Posts

दो दिनों से लापता व्यक्ति की हुई हत्या, शव जिले के वन परिक्षेत्र में मिला.....

Image
तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, दो आरोपी फरार  देवास। दो दिन पहले अपने घर से लापता हुए एक व्यक्ति का शव जिले के कन्नौद क्षेत्र में कुसमानिया वन परिक्षेत्र से मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शाम के समय मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा बताया गया है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है। वहीं देर शाम को पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच की जिसके चलते इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही दो आरोपी फरार है। पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक संभवत: कल प्रेस वार्ता में खुलासा कर सकते हैं।   जानकारी के अनुसार जिले के कुसमानिया के जंगल में एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी शिनाख्त हुकुमसिंह पिता देवीलाल सोलंकी उम्र 64 वर्ष निवासी 40 बी आदर्शनगर देवास के रूप में हुई है। मृतक अपने घर से 20 अगस्त से लापता था। बताया जा रहा है कि थाना कोतवाली पर 21 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी को लेकर आवेदन भी दिया था। ...

जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर के सरपंच के विरूद्ध की गई कार्यवाही......

Image
कलेक्टर ने सरपंच के पद से तत्काल किया निलंबित   देवास। जिले की जनपद पंचायत टोंकखुर्द की ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर के सरपंच मो. मुजाहिद उर्फ मंजूर पिता रफीक खान के विरूद्ध उपरोक्त प्रकरण न्यायालय में लंबित/विचाराधीन होने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किये जाने से मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 39 (1) (क) के तहत मो. मुजाहिद खान को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सरपंच के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि कार्यालय कलेक्टर, जिला इन्दौर के पत्र 21 अगस्त से उनको पुलिस विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार सरपंच, ग्राम पंचायत खेडा माधोपुर जनपद पंचायत टोंकखुर्द, के मो. मुजाहिद उर्फ मंजूर पिता रफीक खान के विरूद्ध आपराधिक धाराओं में विभिन्न प्रकरण न्यायालय में लंबित/विचाराधीन होने से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के अंतर्गत 16 अगस्त से निरूद्ध करने की कार्यवाही की गई है। उनके पत्रानुसार संबंधित सरपंच के विरूद्ध मप्र पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत द्वारा कार्यवाही की गई है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विहित प्राधिकारी एवं अनुविभ...

दोस्तों ने दुश्मनी का बदला लेने के लिए चाकू से वार कर की थी हत्या.....

Image
आरोपियों की सीसीटीवी कैमरे से हुई पहचान, एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा  देवास। शहर के विजयनगर क्षेत्र में 18 अगस्त की शाम को किराए के मकान में रहने वाले एक युवक की हत्या उसके घर पर ही अज्ञात आरोपी द्वारा कर दी गई थी। इस मामले का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में किया। उन्होनें बताया कि हत्या दोस्तों ने की थी जिनमें पुराने विवाद के कारण दुश्मनी हो गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है जिसमें एक नाबालिग है। उन्होनें बताया कि मुख्य आरोपी के खिलाफ पहले से कई प्रकरण सिविल लाइन थाने में दर्ज हैं। शहर के विजयनगर क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अंकित बैस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 18 अगस्त की शाम को विजयनगर में किराए के मकान में रहने वाले अंकित ठाकुर का शव पलंग पर खून से लथपथ मिला था। इसका पता तब चला था जब क्षेत्र के कुछ बच्चे चंदा मांगने के लिए अंकित के घर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची थी और कई घंटे की जांच, डॉग स्क्वॉड आदि की प्रक्रिया शुरू की थी। मामले में देर रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज ...

डकैती की योजना बनाते हुए कोहिनूर गैंग को पुलिस ने धरदबोचा......

Image
6 आरोपियों के पास से हथियार व कार पुलिस ने की जब्त  देवास। जिले के कांटाफोड़ में डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात को पेट्रोल पंप के पीछे से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र के व्यापारी के घर पर डकैती की योजना बना रहे थे। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली और आरोपियों को पुलिस ने मौके से धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, खूकरी, खटकेदार चाकू, लोहे की राड़, लोहे की टामी, हथोड़ी, लठ एवं काले नकाब सहित सफेद रंग की एक कार बरामद की है। इस संबंध में शनिवार को प्रेस वार्ता लेकर पुलिस अधीक्षक ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों पर कई थाना क्षेत्रों में पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है, सभी आरोपी इंदौर के कोहिनूर नगर के रहने वाले हैं, जो कोहिनूर गैंग के नाम से एक गैंग चलाकर लूट व डकैती जैसे अपराध करते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जिले के कांटाफोड़ में पेट्रेाल पंप के पीछे शुक्रवार व शनिवार रात को 6 आरो...

चिकित्सकों व पत्रकारों को किया सम्मान

Image
हाटपिपल्या। नगर परिषद द्वारा आयोजित गरीमा मेय शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान समारोह में नगर हित में अपनी सेवा प्रदान कर रहे नगर के चिकित्सकों व समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व पत्रकारों का नगर परिषद के द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज जी चौधरी ,जिला बीजेपी अध्यक्ष राजीव जी खंडेलवाल, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ,नगर मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष कपिल तंवर की उपस्थिति में सभी को पुष्प माला पहनाते हुए वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

हाटपीपल्या में बना इतिहास भाजपा कांग्रेस पार्षदों ने पहली बार ली साथ में शपथ...

Image
विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष खंडेलवाल, रायसिंह सेंधव, नंदकिशोर पाटीदार के आतिथ्य में श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौर नप अध्यक्षा व पार्षदों ने किया प्रण... हाटपीपल्या । (संजू सिसोदिया) नगरीय निकाय चुनाव प्रारंभ से ही रोचकताओं से ओतप्रोत रहा हैं । उसी कड़ी मे रोचकताओं को सार्थकता में परिणित करते हुए ऐतिहासिक क्रम में बढ़ते हुए । नगर में प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के पार्षदों एवं अध्यक्षा द्वारा एक साथ नगर विकास में शपथ ली । कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम रायसिंह सेंधव, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अशोक पटेल, मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष कपिल तंवर आदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में श्रीमती संगीता राजेश तंवर, मदन बुंदेला, उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलाया, श्रीमती रानो हारुन मंसूरी, महेंद्र यादव, विनोद जोशी, श्रीमती सोनू बंसीलाल तंवर, दीपक धौसरिया, श्रीमती दीपिका भुज राम जाट, श्रीमती पिंकल अजीत राजावत, प...

स्वराज के 75 वैंअमृत महोत्सव के निमित्त हाटपीपल्या में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Image
स्वराज के 75 वा अमृत महोत्सव के निमित्त स्वराज अमृत महोत्सव समिति हाटपीपल्या के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर क्रांतिकारी ठाकुर दौलत सिंह जी के वंशज एवं वीर क्रांतिकारी शकतसिंह जी शक्तावत के वंशज रहे जिनका स्वागत आयोजक समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लोकेंद्र जी शर्मा किशोर न्याय बोर्ड अध्यक्ष ने अपने बौद्धिक में बताया की यह मात्र स्वराज के अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम नहीं है यह तो एक शुरुआत है जिस के निमित्त हमें भारत माता के खंड खंड हुए टुकड़ों को पुनः एक कर आने वाले 100वे अमृत महोत्सव तक अखंड भारत बनाना है जिस प्रकार कश्मीर पुनः भारत माता का हिस्सा बना वैसे ही अलग हुए सभी हिस्से एक एक कर आगे अखंड भारत बनेंगे। बौद्धिक के पश्चात भारत माता की आरती की गई यात्रा मंडी प्रांगण से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जहां अमर शहीद सरदार भगत सिंह एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माननीय खंड संघचालक जी ने माल्यार्पण किया यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकले जहां पर स्थानीय राष्ट्र भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ज...