Posts

भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल

Image
मीडिया में छपी खबर के बाद युवा मोर्चा आया आगे  सोनकच्छ डी साहब ने कहा नहीं कट रही लाइट भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव।  जहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक आघोशित बिजली कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशान रहना पड़ रहा है इसके कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है तो वही भौंरासा नगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन होने वाले बिजली के फॉल्ट से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन होने वाली बिजली कटौती लोगों के लिए भीषण गर्मी व उमस लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है पिछले एक दो सप्ताह से नगर में घंटो बिजली कटौती की जा रही है। हर 5 या 10 मिनट पर ट्रिप हो रही है। रोजाना बिजली कटौती होने से जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ग्राम वासियों ने बताया कि मेंटेनेंस रखरखाव के नाम पर भी घंटो तक बिजली बंद रखने और मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी हल्की सी बरसात और हवा चलने पर बिजली तंत्र गड़बड़ा जाता है। भीषण गर्मी और उमस के चलते छोटे,छोटे बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ब

17.50 लाख की धोखाधडी करने वाले संयुक्त आयुक्त (विकास) अधिकारी उज्जैन सहित दो पर प्रकरण दर्ज

Image
विश्वास में लेकर जमीन अनुबंध के नाम पर की थी धोखाधड़ी, शिकायत के 8 से 9 माह बाद हुआ प्रकरण दर्ज मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने मानव अधिकार ब्यूरो से लगाई मदद की गुहार, मिला न्याय भारत सागर न्यूज/देवास । विश्वास में लेकर देवास निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई लाखों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में शिकायत के करीब 9 माह बाद तीन लोगों पर बरोठा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़त व्यक्ति ने अपनी समस्या को लेकर मानव अधिकार ब्यूरो से गुहार लगाई थी। जहां उसे न्याय मिला। मानव अधिकार ब्यूरो के प्रदेश महासचिव संदीप उपाध्याय ने बताया कि देवास निवासी दिलीपसिंह पिता महेन्द्रसिंह राठौर आयुक्त कार्यालय उज्जैन में सहायक विस्तार अधिकारी के पद पर मई 2022 तक कार्यरत थे। दिलीप सिंह के साथ हुई धोखाधड़ी के समय आयुक्त कार्यालय उज्जैन में प्रतीक सोनवलकर संयुक्त आयुक्त (विकास) के पद पर पदस्थ थे। अधिकारी श्री सोनवलकर एवं देवास जिले के ग्राम मेरखेड़ी निवासी सुमेरसिंह पिता केशरसिंह का आपसी लेनदेन था। दोनो ने चक्रव्यू रचकर दिलीप सिंह के साथ विश्वासघात किया। दिलीप सिंह को विश्वास में लेकर पुत्र पुष्परा

विद्युत पोल हटने, बोरिंग लगने एवं रोड निर्माण पर पार्षद घोसी का मंदिर प्रांगण में किया सम्मान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  वार्ड क्रमांक 39 में स्थित सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति व आसपास के रहवासियों की मांग थी कि मंदिर के समीप 20 वर्षो से लगे विद्युत पोल को हटाया जाए। साथ ही शासकीय बोरिंग लगाने एवं मंदिर के पीछे सीसी रोड का निर्माण किया जाए। उपरोक्त मांग को पार्षद बाली घोसी ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के मार्गदर्शन में पूरा किया।  इसे भी पढे -  सहारा कंपनी निवेशकों को शीघ्र ब्याज सहित जमा पूंजी वापस करे, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र                                                 विद्युत पोल हटने, बोरिंग निर्माण एवं सीसी रोड बनने के पश्चात मंदिर पुजारी सुभाष महाराज, सत्यनारायण वर्मा, जमनालाल वर्मा, अनूप पुरोहित, सोहन ठाकुर, रोहित शर्मा, पुनीत विजयवर्गीय सहित वार्डवासियों एवं सूर्य विजय हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने पार्षद श्री घोसी का पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसे भी पढे -  नगर में हो रही अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर गुस्से में नगर का नागरिक

सहारा कंपनी निवेशकों को शीघ्र ब्याज सहित जमा पूंजी वापस करे, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास । सहारा कंपनी के निवेशकों द्वारा जमा किए गए रुपए ब्याज सहित वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम आवेदन प्रस्तुत किया है। पटेल ने बताया कि सहारा प्रमुख द्वारा पिछले वर्ष घोषणा की गई थी कि सहारा निवेशकों को जमा राशि का ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाएगा। किंतु घोषणा के एक वर्ष बाद भी सहारा निवेशकों के पैसे नही मिले है। दिल्ली में सहारा का कार्यालय स्थित है। सहारा इंडिया में पूरे भारत के निवेशकों के रूपए सहारा एजेंटो ने धोखाधड़ी देकर रूपए जमा कराए, लेकिन पिछले 10 वर्षो से सहारा में जमा रुपए का आज दिनांक तक भुगतान नही हुआ है।            दैनिक समाचार पत्रों में पिछले वर्ष प्रधानमंत्री/गृह मंत्री ने घोषणा की थी कि सहारा इंडिया निवेशकों के जमा रूपए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर सहारा इंडिया के प्रमुख द्वारा शीघ्र भुगतान किया जाएगा। आज दिनांक तक सहारा इंडिया में जमा करने वाले निवेशकों को कोई भुगतान नहीं किया है। श्री पटेल ने मांग की है कि सहारा इंडिया के प्रमुख कार्यालय

पार्वती थाना के भवन का निर्माण भी शीघ्र हो - कैलाश परमार

Image
थाना आष्टा के नवीन लोकार्पित भवन का स्वागत है लेकिन... भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय।  कन्नौद रोड स्थित नए थाना भवन का लोकार्पण के साथ ही अलीपुर स्थित पार्वती थाना भवन के निर्माण की मांग भी उठने लगी है । पार्वती थाना के लिए जमीन आंवटन बहुत पहले ही हो चुकी है। नवीन थाना भवन के लोकार्पण का स्वागत है । निश्चित हीपी नए भवन से पुलिस प्रशासन ज्यादा बेहतर और सुविधाजनक ढंग से हो पाएगा । क्षेत्र में आपराधिक बढ़ोतरी के मद्देनजर कुछ वर्ष पूर्व अलीपुर में नए थाने की स्थापना हुई थी जो अभी भी किराए के भवन में चल रहा है । स्थापना के बाद से स्थानीय नेतृत्व के सहयोग से पार्वती थाना भवन के निर्माण हेतु प्रयास भी हुए । फलस्वरूप पार्वती थाना के भवन के लिए जमीन का आंवटन भी वर्षों पूर्व हो चुका है । लेकिन कार्य क्षेत्र की दृष्टि बड़े आकार के होने और जमीन आंवटन के बावजूद इस थाने के भवन निर्माण में देरी समझ से परे है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कन्नौद रॉड स्थित पुलिस स्टेशन के नवीन भवन के लोकार्पण का स्वागत करते हुए यह मुद्दा उठाया । श्री परमार ने जानकारी दी कि

राजोदा हाई स्कूल के खराब परीक्षा परिणाम व शिक्षा की अव्यवस्थाओं को लेकर भरी हुंकार

Image
- जिला पंचायत की साधारण सभा में वार्ड क्रं 2 सदस्या ने अपनी बात रखते हुए दिया आवेदन भारत सागर न्यूज/देवास । जिले में कुछ शासकीय स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम चौकाने वाले आए थे। जिसमें से ग्राम राजोदा के हाई स्कूल में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम सबसे खराब रहा। स्कूल का रिजल्ट 4.23 प्रतिशत रहा। यहां स्कूल में 260 विद्यार्थी में से सिर्फ 11 ही पास हो पाए। जिला पंचायत की साधारण सभा बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रं 2 मोनू रविन्द्र चौधरी परीक्षा रिजल्ट के साथ शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की अव्यवस्थाओं को लेकर हुंकार भरते हुए अपनी बात रखी। साथ ही जिला पंचायत सीईओ को पत्र भी सौंपा।  इसे भी पढे -  नगर में हो रही अंधाधुंध विद्युत कटौती को लेकर गुस्से में नगर का नागरिक          चौधरी ने बताया कि देवास जिले के 2 नंबर जिला पंचायत क्षेत्र के राजोदा गांव में हाई स्कूल दसवीं कक्षा का परिणाम बहुत ही दयनीय रहा है। जिससे यह दर्शाता है कि जिम्मेदार लोग सोए हुए हैं। इसी गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते निजी स्कूल फल फूल रहे हैं व सरक

कलेक्टर गुप्ता ने तीन आरोपियों को किया जिलाबदर

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋषव गुप्ता ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत तीन आरोपियों को अपराधिक गतिविधियों में संलग्‍न होने पर जिला बदर किया है। जिसमें आरोपी भरतलाल उर्फ बबली पिता रामभरोस उम्र 34 साल निवासी दीपगांव थाना खातेगांव को एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है तथा उदय उर्फ बिट्टू पिता महेन्‍द्र नागर उम्र 20 साल निवासी रणायल टोंकखुर्द और सीताराम पिता राधेश्‍याम उम्र 40 साल निवासी काटकुट थाना कन्‍नौद को छ:-छ: माह के लिए जिला बदर किया है।        कलेक्टर गुप्ता ने आदेश दिया है कि यह सभी आरोपी 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।