रेलवे में चयन होने पर समाज के युवाओं का किया सम्मान !
देवास। श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज प्रगति संगठन हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन करने वाले होनहार बालक/बालिकाओं का समय-समय पर सम्मान करता आ रहा है। इसी कड़ी में समाज के तीन होनहार अंकुश दिलीप जोशी बांगर, मोहित मनोज जोशी निपानिया हुरहुर एवं निर्मल हरिशंकर उपाध्याय हरदा का रेलवे में चयन होने के अवसर पर समाज संगठन ने समाज के होनहार युवाओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। इस अवसर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयास करने पर सफलता निश्चित तौर पर मिलती है। नौजवानों को सफलता प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहना चाहिए। डॉ. सुरेश शर्मा, महेंद्र जोशी, राजेंद्र जोशी, धर्मेन्द्र जोशी, अरविंद शर्मा, डॉक्टर सचिन जोशी, अशोक आचार्य, राजेंद्र शर्मा, धर्मेन्द्र तिवारी, हरीश जोशी, आदेश जोशी सहित समाजजन उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े - देवास जिले में ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ में पात्र महिलाएं 30 अप्रैल तक करायें पंजीयन, योजना में प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये ! इस खबर को पढ़े - शहरीय सीमा से ...