Posts

नगर निगम के वाहनों की रक्षाबंधन पर्व पर पूजन कर बांधी राखी!

Image
देवास। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बुधवार को उज्जैन रोड डिपो मे निगम की शहर मे घर—घर कचरा संग्रहण गाडीयो, ट्रेक्टर ट्रालियो, जेसीबी मशीन, हाईड्रोलिक वाहन, पानी के टेंकरो, शव वाहन व अन्य लगभग 120 गाडीयो की नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के द्वारा पूजा अर्चना कर राखी बांधी गई। इसे भी पढे -  नगर का हाल जानने निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज : सुबह बोल बम के गूंज से गूंज उठा भोरासा नगर......... इसे भी पढे -    आयशर में पार्टीशन कर रखी थी 25 लाख रुपए की 250 पेटी अंग्रेजी शराब...... इसे भी पढे -  विशेष बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व, उपहार किए भेंट!

कभी भी धस सकती है वर्षो पुरानी मीरा बावड़ी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त को दिया आवेदन!

Image
  देवास।   मील रोड पर स्थित बनी वर्षो पुरानी मीरा बावड़ी को हटाकर नवीन मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर बी भाई पटेल ने जिला कलेक्टर, महापौर एवं निगम आयुक्त को आवेदन सौंपा। पटेल ने बताया कि मील रोड चिमनाबाई विद्यालय के पास करीब 100 वर्ष पूर्व बनी मीरा बावड़ी जर्जर स्थिति में है, जो कि कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकती है। इसे भी पढे -  निगम की डिप्टी कमिश्नर ने किया शंकरगढ़ स्थित गौशाला का निरीक्षण! पिछले 10 वर्ष पूर्व नगर निगम द्वारा मीरा बावड़ी को सुरक्षित रखने हेतु उसके ऊपर लोहे की जालियां लगाई गई। यदि मीरा बावड़ी कुछ उपयोग में नही आती है तो उसे बुरकर सडक़ का निर्माण किया जाना आवश्यक है। कुछ दिनों पूर्व इंदौर में एक दुखद घटना भी हो चुकी है। जिसमें अतिप्राचीन बावड़ी धस गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। देवास में इस प्रकार की घटना न हो उसके पूर्व इसे हटाया जाकर सडक निर्माण किया जाए। श्री पटेल ने मांग की है कि समय रहते जनहित में निर्णय लेते हुए मीरा बावड़ी को हटाए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो। इसे भी पढे -  नगर का हाल जानने निकले बाबा भंवरनाथ ज...

सतपुड़ा एकेडमी में उत्साह व उमंग के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व........

Image
बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधे रक्षासूत्र, भाइयों ने दिया रक्षा का वचन...... देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में रक्षाबंधन पर्व बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आकर्षक साज-सज्जा की गई। यहां पर उत्सव के माहौल में बहनों ने भाइयों की कलाई पर  रक्षासूत्र बांधे और मुंह मीठा कराया। भाइयों ने बहनों को रक्षा का वचन दिया।  इसे भी पढे -  देविप्रा प्राधिकारी बोर्ड की 171 वीं बैठक संपन्न! इस अवसर पर वैभव विहार शिक्षा समिति के अध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने बच्चों को प्रेरणादायी उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के दौर में बच्चे त्योहारों से दूर होते जा रहे हैं। बच्चों को भारतीय संस्कृति के प्रत्येक त्योहार से परिचित करवाने के उद्देश्य से संस्था में सभी त्योहार उत्साह से मनाए जाते हैं, ताकि हमारे बच्चे सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति को समझ सकें।  इसे भी पढे -  निगम की डिप्टी कमिश्नर ने किया शंकरगढ़ स्थित गौशाला का निरीक्षण! इसके बाद बच्चों ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाया और रक्षासूत्र बांधा। भाइयों न...

देविप्रा प्राधिकारी बोर्ड की 171 वीं बैठक संपन्न!

Image
उज्जैन की तर्ज पर नगर सीमा पर प्रवेश करने के लिए बनेंगे द्वार, नगर विकास योजना टीडीएस-07/2023 के आशय की घोषणा! देवास।   देवास विकास प्राधिकरण के प्राधिकारी बोर्ड की 171 वीं बोर्ड बैठक देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शहरी विकास को लेकर प्राधिकारी बोर्ड में सम्मिलित टाउन एंड कंट्री प्लान, नगर निगम, विद्युत मंडल, वन मंडल के अधिकारियों के साथ चर्चा कर विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव की योजना बनाई। इस अवसर पर सीईओ अभिषेक शर्मा सहित प्राधिकारी बोर्ड के अन्य सदस्य व प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे। इसे भी पढे -  निगम की डिप्टी कमिश्नर ने किया शंकरगढ़ स्थित गौशाला का निरीक्षण! देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव ने अपने कार्यकाल की चौथी बोर्ड बैठक अधिकारियों के साथ ली। इस बैठक में उज्जैन की तर्ज पर शहर में प्रवेश द्वार बनाने की योजना बनाई गई है। जिसमें भोपाल रोड़ पर माँ तुलजा द्वार व इंदौर रोड़ पर चामुण्डा द्वार बनाने की योजना बनाई गई है। साथ ही मांडुक पुष्कर के विकास पर भी चर्चा हुई। इसे भी पढे -  नगर का हाल जानने निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज : सुबह ...

निगम की डिप्टी कमिश्नर ने किया शंकरगढ़ स्थित गौशाला का निरीक्षण!

Image
देवास।  नगर निगम में प्रशासनिक फेरबदल के बाद नवागत डिप्टी कमिश्नर देवबाला पिपलोनिया को शंकरगढ़ स्थित गौशाला का प्रभार दिया गया था। गौशाला प्रभार के बाद मंगलवार को प्रथम बार कमिश्नर मैडम ने गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला मे उनका स्वागत संस्था प्रभारी एवम गौशाला संचालक बसंत वर्मा निगम गौशाला के नोडल अधिकारी हरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने गौशाला का पूर्ण निरक्षण किया। जिसमे उन्होंने शेड की व्यवस्था, भूसे की व्यवस्था, गायों के बच्चे के शेड, गौशाला प्रांगण, नवनिर्मित शेड, गौशाला में निर्माणाधीन ऑफिस रूम चौकीदार कक्ष का कार्य आदि शामिल था। इसे भी पढे -  नगर का हाल जानने निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज : सुबह बोल बम के गूंज से गूंज उठा भोरासा नगर......... डिप्टी कमिश्नर ने वहा के कर्मचारियों से भी संवाद किया। निरक्षण के दौरान अध्यक्ष एवम नोडल अधिकारी ने उन्हें गौशाला की पूर्व स्थिति और वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और गौशाला में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी दी। साथ ही भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी दी। कमिश्नर महोदया ने नवीन शेड निर्माण, व...

नगर का हाल जानने निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज : सुबह बोल बम के गूंज से गूंज उठा भोरासा नगर.........

Image
  ओमकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर आई कावड़ यात्रा ने किया भगवान मनकामेश्वर व बाबा भंवर नाथ महाराज का अभिषेक! भौरासा निप्र/चेतन यादव -  नगर मे मां नर्मदा नदी के तट ओमकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर बाबा भवर नाथ कावड़ यात्रा के सदस्य पैदल 150 किलोमीटर दूर की दूरी तय कर नगर में प्रवेश किया जिसका नगर में अनेक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने स्वागत किया ।  वही नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाबा भवर नाथ मंदिर प्रांगण पहुंची ।  इसे भी पढे -  आयशर में पार्टीशन कर रखी थी 25 लाख रुपए की 250 पेटी अंग्रेजी शराब...... जहां पर नगर परसाई मनोज जोशी व स्थानीय पुजारी चंद्रशेखर शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ सभी कावड़ियों का भगवान मनकामेश्वर और बाबा भवर नाथ महाराज का मां नर्मदा के जल से जलाभिषेक किया गया और बाबा से पूरी नगर व क्षेत्र में सुख समृद्धि और प्रगति हो ऐसी मनोकामना लिए प्रतिवर्ष नगर से बाबा भवर नाथ महाराज से आशीर्वाद लेकर ओमकारेश्वर से मां नर्मदा का पवित्र जल अपनी कावड़ मैं भरकर पैदल ही यहां तक यात्रा पूरी करते हैं ।  नगर व क्षेत्र वासियों की सुख-...

आयशर में पार्टीशन कर रखी थी 25 लाख रुपए की 250 पेटी अंग्रेजी शराब......

Image
सारंगपुर से अलीराजपुर जा रहा था वाहन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक वाहन को चैकिंग के समय मधुमिलन चौराहे पर पकड़ा। जिसमें अवैध से 25 लाख रुपए कीमत की करीब 250 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो वह कोई संतुष्ठ जवाब नहीं दे पाया और अपना नाम कनू बताया। पुलिस ने वाहन को पीछे चेक किया तो उसमें शातिराना रुप से वाहन में पार्टीशन कर अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से 250 पेटी रखी हुई थी। पुलिस ने चालक के साथ एक अन्य आरोपी सुनील पिता रीछू उम्र 20 निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार को भी गिरफ्तार किया है। औद्योगिक थाना प्रभारी ने बताया कि 29 अगस्त देर रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आयशर वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 7149 में अवैध रूप से शराब शातिराना रुप से छुपाकर मक्सी से इन्दौर कि और जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया अपनी टीम को लेकर मधुमिलन चौराहे पर खड़े होकर मक्सी तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान आयशर को टीम ने रोकने की कोशिश की लेकिन...