटना घटित होते हुए दिखाई दी। जिसको लेकर 23 जुलाई 2024 को पुलिस थाना हाटपीपल्या में आवेदन देकर ढक्कन चोरों को पकडने की कार्यवाही की मांग की गई थी । पर 40 दिनों से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी हाटपीपल्या पुलिस द्वारा चोरों का पता नहीं लगा पाना चिंता का विषय है।   

कपिल परमार ने पैरालम्पिक में जीता काँस्य

Image
            भारत सागर न्यूज/सीहोर। जिले के ग्राम मुरली निवासी कपिल परमार की वर्ष 2009-10 में करेंट लगने से उनकी आँखों की रोशनी चली गई थी। कपिल 80 प्रतिशत ब्लाइंड हैं। कपिल ने विपरीत परिस्थितियों में जूडो खेलना प्रारंभ किया। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक अर्जित किये हैं। कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में काँस्य पदक जीता। पैरालम्पिक-2024 का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक पेरिस, फ्रांस में किया जा रहा है। कपिल परमार मध्यप्रदेश राज्य जूडो अकादमी के बोर्डिंग स्कीम के खिलाड़ी हैं। कपिल का मैच ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के विरुद्ध होगा।  विस्तृत परिणाम  पैरालम्पिक गेम्स में खेल अकादमी के ब्लाइंड जूडो खिलाड़ी कपिल परमार काँस्य पदक के लिये मुकाबला लड़ेंगे। पैरालम्पिक गेम के ब्लाइंड जूडो पुरुष व्यक्तिगत 60 किलोग्राम जे-1 स्पर्धा में क्वालीफाई मैच न होकर सीधा क्वार्टर फायनल मुकाबला खेला गया। यह क्वार्टर फायनल मुकाबला भारत सीहोर के कपिल परमार और ...

बाबा रामदेव की भादवी बीज पर पूजन, हवन के साथ भण्डारा सम्पन्न

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । बाबा रामदेव की भादवी बीज के अवसर पर बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति के घनश्याम भाट ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जी की बीज पर भण्डारे का आयोजन एबी रोड स्थित अमोना चौराहा शांति नगर में होता है। 5 सितम्बर को बाबा की बीज के अवसर पर 8 वें वर्ष में चूरमे का भंडारा समिति द्वारा किया गया।  सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने बाबा रामदेव जी की पूजा-अर्चना व हवन कर आरती की। तत्पश्चात प्रातः: 11 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ, जो देर रात्रि तक चलता रहा। भंडारा स्थल पर महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन कर नृत्य भी किया गया। भण्डारों की प्रसादी बडी संख्या में भक्तों ने ग्रहण कर बाबा रामदेव जी के दर्शन कर भजनों पर नृत्य भी किया। समिति की राजू बाई भाट, दिलीप सिंह दागी, कमल सोनगरा, गणेश पटेल, श्याम गुरू मामा ठाकुर, नरेन्द्र भाट आदि का सफल आयोजन सराहनीय योगदान रहा।

10 करोड़ से अधिक लोगों को भाजपा सदस्यता ग्रहण महाअभियान का मुख्य उद्देश्य- खण्डेलवाल

Image
 भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा इस माटी की उपज है  पत्रकार वार्ता को जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने किया संबोधन भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संग़ठन पर्व सदस्यता महाअभियान विगत दिनों से देवास में मनाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में भाजपा मिडिया प्रभारी ने बताया कि महा अभियान एवं जिले की संघठनात्मक विस्तृत जानकारी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल द्वारा पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा 2 सितंबर 2024 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के हाथों माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके इस संगठन पर्व का शुभारंभ किया एवं आगामी 25 सितंबर 2024 तक इस अभियान को चलाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य 10 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण करवाना है।  मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है एवं देवास जिले में 3 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है सन 2014 से 2019 तक लगभग 18 करोड लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी । कोरोना काल के ...

इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों का देवास में स्टॉपेज करें

Image
देवास व आसपास के हजारों यात्री रेल सुविधा से हो रहे वंचित नगर जनहित सुरक्षा समिति ने यात्रियों के हित में उठाई आवाज भारत सागर न्यूज/देवास । देवास जिले सहित आस-पास के हजारों यात्रियों को भोपाल, इटारसी, कानपुर, लखनऊ, नागपुर, छतरपुर सहित अन्य शहरों में आनाजाना रहता है। देवास औद्योगिक जिला के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद यहां के यात्री वंदे भारत एवं इंदौर-प्रयागराज जैसी रेल सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। इन प्रमुख ट्रेनों के अतिरिक्त भी कई ट्रेनें है, जिनका देवास शहर में स्टापेज नहीं है और कई ट्रेन व्हाया फतेहाबाद होकर उज्जैन जा रही है। इससे देवास व आसपास के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर जनहित सुरक्षा समिति ने देवास रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेनों की आवाजाही बढ़ाने सहित प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है। इससे पूर्व भी समिति ने संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपे हैं। समिति के अनिलसिंह बैस ने बताया कि वंदे भारत एवं इंदौर-प्रयागराज ट्रेनों का देवास जक्शन पर स्टापेज सप्ताह में 1-2 दिन होना चाहिए, जबकि केन्द्र सरकार की अमृत भारत य...