एक कदम स्वयं से डिजिटल की ओर..., कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ !
हाटपीपल्या। (संजू सिसोदिया) समाज प्रगति सहयोग द्वारा संचालित हाटपीपलिया नारी प्रगति समिति द्वारा ग्राम हाटपीपलिया में महिला सदस्य एवं लड़कियो के लिए समूह के सोशल फंड से समिति के मार्गदर्शन मे डिजिटल की दुनिया मे कदम रखने के लिए खुद को आगे करते हुए कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर सदस्य निवेदिता बेनर्जी द्वारा महिलाओं के इस निर्णय की सराहना की गई एवं उन्होंने अपने अनुभव साझा किया एवं समाज मे बदलाव के लिए महिलाओ की भागीदारी कितनी अहम हैं । सभी उपस्थित महिलाओं ने बताया कि वह कम्प्यूटर क्यों सीखना चाहती है ? इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष शिरीष योगी भी उपस्थित रहे। जिन्होंने महिलाओं के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा की जरूरत को समझाया एवं समूह कार्यक्रम कैसे मैन्युअल से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है ? कार्यक्रम की रुपरेखा मुकेश यादव एवं संचालन कृष्णा मातरिया ने किया अंत मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार अखिला द्वारा किया गया ।