Posts

गधों को ढूंढ-ढूंढ कर खिला रहे लोग गुलाब जामुन....

Image
भारत सागर न्यूज/मंदसौर। सोशल मीडिया पर एक विडिओ वायरल हो रहा है जिसमें लोग गधों को ढूंढकर उन्हें गुलाब जामुन खिला रहे है। मंदसौर जिले में बारिश नहीं हो रही थी। सब जगह जहां बारिश हो रही है, वही मदसौर जिले में बारिश नहीं हो रही।  इस पर मान्यता के अनुसार लोगों ने अच्छी बारिश की कामना के साथ गधों से श्मशान में हल चलवाया था। साथ ही श्मशान में नमक की बुआई की गई थी। इसे भी पढे -  जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम              वहाँ के रहवासियों का कहना था कि मंदसौर में अच्छी बारिश होती है, तो गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएंगे। अब मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो गधों को थाली में भरकर गुलाब जामुन खिलाए जा रहे हैं। हालांकि ये वही गधे हैं जिनसे हल चलवाया गया था।  इसे भी पढे -  देवास-भोपाल रोड पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में की तोडफोड़

SDM भू-अर्जन एवं भुगतान में आ रही कठनाईयों का निराकरण करें – कलेक्‍टर गुप्‍ता

Image
कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में भू-अर्जन के संबंध में बैठक आयोजित जिले में चल रही परियोजना की समीक्षा कर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये भारत सागर न्यूज/देवास। भू-अर्जन के संबंध में कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने भू-अर्जन के संबंध में अनुभाग स्‍तर पर समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में जहां भी कार्य चल रहा है, वहां से अतिक्रमण हटाकर संबंधित ऐजेंसी को भूमि का कब्‍जा दिलाए। इसे भी पढे - जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम      बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने एनवीडीए, एनएच, डब्‍ल्‍यूआरडी, जल निगम की विभागवार समीक्षा की और भू-अर्जन एवं भुगतान में आ रही कठनाईयों का निराकरण करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये। एनएच संबंधी जानकारी नहीं देने पर कलेक्‍टर गुप्‍ता ने खातेगावं तहसीलदार अरविंद दिवाकर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।      कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि सभी एसडीएम भूमि अधिग्रहण कर एनएच, डब्‍ल्‍यूआरडी, रेलवे और जल निगम को उपलब्‍ध कराये। सभी एसडीएम

त्यौहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग उज्जैन शहर के खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। आगामी त्यौहारों एवं श्रावण में आने वाले श्रद्धालुओं को साफ, स्वच्छ एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। इस हेतु उज्जैन शहर के होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य प्रतिष्ठानों की लगातार जांच की जा रही है। इसी क्रम में 25.07.2024 को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा माय गेलेक्सी आईस्क्रीम बम्बाखाना उज्जैन से फरियाली कुल्फी, बटर स्कोच, स्वीट वेनिला, चोका बलास्ट के नमूनें, ए.के. इन्टरप्राईजेस पटनी बाजार उज्जैन से चाय का नमूना एवं गोकुल रस रेस्टोरंेट पटनी बाजार उज्जैन से आटा, तुअर दाल, चावल, मिर्च पावडर एवं धनिया पावडर आदि के नमूनें लिये गये। उपरोक्त सभी जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये। इसे भी पढे - जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम साथ ही चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से महाकाल लोक जयसिंहपुरा स्थित वृन्दावन रेस्टोरेंट पर ग्रेवी एवं आटा उपयुक्त न होने से मौके पर ही विनष्ट करवाया एवं खाद्य उपभोक्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसे भी पढे -  देवास-भोपाल रोड पर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, गुस्

MP Weather: 22 जिलों में बारिश का अलर्ट MP Weather: Rain alert in 22 districts

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास। प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, सीहोर, रायसेन, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह धार, इंदौर, देवास, राजगढ़, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, मंडला, बुरहानपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा। इसे भी पढे -   MP Weather: ग्वालियर चंबल संभाग में भारी बारिश का Alert, गरज-चमक के साथ यहां बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी की चेतावनी

जिला पंचायत सीईओ ने किया मनरेगा अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण District Panchayat CEO inspected the pond constructed under MNREGA

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने आष्टा के ग्राम भीलखेडी सड़क स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च इन दा ड्राई एरियास (ICARDA) द्वारा मनरेगा के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने ईकार्डा द्वारा किए जा रहे कार्यो के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने किसानों के प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने दलहनी बीजों एवं केकटस पर होने वाली रिसर्च के बारे में वहां पर उपस्थित वैज्ञानिकों से विस्तार से जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने इस अवसर पर एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान आष्टा जनपद सीईओ अमित व्यास, इकार्डा के शोधकर्ता रोहित, बीडीओ सुश्री पूजा सोलंकी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसे भी पढे - जावर परिषद के पास पैसे नहीं तो हाट बाजार के व्यापारियों ने चंदा करके फैलवाई मुर्रम जिला सीईओ आशीष तिवारी जिला पंचायत कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला पंचायत के कर्मचारियों के साथ पौधरोपण किया तथा वायुदूत एप पर अपलोड भी किया। इसे भी पढे -  देवास-भोपाल

देवास जिले में गठित डायग्नोकस्टिक टीम ने विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्रामों में सोयाबीन फसल का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह

Image
        भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में गठित डायग्नोकस्टिक टीम द्वारा विकासखण्ड सोनकच्छ के ग्राम जगदीशपुर, बावई, सुमराखेडी, ओढ, डकाच्याक, राजोदा ग्राम के किसानों की सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया। सोयाबीन फसल की स्थिति सामान्‍य है। कहीं-कहीं तना मक्‍खी एवं पत्‍ती खाने वाले कीट तथा चक्रभंग का प्रकोप देखा गया। गठित डायग्नोकस्टिक टीम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.के. बढाया, वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्र सिंह, सहायक संचालक कृषि श्री लोकेश गंगराडे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर.के. द्विवेदी, कृषि विकास अधिकारी श्री लाखन सिंह परमार शामिल थे।       कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानो को सलाह दी गई कि कीटों के नियंत्रण के लिए क्लोरइंट्रानिलिप्रोल 18.5 एससी (150 मिली/हैक्‍टेयर) अथवा बीटासाइफ्लूथ्रिऩ+ इमिडाक्लोप्रिड 350 एम.एल. प्रति हैक्टेयर के मान से छिडकाव करें तथा पक्षियों के बैठने के लिए 8 से 10 स्थानों पर टी आकार की खूंटी लगाएं, जिससे पक्षियों द्वारा इल्लियों को नष्ट किया जा सके।

ओलंपिक 2036 के लिए खेल गुरु के रूप में सागर सिंह का चयन, गुजरात मे पुलिस कर्मियों को देंगे प्रशिक्षण

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । ओलंपिक 2036 के लिए देशभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं और खासकर गुजरात का प्रशासन इसमें काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। फिट इंडिया और खेलो इंडिया को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए ऐनबल फेडरेशन ने खेलशाला मिशन शुरू किया है। जो एक माइक्रो फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर है और भविष्य के ओलंपियन तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगा।         देश में 5000 स्पोर्ट्स स्कूल बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए ट्रेनर तैयार करने के लिए सागर सिंह राजपूत (खेरिया जागीर) को स्पोट्र्स गुरु के रूप में चुना गया है, जो गुजरात के विभिन्न जिलों से 29 जुलाई से 10 अगस्त तक पुलिस के कैडेटों को प्रशिक्षण देंगे। इस तरह पुलिस और आम नागरिक मिलकर मिशन 2036 को सफल बनाने और भारत को एक खेल शक्ति बनाने के लिए काम करेंगे। इस बीच ऐनबाल के प्रशिक्षित पुलिसकर्मी भी अंतर बटालियन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।