ठेकेदार की लापरवाही से स्कूल जाने वाले बच्चों व ग्रामीणों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़- शिवसेना
- जनसुनवाई में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सडक़ विभाग की अधिकारी पांडे को लगाई फटकार तत्काल टीम के साथ मौके पर भेजा - कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते विभाग के अधिकारी, ऐसी लापरवाही दूसरी बार नहीं होना चाहिए, तत्काल सडक़ को ठीक करवाए भारत सागर न्यूज/देवास । भौरासा से लगी ग्राम पंचायत सावरसी में ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीण जनों को परेशानी यो का सामना करना पड़ रहा है, ठेकेदार ने पुलिया के कार्य में लापरवाही घटिया डाइवर्ट रोड बना दिया जिससे पानी के बाहों में रोड की मिट्टी धस गई, ग्रामीणों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को समस्या से अवगत कराया तत्काल श्री वर्मा देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मुलाकात कर ने कार्यालय पहुंचे जहां बताया कि गांव के ग्रामीण जन ठेकेदार के लापरवाही के कारण निकलने में असमर्थ है। वही तकरीबन 20 से भी गांव के ग्रामीण इस मार्ग से जाते हैं। वहीं टोकखुर्द तहसील जाने का भी मुख्य मार्ग है, स्कूल संचालक को भी बच्चों की पुलिया से निकासी नहीं होने के कारण 3 दिन से छुट्टी रखना पड़ी। स्कूल संचालक शुभम आर्य ने बताया कि पुलिया के एक साइड में गहरी खाई...