Posts

2 दिनों से लापता बालक का शव क्षिप्रा नदी में मिला, तैराक ने शव निकालकर पुलिस को दी सूचना

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के औद्योगिक थाना अंतर्गत ढांचा भवन में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर, युवराज बैरागी का शव सोमवार दोपहर क्षिप्रा नदी के किनारे तैरते हुए मिला। एक तैराक ने शव को निकालकर इसकी सूचना औद्योगिक थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसे भी पढे -  हाईवे पर खडे़ ट्रक में जा घुसा ट्रक, भीषण हादसे में तीन की मौत                परिजनों के अनुसार, युवराज दो दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट औद्योगिक थाने में दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक, युवराज पिता दीपक बैरागी शनिवार सुबह रोज की तरह सायकल से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल नहीं पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी से इस संबंध में चर्चा करना चाही लेकिन फोन रिसीव नही किया।  इसे भी पढे -  देवास-भोपाल रोड पर दुर्घटन

पूर्व मंत्री आरिफ अकील स्पष्ट वादी नेता थे - कैलाश परमार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। पूर्व मंत्री और भोपाल के साहसी नेता आरिफ अकील के निधन पर दुख जताते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है । कैलाश परमार ने उन्हें एक स्पष्टवादी और जनसरोकार वाला नेता बताते हुए कहा कि आरिफ अकील छात्र राजनीति की उपज थे। सैफिया कालेज भोपाल से उन्होंने निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष के रुप मे राजनीति की शुरुआत की थी । जनप्रिय छवि के चलते वे छह बार वे भोपाल उत्तर से विधायक चुने गए। वे मध्यप्रदेश शासन में दो बार मंत्री भी रहे। आरिफ अकील जनहितैषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते थे उन्होंने सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में भी उल्लेखनीय कार्य किये।  इसे भी पढे -  हाईवे पर खडे़ ट्रक में जा घुसा ट्रक, भीषण हादसे में तीन की मौत            वे स्वभाव से स्पष्टवादी और निच्छल नेता थे। वे एक कुशल अधिवक्ता और उच्च शिक्षित जनप्रतिनिधि रहे । गरीब शोषित और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए वे पक्षपात रहित सच्ची हमदर्दी से काम करते थे । सेवा के लिए राजनीति का उनका फार्मूला उन्हें सभी वर्गों में लोकप्रिय बनाए हुए था। उनकी लोकप्रियत

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर सुनील पाटीदार ने बायोफर्टिलायजर निर्माण कार्य किया शुरू, अन्‍य पांच व्‍यक्तियों को दे रहे है रोजगार

Image
आत्मनिर्भर बनने पर सुनील प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ यादव को देरहे है धन्यवाद भारत सागर न्यूज/देवास।  केन्‍द्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्‍व रोजगार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इन्‍ही योजनओं का लाभ लेकर युवा सफल उद्यमी बन रहे है। इन्‍ही में से एक सुनील पाटीदार है, जिन्‍होंने प्रधानमंत्री  रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 25 लाख रूपये का ऋण लेकर बायो फर्टिलायजर निर्माण कार्य शुरू किया। हितग्राही सुनील योजना का लाभ लेकर स्‍वयं तो आत्‍मनिर्भर बने साथ ही अन्‍य 05 व्यक्तियों को भी रोजगार दे रही है।  इसे भी पढे -  हाईवे पर खडे़ ट्रक में जा घुसा ट्रक, भीषण हादसे में तीन की मौत                    हितग्राही सुनील को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी प्रदाय दी गई। ऑनलाईन पोर्टल पर ऋण प्रकरण तैयार कराकर स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया हाटपिपल्या में प्रेषित किया गया। स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया 25 लाख रूपये का ऋण बायो फर्टिलायजर निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत किया गया। निर्माण इकाई के प्रांरभ होने से सुनील पाटीदार काफी प्रसन्

कलेक्टर गुप्ता ने चार आरोपियों को एक-एक वर्ष के लिए किया जिलाबदर

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋषव गुप्ता ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत चार आरोपियों को अपराधिक गतिविधियों में संलग्‍न होने पर जिलाबदर किया है। जिसमें आरोपी रोहन बैरागी पिता रामकृष्‍ण बैरागी उम्र 24 साल निवासी देवास को लड़ाई-झगड़ा, मारपीट करना, महिला संबंधी कई संगीन अपराध पंजीबद्ध होने पर, बहादुरसिंह सेंधव पिता मोतीसिंह सेंधव उम्र 45 साल निवासी जमोड़ी थाना पीपलरावां को घर में घुसकर छेड़छाड़ करना, रास्‍ता रोककर मारपीट करना, गंभीर चोट पहुंचाना, जान से मारने की धमकी देना संबंधी अपराध पंजीबद्ध होने पर, शांतीलाल पिता सरमेसिंह उम्र 52 साल निवासी पीपलरावां को बलवा, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना, रास्‍ता रोककर मारपीटी करना, हमला करना, जान से मारने की धमकी देना, अवैध शराब परिवहर/विक्रय संबंधी अपराध पंजीबद्ध होने तथा सोनू उर्फ अनिल पिता जगदीश चौहान उम्र 32 साल निवासी देवास को झगाड़ा, मारपीट, अवैध हथियार, शराब, जुआ, सट्टा संबंधी अपराध पंजीबद्ध होने पर एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है।      कलेक्टर गुप्ता ने आदेश दिया है कि यह सभी आरोपी 24 घण्टे के भीतर जिल

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने जिले 20 मण्डलों में एक साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम.एजाज खान व भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल के निर्देशानुसार मोर्चा द्वारा देवास जिले के 20 मंडलों में एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का 112वां संस्करण सुना गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज शेख (विनर) के बताया कि मुख्य कार्यक्रम देवास विधानसभा के वार्ड 38 के बूथ क्रं. 228 पर रखा गया। जिसमें मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात को टेलीविजन के माध्यम से देखा व सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के दौरान पीएम ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी मेहनत से ही देश आत्मनिर्भर बन सकता है।             पीएम ने युवाओं को प्रेरित किया कि वे नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़े और देश की प्रगति में योगदान दें। महिलाओं की सुरक्षा और समानता के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कार्यक्रम के दौरान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधान

संभाग आयुक्त गुप्ता ने खातेगांव अनुभाग में राजस्व महा अभियान में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की Division Commissioner Gupta reviewed the work being done in the Revenue Maha Abhiyan in Khategaon section.

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  प्रदेश सहित जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख त्रुटियों को ठीक करने के लिए 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान-2 चलाया जा रहा है।                      राजस्व महाअभियान के तहत संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, उपायुक्त संजीव कुमार द्वारा अनुभाग खातेगांव अंतर्गत राजस्व न्यायालयों तहसीलदार न्यायालय खातेगांव, न्यायालय नायब तहसीलदार खातेगांव, न्यायालय नायब तहसीलदार हरणगांव, न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) का औचक निरीक्षण किया गया। इसे भी पढे -  हाईवे पर खडे़ ट्रक में जा घुसा ट्रक, भीषण हादसे में तीन की मौत       आयुक्त गुप्ता ने अनुभाग खातेगांव में चल रहे राजस्व अभियान 2.0 के प्रगतिशील कार्यों ईकेवायसी, एनपीसीआई, अनलिंक्ड खसरा एवं नक्शा, शुद्धिकरण पखवाड़े की कोर्ट वार समीक्षा की। आयुक्त गुप्ता द्वारा लोक सेवा ग्यारंटी केंद्र से प्राप्त समयावधि के कार्यों (नामांतरण, बंटवारा, आय जाति प्रमाण पत्र) का तय समय सीमा में निराकरण किये जाने एवं कोई भी प्रकरण समय सीमा से बाहर नही होने से तहसीलदार खातेगांव एवं नायब तहसीलदार खातेगांव एवं हरण गांव के कार्यों पर खुशी व्

800 यात्री अयोध्याधाम के लिए टोंकखुर्द से रवाना, यात्री बसो को विधायक डॉ राजेश सोनकर ने दिखाई झण्डी

Image
यात्री बसो को विधायक डॉ राजेश सोनकर ने दिखाई झण्डी भारत सागर न्यूज/भौरासा/टोंकखुर्द/चेतन यादव।  समरस भाव से चलाई जा रही श्री रामलला धाम अयोध्या एवं सप्त पवित्र नदियों के स्नान व अष्ठधाम दर्शन योजना अतंर्गत शनिवार को टोंकखुर्द नगर की अनाज मंड़ी से 11 बसों में सवार होकर लगभग 780 यात्री अयोध्याधाम तीर्थ महायात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा में सोनकच्छ विधानसभा क्षैत्र के टोंकखुर्द तहसील के विभिन्न गांवो के यात्री शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षैत्रीय विधायक एवं महायात्रा के संवरक्षक डाॅ. राजेश सोनकर ने यात्री बसों को भगवा झण्डी दिखाई।           इससे पूर्व संगीत कलाकारों द्वारा यात्रीयों के स्वागत के लिए संगितमयी भजनो की प्रस्तुतियां दि गई। भजनों पर महिलाओ द्वारा जमकर नृत्य किया गया। वहीं विधायक सोनकर भी यात्रीयों के हाथ जोड़कर भजनो की धुन पर थीरकते नजर आए, उन्होने पाण्डाल में पैदल घुमकर यात्रीयों का पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते सभी यात्रीयों को बधाईयां देते हुए शुभयात्रा के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर यात्रीयों के साथ कई भाजपा नेता उपस्थित