Posts

भीम आर्मी जिला मीडिया प्रभारी ने लिखा प्रधानमंत्री सहित कृषि मंत्री को पत्र

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। संजय अम्बेडकरवादी जो कि भीम आर्मी के जिला मीडिया प्रभारी है उन्होंने कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद  देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी को पत्र लिखा जिसमे लिखा कि जिस तरह किसानों की फसल के दामो में गिरावट आ रही यही कारण है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है संजय अम्बेडकरवादी ने पत्र में लिखा कि सोयाबीन की फसल को कम से कम 8हजार रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाए जिससे कि किसान कर्ज मुक्त होकर अपने परिवार का अच्छे से पालन कर सके साथ ही गेंहू की फसल को 3600रुपये क्विटल खरीदा जाए साथ ही कपास की फसल को 10000हजार रुपये क्विटल खरीदा जाए और मक्का की फसल को 2500रुपये खरीदा जाए।  इसे भी पढे -  काजल खेटवानी जैन को सीएस में मिली सफलता इसी मांग को लेकर मध्यप्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है और MSP सहित अन्य फसलों के सही मांग को लेकर आंदोलित है इसी क्रम में भीम आर्मी भी इसको लेकर काफी एक्टिव है यदि सही समय रहते हुए किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नही दिया ग

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा पहुंचे भौरासा Former Assembly Speaker and current MLA Dr. Sitasharan Sharma reached Bhaurasa

Image
स्वर्गीय जेठमल पालीवाल के निज निवास पहुंचकर चित्र पर किया माल्यार्पण  भारत सागर न्यूज/भौरासा निप्र/चेतन यादव। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान इटारसी विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा अल्पप्रवास पर भौरासा के स्वर्गीय जेठमल पालीवाल के ग्रह निवास पर पहुंचे। जहा पर विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा द्वारा स्वर्गीय जेठमल पालीवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वही कार्यकर्ताओं के द्वारा इटारसी विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा का स्वागत किया गया। इसे भी पढे -  काजल खेटवानी जैन को सीएस में मिली सफलता                  वही इस अवसर पर राधेश्याम जी पालीवाल के द्वारा श्री फल व भगवा चुन्नी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर राजेंद्र पालीवाल, प्रमोद पालीवाल, नगर वसूली पटेल ठा.यशवंत सिंह राजपूत,डॉ. रूप सिंह नागर, पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल, हर्ष पालीवाल, विवेक पालीवाल, मुकेश कुमावत, राहुल मूंदडा, मौसम माली, विनायक माली, सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।  इसे भी पढे -  31 अगस्त पर्युषण पर्व पर चिकन, मांस मटन एवं मछली के विक्रय की दुकाने पूर्णत: बन्द रहेंगी

कलेक्टर गुप्ता ने बागली विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा की

Image
सांसद/विधायक निधि, मनरेगा, नलजल योजना के कार्य  समय-सीमा में पूर्ण करें - कलेक्टर गुप्ता भारत सागर न्यूज/देवास।  कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बागली विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा जनपद पंचायत बागली सभाग्रह में आयोजित बैठक में की। बैठक में  सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम आनंद मालवीय,  ईई आरईएस,  जनपद सीईओ सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा         बैठक में कलेक्टर गुप्ता ने आँगनवाड़ी कार्य, सांसद/विधायक निधि के अपूर्ण कार्य, मनरेगा योजना, नलजल योजना की समीक्षा कर कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर गुप्ता ने सभी को  बोरिबंधन, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, मत्स्य पालन, कृषक ई-केवायसी , पेंशन ई-केवायसी शत प्रतिशत करने के निर्देश भी दिये| इसे भी पढ़ें -  टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने

वृद्धाश्रम में 41 नग बेडशीड व विद्युत सज्जा हेतु सीरिज भेंट की

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  जय भोले परमार्थ सेवा कार्य समिति बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा वृद्धाश्रम में सहयोग करते हुए बेडशीड एवं लाईटिंग सीरिज भेंट की गई। वृद्धाश्रम बसैरा में वृद्धजनों के बेड के लिए 41 नग बेडशीड एवं विद्युत सज्जा के लिए सीरिज भेंट की गई।  इसे भी पढे -  6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा                                                       जिससे वृद्धजनों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर समिति संयोजक ठाकुर सुमेर सिंह जाधव, वरिष्ठ समाज सेवी पंडित मधुसूदन शर्मा, विशेष सहयोगी ललन कुमार, मुकेश वानखेड़े, अरुण तिवारी, सुभाष वर्मा, रफिक पठान आदि समाज सेवी उपस्थित थे। उक्त जानकारी कपिल यादव ने दी। इसे भी पढ़ें -  टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने

शिक्षक दिवस पर मराठा समाज करेगा विशेष कार्यक्रम

Image
- सम्मान समारोह के साथ शैक्षणिक गतिविधियों का होगा शुभारंभ भारत सागर न्यूज/देवास।  मराठा समाज देवास द्वारा आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। लक्ष्मीपुरा स्थित समाज की धर्मशाला में होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों, अभिभावकों और बच्चों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में बच्चों के लिए कक्षा 6 से 10 तक की निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ, रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान, 100 वर्ष पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध समाजसेवियों का सम्मान, और बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन प्रदान करना शामिल है।  इसे भी पढे -  6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा इसके साथ ही, क्रीडा जगत में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। समाज के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील समाज के पदाधिकारियों ने की है। इसे भी पढ़ें -  टमाटर से भरी आइसर पिकअप से टकराई, दुर्घटना में फसे ड्राइवर को निकलने में पुलिस का म

पूर्वजों के श्रेष्ठ संस्कारों को अपना कर नई पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त करें - मुनि निष्पक्ष सागर महाराज

Image
दर्शनार्थ पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार को सेवा सुलभता और सदाचरण बनाए रखने का दिया आशीर्वाद भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941। कुल संस्कार आपके ऊपर बुजुर्गों के उपकार हैं । संस्कारित जीवन अगली पीढ़ी के लिये आदर्श बन जाता है। आचरण और कथन में समरूपता किसी जनप्रतिनिधि का सबसे पहला गुण होना चाहिए आप मे यह गुण विद्यमान है। इसे अपने उत्तरवर्तियो तक पहुंचाए । निर्दोष परम्पराओं के पालन में प्रतिबद्धता रहे और वह यथानुरूप बढ़ती भी रहे यह आशीर्वचन दिव्योदय तीर्थ किला मन्दिर में विराजमान मुनि निष्पक्ष सागर मुनि निष्कम्प सागरजी मुनि निस्पृह सागरजी तथा मुनि निष्काम सागर जी* के दर्शनार्थ पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार को जिज्ञाषा समाधान के रूप में मुनि संघ ने दिए । विराजित साधु संघ ने धर्म, संस्कृति, जैन सिद्धान्तों के साथ ही शाकाहार, पर्यावरण प्रियता और प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने का संदेश भी दिया । इसे भी पढे -  6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा नगर में आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रभावक शिष्यों का पावन वर्षा योग चल रहा है। कठोर तपस्

नगर भ्रमण पर निकले श्री मनकामनेश्वर महादेव, भगवा पताकाओं के साथ निकली शाही सवारी, महादेव का मुखौटा रहा आकर्षण का केंद्र

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  पुराना बस स्टैंड स्थित प्राचीन कालीन श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर की भव्य शाही सवारी भादो मास में मोदी परिवार के तत्वावधान में धूमधाम के साथ निकाली गई। आयोजक श्रीमती ममता कुलदीप मोदी ने बताया कि स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित मनकामनेश्वर मंदिर पर श्री मनकामनेश्वर महादेव का जलाभिषेक, विशेष श्रृंगार व महाआरती के साथ शाही सवारी की शुरुआत मुख्य अतिथि महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद दिव्या नितिन आहूजा, धर्मेन्द्र सिंह बैस, नरेंद्र सोलंकी, नीतु जाधव आदि ने की।  तत्पश्चात भक्तों का हालचाल जानने के लिए श्री मनकामनेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले।   इसे भी पढे -  6000 क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपा                      शाही सवारी में पालकी में विराजित प्राचीन प्राण प्रतिष्ठित श्री मनकामनेश्वर महादेव का मुखोटा, नृत्य करते हुए शिव-पार्वती, राधा कृष्ण की झांकी, बैण्ड, बच्चों की झांकी, घोड़े, ढोल, भजन मण्डली के साथ बालिकाओं व मातृ शक्तियों द्वारा की गई तलवारबाजी आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर कव