Posts

जिला चिकित्सालय में ये क्या हो रहा : प्रसूताओं के परिजनों से की जा रही रूपयों की मांग........

Image
परिजनों का आरोप : रूपए नहीं दिए तो ठीक से नहीं किया उपचार देवास। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जिला चिकित्सालय की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जबकि चिकित्सालय का कायाकल्प जिला प्रशासन ने किया है। चिकित्सालय की बिल्डिंग का कायाकल्प हो गया, किंतु अस्पताल के स्टॉफ का कायाकल्प नहीं हुआ। यहां आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर शिकायत मिलती रहती है। यहां आए दिन मरीजों के साथ आने वाले परिजनों से रूपए की मांग की जाती है। खासतौर पर प्रसूती वार्ड में प्रसूता के परिजनों ने रूपयों की मांग की शिकायत आए दिन की जाती है। इसके बावजूद इस और संबंधित विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में लक्ष्य कार्यक्रम के तहत एक दो महिला सदस्यों की टीम दिल्ली से पहुंची थी। जो मेटरनिटी वार्ड में प्रसूताओं के बारे में जानकारी जुटा रही थी वहीं दूसरी और मेटरनिटी वार्ड के बाहर प्रसूता के साथ आए परिजनों ने हंगामा कर दिया और जिला अस्पताल के स्टॉफ पर उपचार में लापरवाही और रुपए लेने के आरोप लगाए। प्रसूता के परिजनों ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पिछले दिनों 10 नवंबर को हिना पति तोसिफ शेख उम्र 30 निवास...

जनजाति गौरव दिवस पर सर्व समाज की सभा व चल समारोह का हुआ आयोजन.......

Image
स्वतंत्रता समर में जनजाति समाज के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है : भंगू रावत  देवास। भारत की स्वतंत्रता समर में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले अमर बलिदानी भगवान बिरसा मुंडाजी की जन्मजयंती पर जनजाति विकास मंच एवं सर्व समाज द्वारा रविवार को विशाल सभा एवं चल समारोह का आयोजन किया। सभा का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वल्लन कर हुआ। जनजाति विकास मंच के जिला युवा कार्यप्रमुख मुकेश वास्कल ने जनजाति गौरव दिवस की भूमिका रखी। राजभवन भोपाल के जनजातीय प्रकोष्ठ विधि प्रमुख भंगू रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति गौरव दिवस स्वतंत्रता समर में जनजाति समाज के बलिदान को स्मरण करने का अवसर है। अनेकों जनजाति वीरों ने अंग्रेजो एवं आताताइयों से जल, जंगल, जमीन एवं अपने धर्म की रक्षा करते प्राणों की आहुति दी। श्री रावत ने टंट्या मामा भील, भीमा नायक, बिरसा मुंडा सहित कई जनजाति नायकों के वीरता एवं शौर्य के घटनाओ का उल्लेख किया। राणा पुंजा भील के बारे में बताते हुए अपने बताया कि किस तरह राणा पुंजा ने महाराणा प्रताप के साथ मिलकर मुगलों को मेवाड़ा से भ...

घर पर युवती की हुई थी अचानक तबीयत खराब......

Image
निजी अस्पताल में स्वस्थ होने के बाद, देर रात फिर बिगड़ा स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालय में हुई मौत देवास। उज्जैन जिले के ग्राम बेलरी में एक युवती की घर पर अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उसे मक्सी के निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के बाद वह स्वस्थ हो गई थी। परिजन उसे घर लेकर आए जहां देर रात को फिर से उसकी तबीयत खराब हुई। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल देवास लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को कायथा पुलिस थाने पर भेजा है। जानकारी के अनुसार कोमल पिता ईश्वरसिंह चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी बेलरी जिला उज्जैन की अचानक शनिवार सुबह तबीयत खराब हुई। परिजन उसे मक्सी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी तबीयत ठीक हो गई। शाम को परिजन उसे डिस्चार्ज करवाकर घर ले गए। रात को पुन: तबीयत खराब हुई परिजन देर रात को उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। डॉक्टर ने बताया...

प्रेस क्लब द्वारा समारोह आयोजित कर पूर्व कलेक्टर को दी विदाई........

Image
मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैंने आपके साथ एक अच्छा वक्त बिताया : पूर्व कलेक्टर  देवास। मैंने अपने कार्यकाल में कई जिलों के पत्रकारों के साथ कार्य किया, लेकिन देवास का मीडिया जगत सबसे अनूठा है। क्योंकि यहाँ के पत्रकार हमेशा शहर हित की बात करते है। खबरों के मध्य से जनभावनाओं और विकास की खबर प्रकाशित करते है। मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैंने आपके साथ एक अच्छा वक्त बिताया। आप सभी अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आप अपना कार्य आगे भी ऐसे ही जारी रखें। उक्त विचार पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने प्रेस क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित पत्रकार साथियों के समक्ष रखें। समारोह में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने श्री शुक्ला का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। पत्रकार साथियों द्वारा भी श्री शुक्ला के कार्यकाल की दिल खोल के तारीफ की गई व अपने अनुभव साझा किये गए। प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल राज सिंह सिकरवार, विनोद जैन, मुन्ना वारसी व प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, उपाध्यक्ष शेखर कौशल, सचिव चेतन राठौड़, कोषाध्यक्ष सिद...

शासकीय भूमि पर था अवैध रूप से कब्जा, नगर निगम ने कार्रवाई कर हटाया.........

Image
बगैर अनुमति से कॉलोनी काटकर प्लॉट विक्रय किए जा रहे थे, सामाग्री जब्त कर की कार्रवाई  देवास। शहर में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पिछले ही दिनों निगम के अमले ने अतिक्रमण की कार्रवाई की थी। शनिवार को रामनगर में शासकीय भूमि पर बनी एक झोपड़ी को हटाया वहीं दूसरी और मीठा तालाब के समीप बिना अनुमति से हो रहे कालोनी में निर्माण कार्य रूकवाकर वहां से निर्माण सामग्री जब्त कर कार्रवाई की। नगर निगम के द्वारा लगातार अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शनिवार दोपहर में रामनगर के समीप एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए भूमि पर रहने के लिए एक झोपड़ी बना ली थी। संबंधित व्यक्ति को दो से तीन बार नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन बावजूद इसके संबंधित व्यक्ति शासकीय भूमि से अपना अवैध कब्जा नहीं छोड़ रहा था। शनिवार को नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी से उक्त भूमि पर बनाया गई झोपड़ी को हटा दिया गया।  इधर मामले में नगर निगम सिटी इंजीनियर नागेश वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा रामनगर चौराहे के समी...

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को आ रहे अधिक राशि के बिजली बिल.....!

Image
कांग्रेस नेता ने समर्थकों के साथ रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन शिवराज सरकार ने देवास को प्रयोगशाला बना के रख दिया है : प्रदीप चौधरी  देवास। शहर में पिछले कुछ दिनों से स्मार्ट मीटर लगाने का दौर जारी है ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है कि घरों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद ही अधिक राशि के बिजली बिल विविकं द्वारा थमाए जा रहे है। जिसको लेकर शुक्रवार को शहर के कुछ वार्ड के रहवासियों ने प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी के प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जवाहर चौक से शहर के प्रमुख मार्ग एमजी रोड़ पर रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर शहरवासियों में रोष है। स्मार्ट मीटर लगे घरों में उपभोक्ताओं के बिजली बिल हजारों रूपए के आ रहे है। उपभोक्ताओं में स्मार्ट मीटर को लेकर अविश्वास की भावना उत्पन्न हो रही है। रहवासियों की मांग थी कि बिजली के बिलों की प्रति उपभोक्ताओं को प्रदान की जाए और वार्ड में कैंप लगाकर बिजली बिलों का निराकरण किया जाए। 30 दिनों में निराकरण नहीं होने पर कांग्रेसियों...

101 जोड़ो ने थमा एक-दूसरे का हाथ, दहेज नही लेने-देने की शपथ, तीन दिन में 18 लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण की

Image
मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट व सतलोक आश्रम की मेजबानी में कबीरपंथी संत रामपाल महाराज के आव्हान पर इंदौर-सावेर रोड  स्थित सतलोक आश्रम पर तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को अंतरजातीय 101 जोड़ो का विवाह  सादगीपूर्वक कराया गया। सभी जोड़ो को दहेज नही लेने ओर देने की शपथ भी दिलाई। दो हजार अनुयायियों ने रक्तदान किया। गरीबदास महराज की अमरवाणी का अखंड पाठ भी हुवा। लोगो के लिये आश्रम पर ही रहने खाने की व्यवस्था की है। शुद्ध देशी घी के लड्डू जलेबी,हलवा,सब्जी पूड़ी दाल-चावल का प्रसाद बनाया गया।