Posts

ठेकेदार की लापरवाही से स्कूल जाने वाले बच्चों व ग्रामीणों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़- शिवसेना

Image
- जनसुनवाई में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सडक़ विभाग की अधिकारी पांडे को लगाई फटकार तत्काल टीम के साथ मौके पर भेजा - कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते विभाग के अधिकारी, ऐसी लापरवाही दूसरी बार नहीं होना चाहिए, तत्काल सडक़ को ठीक करवाए भारत सागर न्यूज/देवास । भौरासा से लगी ग्राम पंचायत सावरसी में ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीण जनों को परेशानी यो का सामना करना पड़ रहा है, ठेकेदार ने पुलिया के कार्य में लापरवाही घटिया डाइवर्ट रोड बना दिया जिससे पानी के बाहों में रोड की मिट्टी धस गई, ग्रामीणों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को समस्या से अवगत कराया तत्काल श्री वर्मा देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मुलाकात कर ने कार्यालय पहुंचे जहां बताया कि गांव के ग्रामीण जन ठेकेदार के लापरवाही के कारण निकलने में असमर्थ है। वही तकरीबन 20 से भी गांव के ग्रामीण इस मार्ग से जाते हैं। वहीं टोकखुर्द तहसील जाने का भी मुख्य मार्ग है, स्कूल संचालक को भी बच्चों की पुलिया से निकासी नहीं होने के कारण 3 दिन से छुट्टी रखना पड़ी। स्कूल संचालक शुभम आर्य ने बताया कि पुलिया के एक साइड में गहरी खाई...

घर में अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी सजा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रभारी उप संचालक/जिला जिला अभियोजन अधिकारी जिला देवास राजेन्द्र सिंह भदौरिया, द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.07.2018 को आबकारी विभाग वृत्त ‘अ‘ देवास में पदस्थ उपनिरीक्षक निधि शर्मा को इलाका भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि मनीष पिता आत्माराम प्रजापति अपने रहवासी मकान में अवैध शराब रखे हुये है। सूचना प्राप्ति के पश्चात वह अपने कार्यालय से दो गवाह एवं आबकारी स्टाफ के साथ अभियुक्त के घर ग्राम सिंघावदा पहुॅचकर उसके मकान की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरियों एवं गत्तों के कार्टून में कुल 300 क्वार्टर प्लेन मदिरा के एवं 150 क्वार्टर मसाला मदिरा के मिले थे। उक्त मदिरा को रखने के संबंध मे लाईसेंस का पूछने पर उसने कोई लाईसेंस नहीं होना बताया था मौके पर ही अभियुक्त के कब्जे से उक्त मदिरा को जप्त किया और अभियुक्त को गिगरफ्तार किया जाकर उक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में अन्य आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र अंर्तगत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। उक्त प्रकरण में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, जिला ...

बैंक नोट प्रेस में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ कालूराम चौधरी हुए सेवानिवृत्त Kaluram Chaudhary, posted as supervisor in bank note press, retired.

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । बैंक नोट प्रेस देवास में पर्यवेक्षक पद पर पदस्थ रहे कालूराम चौधरी की सेवानिवृत्ति पर समारोह पूर्वक जुलूस निकाला गया। श्री चौधरी ने पर्यवेक्षक के पद पर 36 वर्ष 4 माह अपनी सेवाएं दी। 31 जुलाई 2024 को सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई समारोह में सैकड़ो लोग शामिल हुए। जिसमें गांव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में ग्राम सुकलिया शिप्रा में भ्रमण किया गया। जगह-जगह चौधरी का भव्य स्वागत किया।             स्वागत समारोह में प्रकाश चौधरी, श्याम चौधरी हेडसब, बाबूलाल पटेल पूर्व जनपद सदस्य, गौरी शंकर चौधरी, कमल चौधरी, अभय चौधरी, दुर्गेश चौधरी, राहुल चौधरी, भानेज सचिन पटेल , शिवजी चौधरी, उप सरपंच संदीप वर्मा, राजा पटेल, घनश्याम वर्मा नोट प्रेस, घनश्याम चौधरी, नाथूलाल चौधरी, अरविंद चौधरी, अरुण पटेल,राजा पटेल, बाबूलाल पटेल (सर), आदि लोग उपस्थित थे।

लुटेरी सौतन ने पीटा ब्याहता पत्नी को और लूटा पति को साथियों को भी नहीं छोड़ा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास जिला कलेक्टर परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई में अनूठा मामला सामने आया। मामला बागली से जुड़ा हुआ होकर हाई प्रोफाइल मामला है। इस मामले में जफर भुट्टो नामक शख्स की ब्याहता पत्नी ने अपनी सौतन शबनम शेख पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से यह जिंदगी में आई है उसने उसके पति जफर भूट्टो से विगत 5 वर्षों में करोड़ों रुपए अपने रिश्तेदारों के नाम पर लिए हैं। खुद की शिक्षा दीक्षा भी और मकान के साथ अन्य देश आराम भी उन्हीं की दौलत से की गई। 5 दिन पूर्व वही सौतन जफर भुट्टो के घर पर पहुंची और निकाह वाली पत्नी के साथ गंभीर मारपीट की जिसका मेडिकल सोमवार 29 जुलाई को बागली हॉस्पिटल में करवाया गया और बागली थाने पर विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है । पीडि़त महिला सर में अंदरूनी चोट लगने के कारण देवास इलाज करने पहुंची मंगलवार को जनसुनवाई में जफर खान भुट्टो की पत्नी अपनी फरियाद लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां पर अपनी पूरी आपबीती बताई।  इसे भी पढे -  शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो स...

शासकीय आवासों से पर 25 वर्षों से अधिक पुराना अतिक्रमण हटाया गया

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/बागली/ पुंजापुरा।  ग्राम पंचायत पुंजापुरा में विगत कई दिनों से शासकीय आवास पर पुराने कर्मचारियों का कब्जा जमा हुआ था। समय-समय पर नागरिकों द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई लेकिन कोई असर नहीं हुआ 30 जुलाई 2024 को उदय नगर तहसीलदार गौरव निरंकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 6 से अधिक आवास मौके से खाली कारण साथ में उनके द्वारा किया गया आसपास का अतिक्रमण भी मुक्त कराया।  इसे भी पढे -  शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो से अधूरा           गौरतलब है कि वन विभाग चौकी के आसपास भी बड़ी मात्रा में अतिक्रमण है कुछ लोगों ने ऊपर पहाड़ी तक अतिक्रमण करके मकान बना लिए हैं यह सभी जमीन मुक्त होना चाहिए पहले भी इस प्रकार की आवाज उठी थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। इसे भी पढे -  साईनाथ मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली दिवस, लगाए पौधे

शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्त, छतों से गिर रहा पानी, निर्माण कार्य वर्षो से अधूरा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   जहां एक ओर शासन द्वारा बच्चों को शासकीय विद्यालयों में पढ़ाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देवास में स्थित शासकीय स्कूल खस्ता हालत में है। कहीं पर लाइट के तार झूल रहे है तो कहीं पंखे बंद है तो कहीं पर छतों से पानी टपक रहा है, तो कही पर छत ही जीर्ण क्षीर्ण हालत में है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शासकीय माध्यमिक शाला जवाहर नगर में छतों से बारीश के दिनों में पानी टपक रहा है। जिससे विद्यार्थियों को बैठने व पढाई करने में काफी समस्या होती है। कई विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रगति पर है जो कि कछुआ चाल की तरह चल रहा है। इसी प्रकार नगर निगम सीमा में आने वाले कई शासकीय स्कूलों की हालत भी खस्ता हालत में है। जिससें शासन की छवि खराब हो रही है। अभिभावक अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढाई के लिए भेजने को मजबूर है।  इसे भी पढे -  मीटर चालू बत्ती गुल, विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही खुली लूट, कलेक्टर से की शिकायत                     ...

मीटर चालू बत्ती गुल, विद्युत कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही खुली लूट, कलेक्टर से की शिकायत

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।   मप्र विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं से खुली लूट करने को अमादा है। सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है। उपभोक्ताओं से बिजली बिल तो पुरा लिया जाता है, लेकिन बिजली नहीं दी जा रहीं है। प्रतिदिन मेंटेनेंस के नाम पर 4 घंटे बिजली काटी जा रही है। इससे आम जन में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई जगह तो स्थिति ऐसी है कि मीटर चालू है पर बत्ती गुल है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली काटी जा रही है।  इसे भी पढे -  साईनाथ मेमोरियल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली दिवस, लगाए पौधे                       विद्युत व्यवस्था बदहाल है, प्रतिदिन बिजली काटी जा रही है। साथ ही हल्की बारीश होने पर भी सप्लाय बंद कर दी जाती है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। 4 घंटे तक रोजाना मेन्टेनेन्स के नाम पर पुरी गर्मी बिजली ...