आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब, 34(1) के तहत प्रकरण हुआ दर्ज
देवास आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में वृत देवास स के क्षेत्र में कार्यवाही की गई जिसमें कुल 02 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी वृत्त देवास स में कार्यवाही की गई जिसमें 02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिए गए जिसमें 54 पाव देसी मदिरा के जप्त किए एवं 40 पाव अंग्रेजी मदिरा के जप्त किए कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु कलओसिया , गुरुदत्त वर्मा होमगार्ड जवान संजय शर्मा द्वारा की गई।