Posts

“मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के प्रचार रथ को कलेक्टर श्री गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना !

Image
देवास जिले में करेगा भ्रमण, योजना संबंधी जानकारी आम नागरिकों एवं महिलाओं करेगा प्रदान देवास -  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के प्रचार रथ को कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ संपूर्ण जिले में भ्रमण करेगा तथा शासन की महत्वाकांक्षी “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” का एलईडी के माध्यम से करेगा। प्रचार रथ के माध्यम से योजना संबंधी जानकारी जिले के नागरिकों एवं महिलाओं को एलईडी के माध्यम से देखा, जिससे उन्हें योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रचार रथ का अवलोकन भी किया तथा आवश्यक निर्देश संबंधित चालक को दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री जीएस वर्मा, व अन्य संबंधित उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े  -  इंदौर के पपाया ट्री होटल में लगी भीषण आग : कमरों में फंसे यात्रियों को क्रेन से निकाला !

शासन की उद्यानिकी विभाग की योजना एवं जानकारी लाभ पाकर कृषक पवन सेहरा ने बताया खेती का लाभ का धंधा !

Image
सफलता की कहानी कृषक प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं। देवास -  प्रदेश सरकार किसान हितैषी योजनाओं का लाभ पाकर कृषकगणों ने खेती को लाभ का धंधा बनाया है। कृषकगण अब पारंपरिक खेती छोड़कर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं एवं जानकारी का लाभ लेकर आधुनिक खेती कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में देवास जिले के विकासखण्ड कन्नौद ग्राम मालजीपुरा के कृषक पवन सेहरा है। जो कि अब आधुनिक खेती करके खेती से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। कृषक पवन सेहरा ने बताया कि पहले वे पारंपरिक रूप से गेहूं, सोयाबीन की खेती करता थे, जिसमें उन्हें लागत के अनुपात में मुनाफा प्राप्त नहीं हो रहा था। फिर उन्हें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं सिंचाई पद्धति के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग से जुड़कर उन्होंने 2 हेक्टर में तरबूज की फसल लगाई है। जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान पर ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई कर रहे हैं। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत होती है, तथा ड्रिप एवं मल्चिंग पद्धति से तरबूज की खेती से अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उन्हें...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एमएसएमई विभाग अंतर्गत हितग्राही उद्यमियों को अनुदान राशि को सिंगल क्लिक की अंतरित !

Image
जिले के 53 उद्यमियों के खाते में आई 7 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने उद्यमियों को प्रदान किए अनुदान पत्र देवास के एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को देखा व सुना देवास -  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग अंतर्गत उद्योगों को पिछले वर्ष में स्वीकृत प्रकरणों में अनुदान राशि (उद्योग विकास अनुदान) सहायता राशि को सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेश के उद्यमियों के खातों में ऑनलाइन जिला कोषालयों के माध्यम से राशि का वितरण की। इस योजना अंतर्गत देवास जिले के 53 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को 7 करोड़ 30 लाख 09 हजार 181 रुपए की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण कर लाभन्वित हुए। जिला मुख्यालय पर देवास के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने हितग्राहियों को अनुदान राशि के स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के एनआईसी कक्ष में देखा व सुना गया। अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री मंगल रैकवार, उद्यमि उद्योगपति सहित अन्य संबंधित अधिकार...

सिंगरौली में चाचा के धनुष से निकला तीर भतीजी के सिर पर लगा, मौके पर मौत !

Image
सिंगरौली - जिले में चार साल की बच्ची पर उसके चाचा ने धनुष बाण से वार किया । इस वार में तीर चार साल की बच्ची के सिर में लगा । जिसे बच्ची की मौत हो गई । इस वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की के चाचा घटनास्थल से भाग गया । पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल पहुचाया । पुलिस मामले की जाँच कर रही है । कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्रहवा गाँव में 27 मार्च को रत को पुराने घरेलु विवाद को लेकर हर्रहवा गाँव निवासी रामेश्वर बैगा और उसके भाई रामानुज बैगा के बीच विवाद हुआ । विवाद इतना बड गया कि रामानुज बैगा ने अपने भाई रामेश्वर बैगा पर धनुष से तीर चलाया । वह तीर रामेश्वर को न लगते हुवे वहा उसकी खड़ी चार साल की बेटी को तीर जा लगा । तीर रामेश्वर की बेटी संजू के सीर में लगा ।  तीर लगने से रामेश्वर की बेटी मौके पर मौत हो गई । इस हादसे के बाद आरोपित रामानुज बैगा मौके से भाग गया । पुलिस रामानुज बैगा की तलाश कर रही है । पुलिस ने बताया कि जमीं के विवाद को लेकर रामानुज बैगा और उसके भाई रामेह्वर बैगा के बीच विवाद चल रहा था ।  सोमवार की रात दोनों भाइयों में इसे लेकर फिर विवाद हुआ, जिससे बच्ची ...

भाजपा सरकार की चौथी पारी के 3 वर्ष होने पर निकाली वाहन रैली !

Image
देवास।  मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार की चौथी पारी के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजयुमो क्षिप्रा मण्डल द्वारा वाहन रैली निकाली गई। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मोहित जाट के नेतृत्व में निकाली गई रैली का शुभारंभ बाँगर से हुआ जो विभिन्न गांवों से होते हुए गुजरी। रैली में बड़ी संख्या में भाजपा के युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। कई जगहों पर रैली का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। इस दौरान मण्डल महामंत्री ईश्वर सिंह तोमर, उपाध्यक्ष निलेश चौहान, जयसिंह बन्ना, अमन जाधव, शुभम विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस खबर को पढ़े -  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फार्म अब निकाय के साथ राशन दुकान पर भी भरे जाएंगे:- कलेक्टर श्री गुप्ता

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फार्म अब निकाय के साथ राशन दुकान पर भी भरे जाएंगे:- कलेक्टर श्री गुप्ता

Image
कलेक्टर श्री गुप्ता ने लाड़ली बहना योजना की सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि वे योजना का लाभ लेने के लिए आयोजित होने वाले शिविरों में अपना फॅार्म भरें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन पत्र भरना कार्य जारी, शिविरों पर महिलाओं में आवेदन भरने के लिए दिखाई दे रहा है उत्साह  योजना अनुसार पात्र महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 01 हजार रूपये देवास -  कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले की महिलाओं को परेशानी ना हो तथा उनकी सुविधा के दृष्टिगत  अब योजना के फॉर्म जिले की 572 राशन दुकानों पर भी ऑनलाइन भरवाए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि देवास जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शनिवार 25 मार्च से ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना शुरू हो गए हैं। शिविरों में आवेदन भरने के लिए महिलाओं में अपार उत्साह दिखाई दे रहा है तथा महिलाएं शिविरों में पहुंचकर योजना का लाभ ले रही हैं। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने लाड़ली बहना योजना की सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आ...

दो पुलिसकर्मी आपस में मंडी थाने में कर रहे थे मारपीट: एसपी ने की करवाई !

Image
सीहोर - जिले के मंडी थाने में पुलिसकर्मियों के आपस मारपीट का मामला सामने आया है । जिस पर एसपी ने कारवाई करते हुए दोनों  पुलिसकर्मियों  को निलम्बित कर दिया है । मंडी थाना में पदस्थ दोनों पुलिसकर्मी आपस में झगडा कर रहे थे । इस बात की सुचना एसपी मयंक अवस्थी को मिली जिस पर उन्होंने कारवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया । जानकारी के मुताबिक मंडी थाना में पदस्थ एएसआई नवतेश राजपूत और हवलदार दिनेश शर्मा का किसी बात को लेकर  आपस में भिड़ गए थे और दोनों में जमकर मारपीट हुई। जिसकी सूचना एसपी मयंक अवस्थी को लगी जिस पर उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए एएसआई आरक्षक और दिनों को निलंबित कर दिया है। मामले में एसपी मयंक अवस्थी ने बताया की एएसआई और आरक्षक के आपस मारपीट की सूचना मिली थी जिस पर दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इस खबर को पढ़े -  रेलवे लाइन दोहरीकरण के कारण मार्ग हो गया खराब, रहवासियों ने जनसुनवाई, रेल्वे प्रबंधक एवं विधायक को दिया आवेदन !