Posts

एक कदम स्वयं से डिजिटल की ओर..., कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ !

Image
हाटपीपल्या। (संजू सिसोदिया) समाज प्रगति सहयोग द्वारा संचालित हाटपीपलिया नारी प्रगति समिति द्वारा ग्राम हाटपीपलिया में महिला सदस्य एवं लड़कियो के लिए समूह के सोशल फंड से समिति के मार्गदर्शन मे डिजिटल की दुनिया मे कदम रखने के लिए खुद को आगे करते हुए कम्प्यूटर क्लास का शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर संस्था के फाउंडर सदस्य निवेदिता बेनर्जी द्वारा महिलाओं के इस निर्णय की सराहना की गई एवं उन्होंने अपने अनुभव साझा किया एवं समाज मे बदलाव के लिए महिलाओ की भागीदारी कितनी अहम हैं । सभी उपस्थित महिलाओं ने बताया कि वह कम्प्यूटर क्यों सीखना चाहती है ? इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष शिरीष योगी भी उपस्थित रहे। जिन्होंने महिलाओं के लिए कम्प्यूटर की शिक्षा की जरूरत को समझाया एवं समूह कार्यक्रम कैसे मैन्युअल से डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है ? कार्यक्रम की रुपरेखा मुकेश यादव एवं संचालन कृष्णा मातरिया ने किया अंत मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्यों का आभार अखिला द्वारा किया गया ।

कलेक्टर को बाहर बुलाने के लिये अडे़ समाजजन... पिछले दिनों हुई आत्महत्या को लेकर समाज जन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Image
टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के ग्राम देवली में अनुसूचित जाति वर्ग के एक युवक ने पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। 13 जनवरी की घटना के बाद पुलिस ने युवक की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार भी किया था। इस प्रकरण में गुरुवार को अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के पदाधिकारी, समाजजन और युवक के स्वजन देवास पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपियों के घर तोड़े जाएं और युवक के परिवार को सुरक्षा देने के साथ आर्थिक सहायता भी दी जाए।  महासंघ के जुड़े लोगों ने बताया कि 13 जनवरी को 21 वर्षीय युवक आकाश ने वर्ग विशेष के कुछ लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था व कुछ अभी भी नहीं पकड़े गए हैं। सैकड़ों की संख्या में देवास आए लोगों ने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान एसपी डा. शिवदयाल सिंह भी मौजूद थे। यहां कलेक्टर से आकाश के परिवार को सुरक्षा देने, आर्थिक मदद करने और आरोपितों के मकानों को ध्वस्त करने की मांग ज्ञापन देकर की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के म...

चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध निवेशकों ने रैली निकाली, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन.....

Image
-पीआईटी एक्ट के तहत भुगतान की मांग, भुगतान शीघ्र नहीं होने पर मतदान का करेंगे बहिष्कार  -5 कंपनियों की संपत्ति निलाम की जाएगी, पीडि़तों को जल्द ही जमा राशि दिलाई जाएगी : कलेक्टर देवास। चिटफंड कंपनियों द्वारा की गई ठगी के विरोध में निवेशक व कई ऐजंट कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर ऋषव गुप्ता से उक्त कंपनियों की संपत्ति नीलामी करके निवेशकों की राशि भुगतान करने की बात कही। निवेशकों ने बताया कि पूर्व में जिले में करीब 40 मल्टीस्टेट ठग कंपनियों एवं सोसायटी ने देवास जिले व मप्र के लाखों नागरिकों को धोखाधड़ी से ठगा है और राज्य एवं केन्द्रीय अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए करोड़ो रुपए की ठगी की है। ऐसी कंपनियों की संपत्ति निलाम कर सीधे साधे गरीब लोगों को उनकी राशि भुगतान किया जाए। इन चिटफंड कंपनियों में जीएन डेरिज, जीएन गोल्ड ग्रुप, जी लाईफ इंडिया ग्रुप, मालवांचल यूएसके ग्रुप, सहारा इंडिया, बीएन गोल्ड आदि करीब 40 कपंनिया शामिल है जिन्होंने ठगी की है। ठगी, पीडि़त जमाकर्ता परिवार भारत एवं आश्रय जन कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद, मध्य प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जी ग...

जिस कुँए में ढूंढ लिया, उसी कुँए में तैरते मिला नाबालिग लड़की का शव, होशियार छात्रा के प्रकरण में हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस

Image
नाबालिक लड़की का शव कुएं में मिला कल शाम अचानक घर से हुई थी गायब बरोठा थाने का मामला, पुलिस जांच में जुटी  पुलिस बारीकी से हर पहलू पर कर रही जांच ! भारत सागर न्यूज़/ हाटपिपलिया /देवास से सुरेश कछावा की रिपोर्ट बरोठा थाना  समीप ग्राम पत्थर गुराडिया  में नाबालिक लड़की का शव घर से कुछ ही दूरी पर कुएं में मिला। लड़की के पिता देवीलाल के अनुसार  उनकी बेटी पायल शनिवार शाम 7 बजे लगभग से लापता थी । गांव पड़ोस रिश्तेदारी या अन्य जगह पर तलाशने के बाद भी पायल का कोई पता नहीं चला तब परिजनों ने बरोठा थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई । परिवारजनों ने थाने पर सूचना करने के बाद भी उसकी लगातार खोज की।        उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की घर से बगैर बताए चली गई, उसे ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिली । सुबह रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर घर से 200 मीटर की दूरी पर कुआं के अंदर पड़ा हुआ एक शव दिखा और पानी में तैरती हुई चप्पल दिखी । बताया जा रहा है कि पायल पढ़ने में बहुत ही होशियार थी एवं हाटपिपलिया कॉलेज में प्रथम वर्ष की स्टूडेंट थी । बरोठा पुलिस टीआई शैलेंद्र मु...

एक्ट-ईव फाउंडेशन ने हवनखेड़ी स्कूल को दी,दो लाख कीमत के 60 फर्नीचर सेट की सौगात

Image
देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपने फर्नीचर प्रोजेक्ट में रविवार को ग्राम हवनखेड़ी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय को दो लाख कीमत के 60 फ़र्नीचर सेट की सौगात दी । उल्लेखनीय है कि विद्यालय में अब तक आठवी तक के 160 से अधिक बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे,जिनके चेहरे फर्नीचर पाकर खिल उठे ।      संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के साथ ही संस्था द्वारा समाज सेवियों की सहायता से अब तक 15 सरकारी स्कूलों में 17 लाख कीमत के 425 से अधिक सेट भेंट किये जा चुके है। इस अवसर पर हवनखेड़ी आंगनवाड़ी के नन्हे बच्चों को भी संस्था के संतोष विजयवर्गीय के सौजन्य से स्कूल बैग व पठनपाठन सामग्री के पचास सेट भेंट किये गए ।           कार्यक्रम में शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव, राजीव सूर्यवंशी सहित प्रोजेक्ट सहयोगी श्रीमती पूनमविजयवर्गीय इन्दौर,श्रीमती उषा शर्मा उज्जैन,आलेख वर्मा,नवप्रीत अरोरा,विनोद जायसवाल,त्रिलोक असनानी तथा संतोष विजयवर्गीय देवास अतिथि रूप में उप...

एक दिन पहले क्षिप्रा नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव को मिले 24 घंटे भी नही हुए और एक बुजुर्ग ने लगा दी छलांग ...! आखिर प्रशासन यहाँ जाली क्यों नही लगा रहा ?

Image
मृतक के पास मिला सुसाइट नोट, पुलिस कर रही जांच  देवास। शिप्रा नदी में आत्महत्याओं की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन कोई ना कोई पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहा है। कहा जाए तो शिप्रा नदी का पुल सुसाइट पाईंट बन गया है। शनिवार को एक युवक ने नदी में छलांग लगा ली थी जिसका शव रविवार सुबह 24 घंटों के बाद बाहर निकाला गया था। उसके शव का पोस्टमार्टम करने में कुछ ही घंटे हुए की इंदौर का एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी में कूद गया। जिसे तैराक ने निकाला घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में महेश पिता रामगोपाल दीक्षित उम्र 70 वर्ष निवासी ग्रीन सेटेलाइट इंदौर शिप्रा नदी में कूद गए थे। मौके पर मौजूद तैराक ने नदी में गया और बुजुर्ग को निकाला। घटना की सूचना मिलने पर औ...

संक्रांति पर्व मनाने के लिए बहन भाई के घर बेटे के साथ बाइक से आ रही थी....!

Image
अज्ञात वाहन टक्कर से माँ की हुई मौत, अन्य घटना में बुजुर्ग की हुई मौत देवास। माँ व बेटा बाइक पर सवार होकर तराना से देवास की और रविवार सुबह आ रहे थे। उसी दरमियान ग्राम कालूखेड़ी रोड़ पर इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची जहां महिला और बेटे को जिला चिकित्सालय लेकर आए। डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे। बताया गया है कि संक्रांति पर्व मनाने के लिए महिला अपने बेटे के साथ भाई के घर आ रही थी। वहीं एक अन्य घटना में शनिवार रात को बुजुर्ग की मौत हो गई थी। रविवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर लिया है।  जानकारी के अनुसार हर्षलता पति विजय पंचोली उम्र 45 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग तराना निवासी अपने बेटे गब्बर पंचोली के साथ बाइक से तराना से देवास आ रही थी। बताया गया है कि रविवार सुबह कालूखेड़ी रोड पर सुबह करीब 8....