भौरासा नगर में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता पहुंचे विद्युत मंडल
मीडिया में छपी खबर के बाद युवा मोर्चा आया आगे सोनकच्छ डी साहब ने कहा नहीं कट रही लाइट भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। जहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो तक आघोशित बिजली कटौती के चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशान रहना पड़ रहा है इसके कारण जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है तो वही भौंरासा नगर सहित इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन होने वाले बिजली के फॉल्ट से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन होने वाली बिजली कटौती लोगों के लिए भीषण गर्मी व उमस लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है पिछले एक दो सप्ताह से नगर में घंटो बिजली कटौती की जा रही है। हर 5 या 10 मिनट पर ट्रिप हो रही है। रोजाना बिजली कटौती होने से जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। ग्राम वासियों ने बताया कि मेंटेनेंस रखरखाव के नाम पर भी घंटो तक बिजली बंद रखने और मेंटेनेंस के नाम पर भी लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी हल्की सी बरसात और हवा चलने पर बिजली तंत्र गड़बड़ा जाता है। भीषण गर्मी और उमस के चलते छोटे,छोटे बच्चे और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहन...