Posts

आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब, 34(1) के तहत प्रकरण हुआ दर्ज

Image
देवास आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में वृत देवास स के  क्षेत्र में कार्यवाही की गई जिसमें कुल  02 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए । कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं   जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडेय के मार्गदर्शन  में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी वृत्त देवास स  में कार्यवाही की गई जिसमें  02 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्धकर विवेचना में लिए गए जिसमें  54 पाव देसी मदिरा  के जप्त किए एवं 40 पाव अंग्रेजी मदिरा के जप्त किए  कार्यवाही  आबकारी उपनिरीक्षक    निधि शर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु कलओसिया , गुरुदत्त वर्मा होमगार्ड जवान संजय शर्मा  द्वारा की गई।

भक्तों के हाल जानने निकलें बाबा भोलेनाथ

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। श्रावण माह के प्रथम सोमवार को भक्तों के हाल जानने बाबा भोलेनाथ आकर्षक, मनोहारी डोल पर सवार होकर निकलें। नगर हाटपीपल्या के सुप्रसिद्घ नृसिंह मंदिर में विराजित भगवान बाबा भोलेनाथ के पवित्र डोल का आकर्षक श्रृंगार कर बाबा को विराजित कर ढोल व बेंड बाजे से नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें आगे आगे नवयुवा भगवा ध्वज लहराते ढोल पर नाचते हुए बाबा भोलेनाथ की जय जय कार लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। नगर में जगह जगह बाबा की पुजा अर्चना कर भक्तों ने दर्शन लाभ लिया। पंडित दिनेश दाधिच ने बाबा की आरती की। बस स्टैंड पर बाबूलाल निमावत, भेरुपुरी गोस्वामी, कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर, राजा रलौती, पंडित आर्य भूषण शर्मा, पंडित आर्यदेव शर्मा, आर्यश्री शर्मा, पंडित आर्य मधुर शर्मा आदि ने आरती पूजा की ! उपरोक्त सवारी में आशीष व्यास, गौरव चंद्रवाल, आनंद शर्मा, अखिलेश चंद्रवाल, शुभम रघुवंशी, भुरु धौसरिया, आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।

निकाय चुनाव : सबसे अधिक 897 वोट से पिंटू जमोडिय़ा तो सबसे कम 2 वोट से विनोद जोशी जीते

Image
हाटपीपल्या। नगर निकाय चुनाव रोचकताओं से ओतप्रोत हैं उपरोक्त चुनाव परिणाम कई जगह चौकाने वाले रहे। जिसमें वार्ड 11 में माली समाज बाहुल्य सीट में अभी तक पिछले कई वर्षों से भाजपा के पास रही थी। कांग्रेस ने अबकी बार समीकरण परिवर्तित करते हुए यहां से माली समाज के युवा उम्मीदवार पिंटू जमोडिय़ा को चुनाव में उतारा तो जमोडिय़ा के व्यक्तित्व को देखते हुए वार्ड एक तरफा होकर नगर से सबसे अधिक 897 वोट से विजय हुए।  वही नगर के वार्ड क्रमांक 6 जो कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी का गृह नगर वार्ड हैं। यहां से उनके भाई विनोद जोशी चुनाव लड़े उपरोक्त त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी को 2 वोट से हराकर रोचक रूप से विजय प्राप्त की।

गृह वार्ड से हारने के बाद विजयी प्रत्याशी को हाथ मिलाकर दी शुभकामनाएं.....

Image
हाटपीपल्या। नगर का बहुचर्चित वार्ड क्रमांक 5 जो कि जिला अध्यक्ष कांग्रेस अशोक पटेल का गृह नगर वार्ड हैं। यहां से कांग्रेस से मनोहर भाटिया एवं भारतीय जनता पार्टी से महेंद्र यादव उम्मीदवार थे। चुनाव परिणाम आने पर भाजपा के महेंद्र यादव के चुनाव जीतने पर कांग्रेस के मनोहर भाटिया ने राजनीतिक सद्भावना को प्रदर्शित करते हुए विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी महेंद्र यादव को हाथ मिलाकर शुभकामना दी। ऐसी राजनीतिक सद्भावनाओं से भगवान नृर्सिंह की नगरी का नाम गौरवान्वित होता हैं।

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण साधारण रूप से हो : ललित चौहान

Image
  देवास। नगरीय निकाय चुनाव के चलते कल सुबह मतगणना होना है, जिसको लेकर आज कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया था। मतगणना के बाद नवनिर्वाचित प्रत्याशियों को महापौर और पार्षद पद की शपथ नगर पालिका निगम में दिलाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम नगर निगम के मद से होगा, जिसको लेकर शहर के तिलक नगर निवासी ने उक्त कार्यक्रम को साधारण तरीके से करने के लिए निगमायुक्त को पत्र लिखा है। आगामी दिनों में होने वाले नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह साधारण रूप से सम्पन्न कराए जाने को लेकर तिलक नगर निवासी ललित चौहान ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त के नाम आवेदन सौंपा। चौहान ने आवेदन में बताया कि वर्तमान में नगर निगम की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आय के स्त्रोत किस तरीके से बढ़ाया जाए, इसके लिए वर्षों से काम किया जा रहा है। ऐसे में नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप से करने पर नगर निगम पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा। साथ ही इस पर किया जाने वाला खर्च किसी भी प्रकार से शहर के हित में नही है। चौहान...

ग्राम उमरपुरा तहसील नालछा जिला धार में महिला जागरूकता पंजीयन शिविर का आयोजन

Image
केयर इंडिया संस्था तथा गेप इन द्वारा चलाए जा रहे  महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत जागरूकता पंजीयन शिविर रखा गया जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्री जगन भाभरजी, पूर्व सरपंच श्रीकमलजी, दयाराम, गब्बू, मोरसिंग, हीरालाल, महेश, सदया, रामलाल, मूंकुंद, सुरेश, कमल तथा मास्टर ट्रेनर अफसाना खान, सीता पटेल, किरण चौहान, वरलिया सस्ते, गोरव जोशी के अलावा रूक्मिणी, माया उपस्थित रहे। सरस्वती पूजा के बाद अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। सरपंचजी द्वारा केयर इंडिया के काम की सराहना की गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह गांव में सुधार लाने के लिए केयर इंडिया को अपना पुरा सहयोग देंगे। ब्लॉक समन्वयक कंचनजी कोचुरे ने बताया कि दूसरे गांव की महिलाओं ने कैसे केयर के प्रशिक्षण से आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है स्वच्छता एवं पानी की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग दिया है ऐसे आप लोग भी कर सकते हैं और गांव का विकास कर सकते हैं।अंत में आभार  मानकर शिविर का समापन किया गया।

जिले में अब तक 20 इंच, देवास में 15 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज.....

Image
सबसे अधिक खातेगांव में 39 इंच से अधिक वर्षा दर्ज देवास। जारी मानसून सत्र में 18 जुलाई तक की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 511.66 मिलीमीटर जो 20.144 इंच वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 381 मिमी जो लगभग 15 इंच, टोंकखुर्द में 517 मिमी जो लगभग 20.35 इंच, सोनकच्छ में 557 मिमी जो लगभग 21.92 इंच, हाटपीपल्या में 367 मिमी जो लगभग 14.44 इंच, बागली में 407.5 मिमी जो लगभग 16.04 इंच, उदयनगर में 423.40 मिमी जो लगभग 16.66 इंच, कन्नौद में 543 मिमी जो लगभग 21.37 इंच, सतवास में 395 मिमी जो लगभग 15.55 इंच तथा खातेगांव में 1014 मिमी जो लगभग 39.92 इंच औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।  जिले में पिछले 24 घंटों में देवास में 12 मिमी जो लगभग .0472 इंच, टोंकखुर्द में 35 मिमी जो लगभग 1.3 इंच, सोनकच्छ में 42 मिमी जो लगभग 1.65, हाटपीपल्या में 39 मिमी जो लगभग 1.53 इंच, बागली में 32 मिमी जो लगभग 1.25 इंच, उदयनगर में 12.40 मिमी जो लगभग .0488 इंच, कन्नौद में 76 मिमी जो लगभग 2.99 इंच, सतवास में 46 मिमी जो लगभग 1.8 इं...