Posts

गोवंश वध अधिनियम के आरोपियो की अपील न्यायालय से नही मिली रियायत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । पुलिस थाना सिविल लाईन के अन्तर्गत ग्राम लोहारी में छपरा नाले के पास गाय काटकर मांस बाजार ऑटो रिक्शा में बेचने निकले आरोपी पिन्टू उर्फ युसुफ पिता मोहम्मद अली व इसरार पिता अनवर अली के विरुद्व म प्र गोवंश वध प्रतिषेध अधि 2004 की धारा 9 सहपठित धारा 5 के अपराध मै विचारण न्यायालय द्वारा 1 वर्ष का कारावास व 5000 रुपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया था।  इसे भी पढे -  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा नीति लागू नही होने के कारण 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे              आरोपियो ने सजा के विरुद्ध अपील प्रस्तुत की। जिस पर तृतीय सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार के न्यायालय ने दिनांक 19/7/2024 को निर्णय देते हुऐ आरोपी गण द्वारा प्रस्तुत पृथक-पृथक अपील को निरस्त कर आरोपीयो के दंड को यथावत् रखा व अपील मै अभियोजन (शासन) की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक (शासकीय अभिभाषक) मनोज श्रीवास द्वारा प्रस्तुत तर्क को स्वीकार कर आरोपियो की अपील को निरस्त कर दिया। इसे भी पढे -  आबकारी विभाग ने कन्नौद वृत्त में कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज क...

कुपोषित बच्चों को न्यूट्रीशन किट प्रदान की Provided nutrition kits to malnourished children

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । क्षिप्रा में "चलो निभाओ अपनी जिम्मेदारी”अभियान के अंतर्गत परियोजना देवास ग्रामीण के क्षिप्रा सेक्टर में अति गंभीर कुपोषित (SAM) बच्चों को स्पर्श स्तुति जन कल्याण संस्था के माध्यम से न्यूट्रीशन किट प्रदाय की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जून माह में विशेष वजन अभियान चलाया गया जिसमें क्षिप्रा सेक्टर में कुल 13 बच्चे सेम श्रेणी में हैं।  इसे भी पढे -  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा नीति लागू नही होने के कारण 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे                     जिनको स्पर्श स्तुति जनकल्याण संस्था के माध्यम से अतिरिक्त न्यूट्रिशन किट उपलब्ध कराई गई और आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग एवं पोषण उपलब्ध कराया जा रहा है। कोई भी अभियान जनसहयोग के बिना पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकता है। इसलिए समाज से कुपोषण दूर करने के लिए भी समाज को जागरुक एवं जन सहभागी बनाना अति आवश्यक है। क्षिप्रा सेक्टर से कार्यक्रम में रिटायर हुई टिगरिया गोगा की कार्यकर्ता श्रीमती कृष्णा पंचोली और नागोरा की सहायि...

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संविदा नीति लागू नही होने के कारण 22 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। राज्य सरकार ने संविदा नीति 2023 मध्य प्रदेश केबिनेट से स्वीकृत कर सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है। संविदा स्वास्थ्यकर्मी संविदा नीति को तत्काल लागू कराने की मांग को लेकर 22 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। यह निति तत्काल लागू होनी थी लेकिन मामला एक साल से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। इसे भी पढे - बच्चे अपने आने वाले कल के लिए पानी बचाएं और परिजन भी सचेत रहें - कलेक्टर गुप्ता                      एनएचएम संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है संघ के जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति अहिरे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संविदा कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण प्रदेशभर के 32 हजार स्वास्थ्यकर्मी  एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे। जिले के लगभग 800 संविदा स्वास्थ्यकर्मी है, जिनके काम नहीं करने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी। श्री राजेश गुर्जर ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संविदा नीति जारी कर एनपीएस, 5 लाख रुपए का आयुष्मान स्वास्थ...

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन की 175 करोड़ से अधिक की 8 औद्योगिक इकाइयों का किया वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास

Image
लगभग 1200 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में उज्जैन की 175 करोड़ से अधिक लागत की 8 औधोगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिनमें प्रमुख रूप से औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा अंतर्गत 30 करोड़ की लागत से मेसर्स बबजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड , औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी अंतर्गत 80.84 करोड़ की लागत से मेसर्स मायराज पाइप्स एंड प्राइवेट प्रोड्यूट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर अंतर्गत 70 लाख की लागत से मेसर्स आनंद इंडस्ट्री का लोकार्पण किया गया तथा औद्योगिक क्षेत्र देवास टू एवं तीन अंतर्गत 20 करोड़ की लागत से मेसर्स सिंचेम लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, देवास 2 एवं 3 में ही 14.20 करोड़ की लागत से मेसर्स सिंचेम लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र ताजपुर अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से मेसर्स गौतम इंडस्ट्रीज, ताजपुर में ही 1 करोड़ की लागत से मेसर्स सिद्धिविनायक पैकेजिंग तथा औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी मे 30.03 करोड़ की लागत से मेसर्स प्लेग्रो टॉयज इंडिया प्राइवेट ल...

बच्चे अपने आने वाले कल के लिए पानी बचाएं और परिजन भी सचेत रहें - कलेक्टर गुप्ता

Image
भारत सागर न्यूज/देवास जिले में वर्षा के जल को सहजने के लिए अमृत संचय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत कलेक्टर ऋषव गुप्ता देवास शहर की सेंट मेरी कांवेंट स्कूल में अमृत संचय अभियान टीम के साथ पहुंचे। कलेक्टर गुप्ता ने बच्चों से संवाद किया और कहा कि बच्चे अपने आने वाले कल के लिए पानी बचाएं। साथ ही परिजनों को भी पानी का महत्व समझाएं, क्योंकि आज के बच्चे हम सबसे ज्यादा समझदार हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने पर्यावरण की अनदेखी के रूप में दिल्ली, बैगलुरू के उदाहरण देते हुए कहा कि दिनों दिन बिगड़ते पर्यावरण और कम होते जलस्तर के लिए हम सबकी प्राथमिकता पर वृक्षारोपण तथा जल संचय होना चाहिए। इसे भी पढे - नगरीय प्रशासन मंत्री मप्र शासन प्रतीभा बागरी का किया स्वागत कलेक्टर गुप्ता ने शहर में बीते दो माहों से अमृत संचय अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने और इस बार शहर में 200 करोड़ लिटर पानी बचाने के लिए लगी टीम की सराहना करते हुए बेहतर भविष्य के लिए स्कूल प्रबंधन के साथ उपस्थित पालको से भी जल स्तर बढ़ाने और पानी का अपव्यव्य रोकने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ समीरा ...

नगरीय प्रशासन मंत्री मप्र शासन प्रतीभा बागरी का किया स्वागत Urban Administration Minister MP Government welcomed Pratibha Bagri

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । बागरी समाज की आन, बान और शान नगरीय प्रशासन मंत्री मप्र शासन श्रीमती प्रतीभा बागरी के जन्मदिन बागरी समाज का प्रतिनिधि मंडल बागरी समाज मध्यप्रदेश महासचिव सुनील यादव के नेतृत्व में भोपाल पहुँचा।  इसे भी पढे - आबकारी विभाग ने कन्नौद वृत्त में कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किए                            जहां श्रीमती बागरी को बधाई देते हुए स्वागत किया।इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष युवा संघ नरेंद्र बागरी, सुनील बागरी देपालपुर, राकेश परमार, चिराक, सचिन यादव, केलाश बोडाना, अंकीत, देव करण सिंह आदि उपस्थित थे। इसे भी पढे -  आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर

डीआईजी तथा कलेक्टर-एसपी ने कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Image
कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश भारत सागर न्यूज/सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा को सुनने तथा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन जारी है। कुबरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा कार्यक्रम के सम्पूर्ण संचालन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अनेक व्यवस्थाएं की गई हैं। इन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी, कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसे भी पढे - आबकारी विभाग ने कन्नौद वृत्त में कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किए तीनों अधिकारियों द्वारा यातायात व्यवस्था, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं निर्गमन, अस्थाई अस्पताल, हेल्थ कैंप, सहायता केन्द्र, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने इस व्यवस्था के नोडल अधिकारियों एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को व्यवस्था के सुचारू एवं बेहतर संचाल...