Posts

15 मिनिट के भीतर खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात चोर रूपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार.....

Image
शूज की दुकान पर जूते लेने गए थे, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  देवास। शहर में चोरी की घटनाएं आम हो चली है, पिछले दिनों शहर के कुछ हिस्सों में सूना मकान देख चोरी की घटनाएं हुई है। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं हुई है। कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। मंगलवार सुबह एबी रोड़ स्थित एक होटल के बाहर खड़ी कार का शीशा तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने कार से बैग निकाला और उसे लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर फरियादी भाजपा नेता ने बताया की इंदौर से 1 लाख रूपए लेकर निकले थे। बैग में 1 लाख 8 हजार रुपए थे, इसके साथ ही उसमें आवश्यक दस्तावेज भी रखे थे। उन्होनें बताया कि 15 मिनिट के लिए वे शूज की दुकान पर जूते लेने गए थे, वहां से वापस लौटे तो गाड़ी का कांच फूटा हुआ था व बैग भी गायब था। इसके बाद फरियादी ने शूज की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उसमें तीन लोग नजर आ रहे थे। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया था। औद्योगिक थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।  शहर के एबी रोड़ क...

नगर में पहली बार संपन्न हुआ ब्यूटी कॉन्टेस्ट एवं सेमिनार !

Image
मात मोर के गजेंद्र विश्वकर्मा ने  जीता प्रथम पुरस्कार ...  हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया) नगर हाटपिपलिया में सखी ब्यूटी पार्लर के तत्वाधान में ब्यूटी कांपीटिशन का आयोजन किया गया । यह कांपीटिशन अपने आप में नगर का पहला कांपीटिशन था । जिसमें नगर हाटपिपलिया के अलावा अन्य कहीं शहरों जैसे इंदौर देवास उज्जैन आगर नसरुल्लागंज कन्नौद सोनकच्छ मात मोर सिरोलिया भवरासा आदि कई क्षेत्र से ब्यूटीशियन इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे । प्रतियोगिता का आयोजन नगर के एक निजी गार्डन में रखा गया । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे 12 बीपी से उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया इनमें से तीन बेस्ट ब्यूटीशियन को विजेता घोषित किया गया । यह ब्यूटी कांपीटिशन काफी रोचक एवं मजेदार रहा क्युकी जजों के लिए विजेताओं का फैसला करना इतना आसान नहीं था क्योंकि हर मेकअप आर्टिस्ट ने इस प्रतियोगिता के लिए काफी कड़ी मेहनत करके अपने ब्यूटी का प्रदर्शन किया । जिसमें से महात्माओं से पधारे गजेंद्र विश्वकर्मा नहीं बाजी मारते हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया और नसरुल्लागंज की मनीषा सोनी को द्वितीय पुरस्कार एवं हाटपिपल...

गड्ढों की सडक़......... स्कूली छात्राओं से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा.....

Image
17 छात्राएं हुई घायल, 2 छात्राओं को गंभीर अवस्था में देवास किया रेफर -ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर अधिकारियों को दिए निर्देश  देवास। जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम पीपलरांवा के समीप स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को लेकर जा रही तूफान गाड़ी गड्ढों से पटी सडक़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार करीब 17 छात्राओं को वाहन से निकालकर सोनकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। इस घटना में 4 छात्राओं को अधिक चोंट आई थी। जिसमें से दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार कर उन्हें देवास जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। 2 छात्राओं का उपचार सोचकच्छ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम भी कर दिया था। मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस पहुंची उन्होनें ग्रामीणों को समझाईश देने के बाद जाम खुलवाया गया। कहा जाए तो जिले मेें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में यही हाल है कि वहां पर यह देखना पड़ता है कि गड्ढों में सडक़ है या सडक़ में गड्ढे।  जिले के सोनकच्छ तह...

नानी के घर से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी बच्चों को ट्रक ने मारी टक्कर.......

Image
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर किया चालक को गिरफ्तार, घायलों का प्राथमिक उपचार कर किया इंदौर रेफर देवास। नानी के घर से बाइक पर सवार होकर लौट रहे पति-पत्नी व बच्चों को अंधगति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी घटना की सूचना मिलने पर घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर सभी को इंदौर रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।  जानकारी के अनुसार नीतिन पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी सोयत हालमुकाम डकाच्या इंदौर रोड़ एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होनें बताया कि वह एक दिन पूर्व शनिवार को उनकी नानी के यहां तराना के समीप ग्राम नांदेड़ गए थे। वहां से बाइक पर उनके साथ पत्नी निधि शर्मा उम्र 30 वर्ष, बेटी हर्षिला उम्र 5 वर्ष, शिविका उम्र 2 वर्ष रविवार दोपहर में लौट रहे थे।  इसी दरमियान मक्सी रोड़ स्थित सिद्धिविनायक रेस्टोरेंट के समीप दिल्ली से नासिक की और अंधगति से जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 14 जीके 7657 ने बाइक क्रमांक एमपी 09 क्यूडी 4654 को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार सभी लोग घायल हो गए...

फेरी लगाकर चाकू बेचने वाले दो आरोपियों को 24 चाकूओं के साथ पुलिस ने धरदबोचा......

Image
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी इन फेरी वालों से खरीददते थे धारदार चाकू देवास। शहर में पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटनाओं के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चाकू बाजार में खुले आम बेचने वालों को सूचना के आधार पर धरदबोचा है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था। उनसे पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया था कि रास्ते में बाजार में फेरी वालों से हथियार खरीदे थे। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को 24 धारदार हथियारों को जब्त कर गिरफ्तार किया है।  पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की थी जिस पर उन्होनें बताया था कि फेरी वालों से हथियार खरीदकर उन्होनें वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को शुक्रवारिया हाट क्षेत्र से दो व्यक्तियों को पकड़ा जिसमें भोजराज देशमुख, अजय परमार दोनों देवास के ही रहने वाले हैं। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक...

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना : 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों, जो अपने सम्बंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, के लिए विशेष योजना

Image
  बाल देख रेख संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं को आर्थिक एवं शैक्षणिक सहयोग (आफ्टरकेयर) देकर समाज में पुनर्स्थापित करने और 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों, जो अपने सम्बंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, को आर्थिक सहायता (स्पॉन्सरशिप) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आरंभ की गई है। योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। आफ्टर केयर के संदर्भ में बाल देखरेख संस्था में निर्मुक्ति दिनांक के वर्ष को सम्मिलित करते हुए निरंतर 5 वर्ष तक निवासरत बच्चे पात्र होंगे। आफ्टर केयर में आर्थिक सहायता, इंटर्नशिप, व्यवसायिक प्रशिक्षण, शिक्षा के लिए निर्धारित समयावधि अथवा 24 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, तक दी जायेगी। उद्योग विभाग द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त सूची में उल्लेखित केयर लीवर्स की योग्यता के अनुसार औद्योगिक संस्थान/ प्रतिष्ठान/ प्रतिष्ठित संस्थाओं की पहचान कर इंटर्नशिप देकर उसी संस्था में यथासंभव रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। इंटर्नशिप अवध...

ढ़ाबों पर ओवरलोड डंफर खड़े करके भाग गये ड्राइवर, खनिज विभाग ने कार्यवाही कर रेत के ओवरलोड 20 डंपर किये जब्त

Image
  देवास। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि खनिज विभाग ने जिले में कार्यवाही कर ओवरलोड रेत के 20 डंपर जब्त किये है। कार्यवाही खनिज निरीक्षक राज कुमार वराठे एवं खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड़-चापडा मार्ग पर की गयी कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके चालक भाग गये। डम्परों को थाना हाटपिपल्या में पुलिस की अभिरक्षा में खडा किया गया है। उक्त समस्त डम्परों के प्रकरण अर्थदंड की कार्यवाही के लिए भेजे जा रहे हैं।  वर्तमान में एनजीटी के आदेश से रेत की खदाने बंद होने से रेत के ठेकेदारो द्वारा अपने स्टाफ से रेत का विक्रय किया जा रहा हैं। प्रतिस्पर्धा के कारण देवास, सीहोर एवं हरदा के ठेकेदारो के द्वारा डंपर मालिको की मांग पर ओवरलोड रेत दिये जाने एवं डंपर मालिको द्वारा ओवरलोड रेत का परिवहन किये जाने की शिकायत पर रात्रि 12.50 बजे खनिज अधिकारी आरिफ खान, खनि निरीक्षक राज कुमार वराठे एवं खनि निरीक्षक रमेश सोलंकी द्वारा बिजवाड़ -चापड़ा मार्ग पर छापा मार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान ओवरलोड डंपर घाट सेक्शन, विभिन्न ढाबो पर गाड़ी खड़ी करके च...