Posts

देवास-बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर 10 व्‍यक्तियों के विरूद्ध FIR दर्ज

Image
      भारत सागर न्यूज़/देवास । देवास बरोठा मार्ग पर विगत दिवस अनाधिकृत रूप से जाम लगाकर नारेबाजी करने, लड़ने से कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बिगाडने, चक्‍काजाम करने एवं अतिक्रमण हटाने के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्‍पन्‍न करने पर ग्राम राजौदा निवासी चन्‍दू पिता भारत सिंह, उत्‍तम पिता रूपसिंह, ललित सिंह पिता लाखन सिंह, कमल सिंह पिता उमेश सिंह, विश्‍वजीत सिंह पिता तंवर सिंह, राजू पिता उमेश सिंह, उमेश सिंह पिता गौरीशंकर, दिनेश सिंह पिता ओंकार सिंह, नन्‍दु पिता उमेश सिंह तथा देवास निवासी सोनू पिता सौभाग्‍य सिंह पर एफआरआई दर्ज की गई। उक्‍त व्‍यक्तियों द्वारा अशांति व अराजकता का वातावरण निर्मित कर लोक परिशांति भंग की गई और चक्‍का जाम करने के कारण आम नागरिकों को अत्‍यंत परेशानियों का सामना करना पडा। मौके की स्थिति का आंकलन कर पुलिस बल और प्रशासनिक अमले के हस्‍तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया।       उल्‍लेखनीय है कि जिला जेल की सुरक्षा के लिए जिला जज महोदय द्वारा उक्‍त अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये थे। प्राप्‍त निर्देशों के परिपालन में जांच उपरान्‍त...

देवास बना राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । जिला सचिव एवं मध्य प्रदेश टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव ने बताया कि 5 वी राज्य स्तरीय जूनियर एवं सीनियर रग्बी प्रतियोगिता मै देवास का रहा दबदबा जूनियर बालक और बालिका साथ ही सीनियर पुरुष मै भी प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।  जूनियर बालक वर्ग में (कप्तान) आकाश चौहान , सचिन योगी (उप कप्तान), रोहित मालवीय,कबीर दास बैरागी , आदि पटेल, हर्ष, लखन योगी,सुमित पटेल,सुजल पटेल, अजय राठौर, कुलदीप गुजराती, चेतन चौधरी, निखिल पटेल, रोहित चौधरी, रोशित चौधरी, मो. सादिक, दिव्यांशु चौधरी,दिव्यांश नायक, जूनियर बालिका मै रश्मि ठाकुर, तनीषा राठौर, स्नेहा मेहर, इशिका पटेल,हरी प्रिया यादव, तनीषा पांचाल, शीतल चौधरी,काजल कुमावत,साक्षी चौहान, रैना कौशल, हर्षिता सीनियर पुरुष मै राजवीर ठाकुर, विशाल सिंह, सूरज बामनिया सुमित शर्मा, निखिल सिंह महर, उदय भावसार, संदीप, स्वास्तिक, कुणाल खिलाड़ी खेले अपना विजय अभियान जारी रखा। जिला एसोसिएशन अध्यक्ष अबरार अहमद शेख, उपाध्यक्ष अभय श्रीवास, पवन यादव, सम्पादक चेतन राठौर, सह सचिव पावन पाटिल, सदस्य अश्विनी जाधव,...

देवऋषि नारद जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ

Image
- सूचनाओ का आदान-प्रदान लोक कल्याण का कारक बने- डॉ. कुल्मी भारत सागर न्यूज़/देवास । विश्व संवाद केंद्र मालवा और प्रेस क्लब देवास के सामूहिक प्रयासों से सृष्टि के पहले पत्रकार नारद जी की जयंती पर जिले के पत्रकारों के लिए परिचर्चा आयोजित की गई।   आयोजन में विशेष रूप से मुख्य वक्ता के रूप के उज्जैन से आए वरिष्ठ पत्रकार योगेश कुल्मी उपस्थित रहे। जिनके साथ प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर और शिक्षा महाविद्यालय देवास के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव ने मंच साझा किया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती व देवऋषि नादरजी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात अतिथि परिचय अरविंद त्रिवेदी ने दिया तथा मंचासीन अतिथियों का स्वागत मोहन वर्मा, आमिताभ शुक्ला, शेखर कौशल ने किया। वही कार्यक्रम की भूमिका पर विश्व संवाद केंद्र मालवा के अमित राव पवार ने प्रकाश डाला। परिचर्चा के दौरान मुख्य वक्ता योगेश कुल्मी ने देवऋषि नारद जी द्वारा की गई सूचनाओं के आदान प्रदान की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार नारद जी सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे, उसी प्रकार सूचनाओं का आदान प्रदान ...

गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर पलटा

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मध्यप्रदेश के देवास जिले में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब सिया मालसापुरा के बीच आगरा मुंबई हाईवे पर एक टैंकर पलट गया। एक गाय को बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया। इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।                 टैंकर में हाइड्रोकार्बन पेट्रोलियम राल अत्यंत ज्वलनशील केमिकल भरा था। हादसे की सूचना पर मौके पर एनएच और रिलायंस ऑपरेशनल की टीम पहुंची। एक्सपर्ट्स की निगरानी में टैंकर को सीधा किया गया। एहतियात के तौर पर निगम का फायर अमला भी मौजूद रहा।

अड़ीबाजी और तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Image
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडे जप्त आरोपियों के विरुद्ध-पूर्व से भी अपराध पंजीबद्ध हैं आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय। दिनांक 05/05/24 को फ़रियादी शिवम जोशी उम्र 29 साल निवासी चायवाला दुकान इंदौर रोड भैरुंदा ने द्वारा अपने एवं अपनी पत्नी के साथ इसकी दुकान पर कल्ला, अशोक का लडका निखिल, भूरा व उनके साथ एक और लडके द्वारा 10000/-रुपये की अड़ीबाजी की गई एवं डंडे से फरियादी एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने, दुकान मे तोडफोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने पर फ़रियादी की रिपोर्ट पर से थाना भैरूंदा में अपराध क्र.228/24 धारा 427,327,294,323,506,34 भादवि का आरोपीगण निखिल, भूरा, कल्ला व अन्य के विरुद्ध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस की गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपुर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूँदा के नेतृत्व आरोपीगण निखिल बकोरिया , भूरा उर्फ शिवराज तथा रोहित उर्फ कल्ला व अन्य ...

अपना स्वीट्स में मिला दूषित जूसः शिकायत पर खाद्य विभाग ने की कार्रवाई, जांच के लिए भेजा सैंपल

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में तापमान में बढ़ोतरी होते ही पानी की किल्लत भी होने लगी है। इसी बीच देवास  में पानी की किल्लत में दूषित पानी और खाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में एक बार फिर अपना स्वीट्स पर दूषित खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत की गई। जिसकी जांच के लिए खाद्य विभाग की टीम पहुंची।  एक ग्राहक की शिकायत पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताया जा रहा है कि, शहर के शंभु अग्रवाल अपने साथियों के साथ अपना स्वीट्स पर दोपहर में अनार का जूस पीने और आइसक्रीम खाने के लिए पहुंचे थे। खाने के दौरान जूस में बदबू आने पर उन्होंने खाद्य विभाग को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने दूषित पेय और खाद्य की सैंपलिंग कर कार्रवाई की। शिकायतकर्ता का कहना था कि, जब उसने दूषित खाने को बदलने का कहा तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इधर मामले को लेकर विभाग द्वारा जांच की बात कही गई है। वहीं मौके पर उपस्थित अपना स्वीट्स के कर्मचारी ने कहा कि कुछ भी गलत नहीं है।

सांसद के घर में चोरी, पुलिस के फूले हाथ-पांव, मौके पर पहुंचे आला-अफसर

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी के तिलक नगर देवास स्थित निवास पर घुसकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और बड़े आला-अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच में जुट गए हैं।  सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किन सामानों की चोरी हुए हैं और कितना नुकसान हुआ है।  देवास में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए शहर के पॉश इलाकों में लगातार चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस बार चोरों ने देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर को निशाना बनाया है। चोरी के दौरान घर में कोई नही था। बता दें कि सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी अपने परिवार समेत काम से बाहर गये हुए हैं। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में धावा बोल दिया।  सीएसपी ...