ब्रॉड बेड फरो से सोयाबीन बुआई का कलेक्टर सिंह ने किया अवलोकन Collector Singh observed soybean sowing with broad bed furrows
किसानों को जागरूक और प्रेरित करने के दिए निर्देश इस तकनीक से फसल उत्पादन में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभाव भारत सागर न्यूज/सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सीहोर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जमुनिया के ग्राम पड़ली में ब्रॉड बेड फरो (बीबीएफ) पद्धति से सोयाबीन बुआई का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों तथा कृषि विभाग के उप संचालक के.के पाण्डे से ब्राड बेड फरो से बुआई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ब्रॉड बेड फरो पद्धति से बुआई से लाभ के बारे में किसानों को बताने और जागरूक तथा प्रेरित करने के कृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए। इसे भी पढे - करंट के तारों में फंसा युवक, दो युवकों ने जान जोखिम में डालकर निकाला, वीडियो वायरल ब्रॉड बेड फरो को मूल रूप से सोयाबीन के खेतों में पानी की समस्या से निपटने के लिए विकसित किया गया है। जहां हल्की एवं मध्यम काली मिट्टी वाले क्षेत्र है, वहां पर कृषकों को ब्रॉड बेड फरो (बीबीएफ) या चौड़ी क्यारी और नाली पद्धति से बुआई की जाती है। मिट्टी की नमी का प्रबंधन वर्षा के पानी का मिट्टी में रिसाव तथा नमी अवधारणा को बढ़ाकर एवं पानी के बहाव तथा मृद...