Posts

रॉबिनहुड आर्मी ने बच्चों को शिक्षा एवं खाद्य सामग्री वितरित कर पढ़ाया !

Image
देवास।  शहर के दुर्गा नगर में रॉबिनहुड आर्मी ने रविवार को बच्चों को शिक्षा एवं खाद्य सामग्री का वितरण करते हुए पढ़ाई भी करवाई। आर्मी के सदस्यों ने बताया कि हर रविवार को अलग-अलग बस्तियों में जाकर बच्चों को सामग्री का वितरण करते हुए पढ़ाई कराते है। इसी के अंतर्गत इस रविवार को भी उक्त आयोजन हुआ। कई समय से हम बच्चों को पढ़ाई कराकर खाद्य सामग्री भेंटकर भी मदद करते है।  इसे भी पढे -  विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से सरदारपुर के युवक की हुई मौत! उन्होंने बताया कि हमारी संस्था भोजन और शिक्षा को महत्व देती है। जिसके चलते हमारी संस्था में कई सदस्य हैं जो सप्ताह में रविवार को अलग-अलग सेवा में सहयोग करते है। संस्था के इस प्रयास को बस्ती के बच्चों में शिक्षा का स्तर काफी हद तक सुधरा है। रॉबिन हुड आर्मी पिछले 7 वर्षो से गरीब बस्तियों में काम कर रही है अभी तक रॉबिन हुड आर्मी ने 2,35,000 जरूरतमंदों को खाना वितरित कर पढ़ाया है। यह सेवा कार्य सतत रूप से जारी रहेगा। इसे भी पढे -  सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई! इसे भी पढे -  मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को ...

विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से सरदारपुर के युवक की हुई मौत!

Image
खेत मे 11 केवीए विद्युत लाईन से लगा करंट, परिजनो ने किया चक्काजाम! सरदारपुर - नगर के टंकीपुरा मोहल्ले के 25 वर्षीय युवक मुकेश पिता दरियावसिंह भाबर की रविवार को दोपहर मे विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से खेत पर कार्य करने के दौरान 11 केवीए विद्युत लाईन की चपेट मे आ जाने पर करंट लगने से मौत हो गई। परिजन दीपक भाबर के अनुसार खेत मे 11 केवीए विद्युत लाईन का एक पोल लगभग 20 दिन से गिरा हुआ था, जिसे सही करने के लिए कई बार विद्युत विभाग के कनिष्ठ अधिकारी अनिल अमोदे को सूचना दी गई ।  विद्युत विभाग के लाईनमेन विनोद चैहान द्वारा निरीक्षण भी किया गया, लेकिन विद्युत पोल को सही नही किया गया जिसकी वजह से मुकेश की मौत हो गई। मुकेश की मौत की खबर के बाद परिजनो द्वारा विद्युत विभाग सरदारपुर के कनिष्ठ अधिकारी अनिल अमोदे को सुचना दी गई लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नही पहुचा, जिससे आक्रोशित परिजनो एवं नगर के नागरिको द्वारा मृतक मुकेश का शव नेशनल हाईवे स्थित फुलगाॅवडी चैकडी पर रखकर चक्काजाम कर दिया जिससे दोनो तरफ वाहनो का बडा जाम लग गया । इसे भी पढे -  मुख्‍यमंत्री चौहान 3...

विधानसभा मैहर में संपन्न हुआ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन!

Image
सतना, संजय गौतम - भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सतना जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर में विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा संयोजक कमलेश सुहाने विधानसभा प्रभारी बृजेश चौरसिया सतना सांसद गणेश सिंह बिजरावगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश गौतम पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी पूर्व मंडी अध्यक्ष संजय राय नगर पालिका अध्यक्षा गीता सोनी एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष शीतल ताम्रकार जिला पंचायत सदस्य जयंती तिवारी पिछड़ा मोर्चा वर्ग के जिला अध्यक्ष संतोष सोनी सत्यभान पटेल देवेंद्र पांडे मैहर मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रिंस शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी गण व मैहर के सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे । इसे भी पढे -  सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई! इसे भी पढे -  मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव में आएंगे ! इसे भी पढे -  उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निः...

सफ़लता पूर्वक हुआ एक वर्ष, वर्षगांठ पर सभी ने दी बधाई!

Image
  जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर को सफलता पूर्वक 1वर्ष पुर्ण होने पर जिला पंचायत सदस्यो की बैठक पत्रकार वार्ता एवं स्नेहिल कार्यक्रम कोलार डेम रेस्ट हाऊस पर हुआ, जिसमे उपस्थित होकर सभी वरिष्ठों का स्वागत  फल साफे से किया गया। जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यवक्ताओं केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। हम सभी ने मिलकर सीहोर जिले में विकास कार्यों को पुर्ण करना है और प्रगति सील बनाना है। प्रेस वार्ता में दिया लेखाजोखा लाडली लक्ष्मी योजना हितग्राही 83749लाडली बहना योजना 232546 सहयता राशि 232546000 रु किसान कल्याण योजना 161700 मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 234.22किमी प्रधानमंत्री सड़क योजना 1875.53 किमी प्रधानमन्त्री आवास योजना पात्र हितग्राही 10579 वितरित राशि 26447.50 रु खाद्यान पात्रता पर्ची लाभान्वित 969092 आयुष्मान कार्ड 856953 उपचार 91421 स्वीकृत 153 .53 करोड़ रोजगार मेला सन 2022- 23 लाभार्थी 2435सी एम रईस स्कूल 09 आंगनवाड़ी संख्या 1415 अंकुर अभियान कुल पंजीकन 28821 कुल पौधे 462...

मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव में आएंगे !

Image
खातेगांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल! देवास -   मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जुलाई को देवास जिले के खातेगांव आएंगे।  प्राप्‍त दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्‍यमंत्री चौहान 31 जुलाई को  दोपहर 02.10 बजे भोपाल से प्रस्‍थान कर दोपहर 02.45 बजे देवास आयेंगे। मुख्‍यमंत्री चौहान खातेगांव में विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। हंडिया माइक्रोउद्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन करेंगे, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ करेंगे।मुख्‍यमंत्री चौहान दोपहर 06.15 बजे खातेगांव से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगे।   इसे भी  पढे -  उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण! इसे भी  पढे -  वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चलाया जागरूकता अभियान! इसे भी  पढे -  नवागत आयुक्त रजनीश कसेरा ने किया पदभार ग्रहण!

उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण!

Image
देवास - भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नई दिल्ली की एडिप योजना अंतर्गत एलिम्को के सहयोग एवं जिला प्रशासन के माध्यम से नगर पालिक निगम एवं जनपद पंचायत देवास के 657 दिव्यांगजनों को 960 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं नगर निगम सभापति रवि जैन की अध्यक्षता में उत्कृष्ट विद्यालय देवास में किया गया। जिसमें 60 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिलें, 167 लोगों को हाथ वाली ट्राई साइकिल, 102 लोगों को व्हीलचेयर, 3 स्मार्टफोन, 10 स्मार्ट केन, 112 वैशाखी ,53 नकली हाथ पैर, मानसिक बच्चों के लिए 28 रोलेटर, 124 कान की मशीन, 176 छड़ी एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। सभी दिव्यांगजन सहायक सामग्री पाकर बहुत खुश हुए। इसे भी पढे -  वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चलाया जागरूकता अभियान!         कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिले में शिविर लगाकर दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए है।  जिले में 98 प्रतिशत दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए हैं। दिव्यांगजनों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही...

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर चलाया जागरूकता अभियान!

Image
देवास। एडवांस इनफार्मेशन मैनेजनेंट सोसाइटी द्वारा वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर एडवांस इनफार्मेशन मैनेजनेंट सोसाइटी द्वारा तलाटी कंपनी में जागरूकता कार्यक्रम और निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. कर्तव्य तिवारी द्वारा कंपनी वर्करों को हेपेटाइटिस के बारे में सभी को जानकारी देते हुए यह कैसे होता है, इससे किस प्रकार से बचा जा सकता है के बारे में बताया। सभी को एचआईवी, एड्स, टीबी एवं एसटीआई के बारे में बताया कि एचआईवी के चार कारण बताते हुए यह कैसे फैलता है एवं इससे किस प्रकार से बचा जा सकता है के बारे में जागरूक किया। इसे भी पढे -  नवागत आयुक्त रजनीश कसेरा ने किया पदभार ग्रहण! एसटीआई गुप्त रोगों के बारेे में जानकारी देते हुए बताया कि 1097 टोल फ्री नम्बर के बारे में बताया। सभी कंपनी वर्करों की  एचआईवी और हेपेटाइटिस बी की स्क्रीनिंग की गई और सभी का डॉक्टर तमकीन सर द्वारा हेल्थ चेकउप किया। वर्करों को इन घातक बीमारियों से सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेपेटाईटस अधिकारी डॉ. कमल मालवीय, आइसीटीसी से लैब टेक्नीशियन आदिल खान, दुर्गेश आद...