महापौर ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, निराकरण के दिए निर्देश
महापौर जनसुनवाई में 25 खाद्य एवं अखाद्य लायसेंस का वितरण भी व्यवसाईयों को किया भारत सागर न्यूज/देवास। नगर निगम में महापौर जनसुनवाई में बुधवार को बड़ी संख्या में आवेदक अपनी समस्या लेकर आए। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने एक-एक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुना और जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। महापौर ने पिछली जनसुनवाई के आवेदनों की जानकारी भी ली और किसी भी हाल में आवेदन पेंडिंग ना हो इसकी हिदायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी। इसे भी पढे - अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के नवीन यादव जिला अध्यक्ष नियुक्त महापौर जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 3 में सी-4 सेक्टर के रहवासियों ने अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए आवेदन दिया। इसमें उन्होंने बताया, कि नगर निगम द्वारा सडक चौडीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 70-80 मकानों का अतिक्रमण हटाया जा चुका है, कुछ मकानों का अतिक्रमण हटना शेष होने से सडक चौड़ीकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। महापौर ने संबंंधित अधिकारी को मौका मुआयना कर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसे भी प...