Posts

कोतवाली पुलिस ने 8 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941।  वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब , गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर के न्यायालय के आर टी नंबर 454/2016 धारा 138 एन आई एक्ट मे फरार स्थाई वारंटी चतर सिंह पिता रामकिशन उम्र 35 साल निवासी कृषि सेवनिया सीहोर को गिरफ्तार किया गया।  सराहनीय भूमिका - प्रधान आर. संतोष वास्तवार, आरक्षक रवि विश्वकर्मा , आरक्षक अशोक , आरक्षक जीवन ,आरक्षक सुरेश मालवीय, महेंद्र मीना की सराहनीय भूमिका रही।

मेंढकीचक तालाब क्षेत्र गली में हफ्तेभर से जमा है गटर का पानी

Image
- बदबू व मच्छर से रहवासी परेशान भारत सागर न्यूज़/देवास । वार्ड क्रमांक 13 मेंढकीचक तालाब क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते से गली में गटर का गंदा पानी जमा हो गया है। नाली के गंदे पानी से आ रही बदबू के कारण परेशानी हो रही है। मच्छरों की भरमार हो गई है। विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम अधिकारी के संबंधित अधिकारी एवं दरोगा को भी मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ है। रहवासी सोदराबाई मालवीय ने बताया, कि गंदा पानी घरों के सामने भरा होने के कारण निकलने में भारी परेशानी हो रही है। गंदे पानी से होकर के छोटे-छोटे बच्चों को निकलना पड़ रहा है। गन्दे पानी से भयंकर बदबू आ रही है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गंदे पानी से इतनी बदबू आ रही है कि भोजन करना भी मुश्किल हो गया है।  रहवासी जानीबाई सोलंकी, अयोध्याबाई, भंवरबाई, सुनीता मालवीय, रमेश मालवीय ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। आए-दिन इस तरह से नाली जाम हो जाती है और इस गली के रहवासी परेशान हो चुके हैं, लेकिन ना तो रोड को ऊंचा उठाया है और ना ही इस समस्या का कोई स्थायी निराकरण किया गया...

सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में हुए संदिग्‍ध भुगतानों पर सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी जगदीश ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 शिवमराव और शिवमराव के परिवार के 2 सदस्‍यों शर्मिला एवं तरूणराव के विरूद्ध FIR दर्ज

Image
कार्यालय में 1 करोड़ 77 लाख 93 हजार 142 रूपये विभिन्‍न खातों में हस्‍तांतरित कर राशि का गबन करने पर हुई FIR         भारत सागर न्यूज़/देवास । कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता के आदेश पर वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी देवास नेहा कलचुरी ने भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय देवास में हुए संदिग्‍ध भुगतानों पर सहायक संरक्षण भूमि अधिकारी जगदीश ठाकुर, सहायक ग्रेड-3 शिवमराव पगरूतकर तथा शिवमराव पगरूतकर के परिवार के सदस्‍यों शर्मिला पगरूतकर, तरूणराव पगरूतकर के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास में एफआईआर दर्ज कराई है।      वरिष्‍ठ कोषालय अधिकारी देवास नेहा कलचुरी ने बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय देवास में हुए संदिग्‍ध भुगतानों और अपने दायित्‍व के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा अपने कर्त्‍तव्‍यों के प्रतिकुल जाकर 01 करोड़ 77 लाख 93 हजार 142 रूपये विभिन्‍न खातों में हस्‍तांतरित कर राशि का गबन करने एवं मकान किराया भत्‍ते के रूप में 34 हजार 732 रूपये का अधिक भुगतान परिलिक्षित होने पर एफआईआर कराई है।      सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी देवास में हुए संदिग्‍ध भुगत...

आप पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री दीपक मालवीय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे चुनाव मैदान में

Image
- शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन दाखिल भारत सागर न्यूज़/देवास । लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस द्वारा बलाई समाज के सांसद प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, ताकि जातीय समीकरण का गणित बिठाकर समाजंबधुओं का अधिक से अधिक समर्थन हासिल किया जा सके। उसी तरह अब आप पार्टी के पूर्व जिला संगठन मंत्री बलाई समाज के दीपक रमेशचन्द्र मालवीय विचित्र ने भी लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे बुधवार को शाजापुर में रिटर्निग ऑफिसर को अपना नामांकन दाखिल किया है। श्री मालवीय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया है। इस अवसर पर सुनीलसिंह ठाकुर, केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य बलराम परमार, डॉ. आरपी झाला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी दीपक मालवीय ने दी।

बोर्ड के परिणाम घोषित, सिटी काॅन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सिटी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में पहले स्थान पर श्रुष्टि विश्पुटे ने 91.8 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर मोहम्मद शान अली ने 91.4 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर निधि कुमावत ने 87.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए। कक्षा 12वीं में पहले स्थान पर पायल पटेल ने 86.2 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर आयुष डसोंधी ने 86 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर साक्षी जोशी ने 83.8 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए। स्कूल के प्रिंसिपल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रों की प्रशंसा कर बधाई दी।  छात्रों की सफलता में स्कूल के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सिटी काॅन्वेंट स्कूल के छात्रों के लिए यह एक गर्व का पल है।

बोरवेल खुला मिला तो खैर नहीं, जिले में एक ग्रामीण पर दर्ज हुई पहली FIR

Image
बोरवेल खुला पाए जाने पर मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। भारत सागर न्यूज़/सीहोर/ रायसिंह मालवीय 7828750941। बोरवेल खुला छोड़ देने पर आए दिन हो रही दुघर्टनाओं को लेकर तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहने के कारण अब दोषी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। खुला बोरवेल छोडऩे पर जिले में ग्राम जमुनिया के एक ग्रामीण पर एफआईआर दर्ज कराई गई।  सीहोर तहसील के ग्राम जमुनिया तालाब निवासी रामसिंह पिता तेज सिंह का बोरवेल खुला पाए जाने पर मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर ग्राम जमुनिया तालाब की पटवारी रीना त्यागी की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दर्ज की गई है।  हल्का पटवारी ग्राम जमुनिया द्वारा 19 अप्रैल को पंचायत सचिव, चौकीदार तथा अन्य ग्राम वासियों के समक्ष निरीक्षण करने पर रामसिंह का बोरवेल खुला पाया गया। हल्का पटवारी द्वारा पुन: 24 अप्रैल को निरीक्षण किया गया जिसमें रामसिंह द्वारा बोरवेल को पन्नी से ढका गया था, जो कि अत्यंत खतरनाक तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती। बोरवेल को नियमानुसार पूर्णत: बंद नहीं करना तथा खुला रखना कलेक्टर एवं...

निजी अस्पताल द्वारा गलत उपचार किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की

Image
अस्पताल के समस्त दस्तावेजों की जांच कर लापरवाही पूर्वक उपचार करने के लिये सख्त कार्यवाही की मांग भारत सागर न्यूज़/देवास । एक निजी अस्पताल द्वारा व्यक्ति का गलत इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें उपचारत व्यक्ति अब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रहा है। मामला जिले की सोनकच्छ तहसील का है। जिसकी शिकायत मुखर्जी नगर निवासी अजय सेंधव ने कलेक्टर से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। सेंधव ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि 11 अप्रैल को मैंने अपने जीजाजी योगेन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर को अपेंडिक्स की बीमारी के चलते श्री श्याम अस्पताल सोनकच्छ में भर्ती किया था। उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर उपचार किया गया, जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई। ऑपरेशन के बाद से ही मेरे जीजाजी का स्वास्थ्य खराब होने लगा।  संभवत: उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया गया, जिसके कारण मेरे जीजाजी और गंभीर बीमार हो गए। जब डॉक्टर को हमने लापरवाही से उपचार करने के लिये अवगत कराया, तो डॉक्टर ने उन्हें किसी अन्य अस्पताल में ...