Posts

किसान पाठशाला एवं लिक्विड डीकम्पोजर सपोर्ट प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  सुजलॉन फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति, उज्जैन शाखा देवास द्वारा सुजलॉन फाउंडेशन सी.ऐस.आर. मैनेजर रामकुमार कटियार के मार्गदर्शन में  देवास जिले के टोंकखुर्द ब्लॉक के ग्राम पांडी, किशनपुरा, मुंडला देव में किसान पाठशाला का आयोजन किया। खेतों में गेहू काटने के बाद उसकी नरवाई एवं सोयाबीन काटने के बाद उसके थुट को जलाने के बजाये उसको लिक्विड डीकम्पोजऱ सपोर्ट के माध्यम से किसानो को बताया कि खेत में वेस्ट मटेरियल को इस आर्गेनिक तरीके से हम छिडक़ाव करके नरवाई में छिडक़ाव के बाद 10 से 15 दिन में ये इनको सड़ाकर खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देता है।  जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ती है तथा भूमि के सहजीवी जीवो को भी बचाया जाता है जो भूमि की उत्पादक क्षमता बदन में सहायक होते है। रिटायर्ड कृषि वैज्ञानिक श्री शर्मा द्वारा यह सभी जगह किसान पाठशाला ली गयी। समय-समय की खेती में किस प्रकार ऑर्गेनिक तरीके से फसलों का बचाव कर सकते है यह भी बताया। उन्होंने एवं संतुलित मात्रा में बीज एवं खाद पोटाश सल्फर जिंक सोडियम आदि डालने के बारे में भी ...

खेत की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर किया अवैध तलाई का निर्माण, जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित

Image
- तलाई जमीन को समतल कर, वर्तमान भाव से राशि दिलाए जाने की मांग भारत सागर न्यूज/देवास । पडोसी किसान द्वारा भूमि में से लगभग दो बीघा भूमि पर अवैधानिक रूप से कब्जा कर अवैध तलाई निर्माण किए जाने संबंधि शिकायत ग्राम जैतपुरा निवासी हेमसिंह, मदनसिंह ने आवेदन देकर मंगलवार को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं बीएनपी थाना प्रभारी से की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिलावली काकड निवासी राजेश पिता पदम सिंह ने ग्राम बिलावली में स्थित भूमि पं.ह.नं. 41 सर्वे नं. 227/2 जिसका कुल रकबा 2.023 हे. की भूमि पटवारी राजस्व रिकार्ड पर हमारे नाम पर भूमि स्वामी दर्ज है।  कब्जाधारी हमारा पडोसी किसान है और हमारा खेत कब्जाधारी के खेत से लगा हुआ है। कब्जाधारी राजेश ने हमारे हिस्से की दो बीघा जमीन पर कब्जा करते हुए तलाई का निर्माण कर लिया है। तलाई निर्माण के दौरान हमने कहा भी था कि पहले सीमांकन कराकर तलाई का निर्माण करो, लेकिन फिर भी इस व्यक्ति द्वारा तलाई का निर्माण किया गया। जिसके पश्चात हमारी निजी भूमि का सीमांकन मोजा पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा न्यायालय तहसीलदार देवास के आदेश पर कराया गया।  सीमांकन में हमार...

न्यायालय के माध्यम से संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि की होगी वसुली

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । राजस्व करों की वसुली को लेकर आयुक्त रजनीश कसेरा ने आहूत बैठक में आगामी 14 सितम्बर शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत को लेकर सम्पत्तिकर, जलकर, निगम स्वामित्व की दुकान किराया के बकायादारों से शत प्रतिशत वसूली को लेकर पूर्व समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये दिशा निर्देशों की समीक्षा की। जिसमें राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री के साथ बैठक में उपस्थित सभी राजस्व वसुली की टीम से जानकारी ली। जिसमें संपत्तिकर राशि रूपये 46 करोड की वसुली बकाया है इसी प्रकार जलकर की राशि 26 करोड करदाताओं पर बकाया है। शत प्रतिशत वसुली को लेकर माननीय न्यायालय के माध्यम से संपत्तिकर राशि रूपये 8 करोड की वसुली के बील बकायादारों को वितरीत किये गये है तथा जलकर की बकाया राशि 3 करोड की वसुली के भी बील वितरण जलकर बकायादारों को किये गये है। आयुक्त ने आगामी लोक अदालत को दृष्टिगत रखते हुए राशि रूपये 15 करोड की वसुली का लक्ष्य निगम राजस्व विभाग की टीम को दिया गया।  जिसमे माननीय न्यायालय के माध्यम से बकाया राशि वसुली को लेकर जो बील वितरण किये है उन बकायादारों पर पूर्णत: फोकस कर शत प्रतिशत बक...

शनिवार को गणेश चर्तुर्थी पर्व पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शासन निर्देशानुसार 7 सितम्बर शनिवार गणेश चर्तुर्थी के पावन अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी। आयुक्त रजनीश कसेरा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि शासन निर्देशानुसार 7 सितम्बर शनिवार को गणेश चर्तुर्थी के पावन अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशु वध गृह एवं चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने 1 दिवस पूर्णत: बन्द रखे जाने हेतु समस्त चिकन, मटन व्यापारी व स्लाटर हाउस ए ओर बी दोनो को सूचित किया गया है।   आदेश का पालन नही करने पर संबंधितो के विरूद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण Collector conducted surprise inspection of construction works of CM Rise School building under construction

Image
तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिए निर्देश        भारत सागर न्यूज/सीहोर । कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर और इछावर के निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया।           कलेक्टर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री की निरीक्षण करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएएम जमील खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को मिली फर्नीचर की सौगात

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी को फर्नीचर प्रदान किए गए। प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया कि टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी द्वारा विद्यालय को 18 सेट फर्नीचर प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अतिथि जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सक्सेना, आदिवासी कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सपना चौहान, सीईओ किरण मैडम, अनीता चौहान, रामानंद पांडे, अंकित चौकसे, अजय सेन, जावेद खान, मंगल रेकवाल, रोटरी सहायक मंडल अध्यक्ष सुधीर पंडित, नूतन संकुल प्राचार्य अशोक साहू, बीआरसी किशोर वर्मा, जनशिक्षक आतिश कनासिया थे। श्री सक्सेना ने कहा कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्कूलों को सीएसआर के अंतर्गत फर्नीचर उपलब्ध कराए गए हैं। इससे सभी बच्चों को लाभ मिलेगा। अनीता चौहान ने कहा कि बच्चों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सपना चौहान ने कहा कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके देश का सम्मान बढ़ाएंगे। स्टाफ नाजमा खान, प्रियंका गौड़, राजेश चौहान, सूर्यबाला बघेल, शकुंतला मालवीय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आतिश कनासिया ने किया।

एलआईसी शाखा क्रमांक एक में बीमा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

Image
- श्रेष्ठ कार्य करने वाले अभिकर्ता हुए सम्मानित भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा क्रमांक एक में अधिकारियों, कर्मचारियों, अभिकर्ता संघ द्वारा एलआईसी का 68वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा प्रबंधक राहुल भटनागर, सहायक शाखा प्रबंधक दीपक राजोले व विकास अधिकारी शोभराज पवार, वरिष्ठ अभिकर्ता अनुराग श्रीवास्तव, आनंद चौहान ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिकर्ता संघ इंदौर मंडल के लियाफी अध्यक्ष रमेश व्यास ने की। भटनागर द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने वाले अभिकर्ताओं, अधिकारियों व कर्मचारियों का पुष्पमाला से सम्मान किया। श्री भटनागर ने उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं से शाखा के लक्ष्य प्राप्ति में अपना अमूल्य योगदान देने का आह्वान किया।  इस अवसर पर सेवानिवृत्त गेठेवाले का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर इंदौर लियाफी मंडल अध्यक्ष रमेश व्यास, अनुराग श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, जितेंद्रसिंह तोमर, विकास डोंगरे, आशीष अग्रवाल, राजेश शर्मा, कमलकुमार सोनी, कल्पना बिंजवा, भूमि...