रॉबिनहुड आर्मी ने बच्चों को शिक्षा एवं खाद्य सामग्री वितरित कर पढ़ाया !
देवास। शहर के दुर्गा नगर में रॉबिनहुड आर्मी ने रविवार को बच्चों को शिक्षा एवं खाद्य सामग्री का वितरण करते हुए पढ़ाई भी करवाई। आर्मी के सदस्यों ने बताया कि हर रविवार को अलग-अलग बस्तियों में जाकर बच्चों को सामग्री का वितरण करते हुए पढ़ाई कराते है। इसी के अंतर्गत इस रविवार को भी उक्त आयोजन हुआ। कई समय से हम बच्चों को पढ़ाई कराकर खाद्य सामग्री भेंटकर भी मदद करते है। इसे भी पढे - विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से सरदारपुर के युवक की हुई मौत! उन्होंने बताया कि हमारी संस्था भोजन और शिक्षा को महत्व देती है। जिसके चलते हमारी संस्था में कई सदस्य हैं जो सप्ताह में रविवार को अलग-अलग सेवा में सहयोग करते है। संस्था के इस प्रयास को बस्ती के बच्चों में शिक्षा का स्तर काफी हद तक सुधरा है। रॉबिन हुड आर्मी पिछले 7 वर्षो से गरीब बस्तियों में काम कर रही है अभी तक रॉबिन हुड आर्मी ने 2,35,000 जरूरतमंदों को खाना वितरित कर पढ़ाया है। यह सेवा कार्य सतत रूप से जारी रहेगा। इसे भी पढे - सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई! इसे भी पढे - मुख्यमंत्री चौहान 31 जुलाई को ...