Posts

World Environment Day : 28 वर्षों से पौधारोपण का दैनिक लक्ष्य, लाखों लोग जुड़े अभियान सेः संस्था कदम ...

Image
एक इंसान ने सपना देखा था अहिंसा के माध्यम से देश को आज़ाद कराने का । ज़िद की, लोगों को साथ लिया और देश को आज़ाद करवा कर दम लिया । उसे  पूरी दुनिया ने महात्मा के नाम से जाना । एक और इंसान ने सपना देखा है ‘‘युद्ध मुक्त संसार’’ का । हथियार बनाया है - ‘‘ विश्व में शांति की स्थापना के विचार के साथ जन्म दिवस पर पौधारोपण के अभियान’’ को । नारा चुना कबीर का - ‘‘जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ’’।  20 जनवरी 1995 को ‘‘क़दम’’ नामक एक संस्था की स्थापना की  और लड़ाई प्रारम्भ की नशे के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, स्त्री-पुरुष के ग़ैर बराबरी के समाज के खिलाफ। युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति रुझान पैदा करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने और संगठित विश्वास की जकड़न से मुक्त कराने के उद्देश्य से क़दम कला केंद्र की भी स्थापना की।  वस्तुतः कदम एक आंदोलन है, “समग्र उत्तरदायित्व बोध” को अन्तस में उतारने का, ताकि हम सीमित से समग्र हो जायें । क्योंकि जब हम समग्र होंगे तभी सम्पूर्ण प्रेम का जन्म होगा । यह कोई क्रमबद्ध लम्बी प्रक्रिया नहीं है । यह एक घटना है, जो किसी भी समय हमारे भीतर घट सकती है ।  ...

किशोरी से बलात्कार करने वाले सौतेले पिता को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास......

Image
किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ था मामले का खुलासा, डेढ़ साल पुराने मामले में विशेष न्यायालय ने सुनाया पॉक्सो एक्ट का फैसला देवास। रिश्तों को तार-तार करके किशोरी के साथ सौतले पिता द्वारा बलात्कार करने के करीब डेढ़ साल पुराने मामले में विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट ने आरोपी को दोषी पाते हुए मरते दम तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कई अन्य धाराओं में सजा व अर्थदंड भी किया गया है। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी ने अपनी सौतले नाबालिग बेटी से बलात्कार किया था। इससे किशोरी गर्भवती हो गई एवं उसके द्वारा एक मृत बच्ची को जन्म दिया गया था। जिला अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। उसने बताया था कि सौतेले पिता ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर गलत काम किया और उससे बोला कि किसी को कुछ बताया तो जान से खत्म कर दूंगा। इसलिए पीडि़ता ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। 18 दिसंबर 2020 को जब पीडि़ता के पेट में दर्द हुआ तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने मृत बालिका को जन्म दिया। मामले में केस दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया ग...

राजस्व निरीक्षक ने बंटवारे में मिली कृषि भूमि का सीमांकन करने के बदले मांगी थी 20 हजार रूपए की रिश्वत.......

Image
9 हजार रूपए लेते हुए हुआ गिरफ्तार, लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने की कार्रवाई देवास। जिले की सतवास तहसील में पदस्थ आरआई (राजस्व निरीक्षक) ने सीमांकन और नक्शा त्रुटि सुधार के नाम पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की मांग की गई। इसमें से 11 हजार रूपए उसने ले भी लिए और दूसरी बार 9 हजार रूपये देने के पहले फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन से कर दी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और सतवास पहुंचकर आरोपी को 9 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार दोपहर तहसील कार्यालय के पास से दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान व निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम जिले के सतवास पहुंची और फरियादी सत्यनारायण गुर्जर निवासी ग्राम बड़ौदा से 9 हजार रूपये लेते हुए राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को रंगे हाथ पकड़ा। फरियादी गुर्जर ने 1 जून को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके तथा उसके भाई बलराम के नाम बंटवारे में मिली कृषि भूमि के सीमांकन तथा नक्शा त्रुटि सुधार के लिए आरआई धुर्वे 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था जिसमें से 11 हजार रूपए उसने ले लिए थे। बाकी 9 हजार रूपए और मांगे जा रहे थे। इसक...

आचार संहिता के तहत चलाया वाहन चैकिंग अभियान

Image
प्रशासन ने संयुक्त रूप से सयाजी द्वार पर की चालानी कार्यवाही देवास। जैसे ही नगर निकाय चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हुई वैसे ही संपत्ति विरूपण के तहत पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं निगम प्रशासन के द्वारा आचार संहिता के पालन में फ्लेक्स, बैनर हटाने के साथ ही वाहनों का भी सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सयाजी द्वार चौराहे पर एवं अन्य स्थानों चौराहों पर वाहनों की चेकिंग में नंबर प्लेट स्लोगन आदि हटवाए जाने के साथ चालानी कार्रवाई भी की गई। जिन दो पहिया वाहनों में नंबर प्लेट नहीं है उन गाडियों के चालान बनाए गए। शुक्रवार को सयाजी द्वार पर संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई साथ वाहनों की चैकिंग के दौरान वाहनों की सत्तादलों की वाहनों पर लगी नंबर प्लेट भी निकाली गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर, व परिवहन अधिकारी जया वसावा, कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार, यातायात थाना प्रभारी सुप्रिया चौधरी सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।  इनका कहना : आदर्श आचार संहिता के तहत किसी भी रा...

आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार के वेयर हाउस से बदमाशों ने चोरी किया सरिया, सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों से 25 किमी पीछा करने के बाद आर्मी रिटायर्ड ने ढूंढ निकाली गाड़ी, पुलिस ने अज्ञात पर किया प्रकरण दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज, हाटपिपलिया, देवास। मामला मामला हाटपिपलिया थानांतर्गत कमलापुर चौकी का हैं जहां आमलाताज फाटे से कुछ बदमाश बुधवार रात्रि में एक आर्मी रिटायर्ड ए.सी. पी. नायब सूबेदार के वेयर हाउस से सरिया चोरी कर लिया। आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया के अनुसार 5 बदमाश लोडिंग वाहन एमपी09जीजे0603 में आये और देर रात्रि 5.50 क्विंटल की 6 भारियां जिसकी कीमत लगभग 45000 सरिया, भरकर जैसे ही निकले वैसे ही उनकी नींद खुल गई फिर उन्होनें आमलाताज फाटे से कमलापुर के पास आगुर्ली तक लगभग 25 किमी बदमाशों का पीछा किया। बिजौनिया ने बताया कि उन्होंने सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों का पीछा किया जिससे वे उन तक पंहुच गये। उसके बाद बिजौनिया ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से गाड़ी और सरिया तो जप्त कर लिया लेकिन सभी बदमाश वहां से भाग निकले।   रिटायर्ड सुरेशचन्द्र बिजौनिया, गंधर्वपुरी फाटा सोनकच्छ निवासी आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल किये हैं। उन्हांने कहा कि जब मैं स्वयं रिस्क लेकर गाड़ी पकड़वा रहा हूं बावजूद पुलिस बदमाशों को...

पुलिस अधीक्षक सहित 400 पुलिस कर्मियों ने किया ऑपेरशन ‘‘प्रहार’’.....

Image
16 कंजर डेरों पर दबिश देकर 5 करोड़ रूपए से अधिक का सामान किया जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार देवास। वर्षों के अंतराल के बाद पुलिस ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई की और जिले के करीब 16 कंजर डेरों पर एक साथ रात 2 बजे दबिश दी। इस ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक सहित 400 से अधिक पुलिस कर्मियों और 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी सहित 8 टीमों के साथ डेरों पर प्रभावी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के अंतर्गत 5 करोड़ रूपए से अधिक कीमती चोरी का सामान जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस ऑपेरशन में 7 बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उन्होनें बताया कि इस कार्रवाई के पूर्व अत्याधुनिक संसाधनों का प्रयोग भी पुलिस ने किया था, साथ ही ड्रोन कैमरों से पहले निगरानी की गई उसके बाद धावा बोला गया था। पुलिस कर्मियों के पास भी कैमरे थे जिनका उपयोग अभियान के दौरान किया गया था। कहा जाए तो जिले में पुलिस के द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।  पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार देर रात को जिले केे 16 कंजर डेरों पर पुलिस की बड़ी टीम ने दबिश दी थी। इस अभ...

देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार ! 16 कंजर डेरों के ठिकानों पर 400 पुलिसकर्मियों के साथ देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने दी दबिश, 2 करोड़ से अधिक के मश्रुका सहित 1 दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में Dewas Superintendent of Police Dr. Shivdayal Singh along with 400 policemen at the locations of 16 Kanjar Deras, 1 dozen absconding crooks including Mashruka of more than 2 crores were also in custody

Image
 देवास पुलिस का ऑपरेशन “प्रहार“  देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही  400 लोगो के बल के साथ रात 2 बजे दबिश  एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने किया रात दो बजे ऑपरेशन।। 16 कंजर डेरों पर एक साथ प्रभावी दबिश  दो करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद  एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में  16 कंजर डेरो में पूरी रात चली सर्चिंग  अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को किया ध्वस्त 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी  8 टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एकसाथ दबिश  भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश सहित आसपास के कई राज्यों में कंजर अंतराज्यीय गिरोहों ने आतंक मचा रखा था। पिछले दिनों दिनदहाडे़ एक गाड़ी में से कंजर कटिंग के वीडियो भी वायरल हुए थे । इसके बाद देवास में पुलिस अधीक्षक देवास ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत आधी रात में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने रात 2 बजे 400 लोगों के पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में 2 करोड़ से अधिक का मश्रुका पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस के अनुसार रात 2 बजे हुई इस कार्यवाही में 16 कंजर डेरों...