कोतवाली पुलिस ने 8 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब , गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर के न्यायालय के आर टी नंबर 454/2016 धारा 138 एन आई एक्ट मे फरार स्थाई वारंटी चतर सिंह पिता रामकिशन उम्र 35 साल निवासी कृषि सेवनिया सीहोर को गिरफ्तार किया गया। सराहनीय भूमिका - प्रधान आर. संतोष वास्तवार, आरक्षक रवि विश्वकर्मा , आरक्षक अशोक , आरक्षक जीवन ,आरक्षक सुरेश मालवीय, महेंद्र मीना की सराहनीय भूमिका रही।