World Environment Day : 28 वर्षों से पौधारोपण का दैनिक लक्ष्य, लाखों लोग जुड़े अभियान सेः संस्था कदम ...
एक इंसान ने सपना देखा था अहिंसा के माध्यम से देश को आज़ाद कराने का । ज़िद की, लोगों को साथ लिया और देश को आज़ाद करवा कर दम लिया । उसे पूरी दुनिया ने महात्मा के नाम से जाना । एक और इंसान ने सपना देखा है ‘‘युद्ध मुक्त संसार’’ का । हथियार बनाया है - ‘‘ विश्व में शांति की स्थापना के विचार के साथ जन्म दिवस पर पौधारोपण के अभियान’’ को । नारा चुना कबीर का - ‘‘जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ’’। 20 जनवरी 1995 को ‘‘क़दम’’ नामक एक संस्था की स्थापना की और लड़ाई प्रारम्भ की नशे के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, स्त्री-पुरुष के ग़ैर बराबरी के समाज के खिलाफ। युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति रुझान पैदा करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने और संगठित विश्वास की जकड़न से मुक्त कराने के उद्देश्य से क़दम कला केंद्र की भी स्थापना की। वस्तुतः कदम एक आंदोलन है, “समग्र उत्तरदायित्व बोध” को अन्तस में उतारने का, ताकि हम सीमित से समग्र हो जायें । क्योंकि जब हम समग्र होंगे तभी सम्पूर्ण प्रेम का जन्म होगा । यह कोई क्रमबद्ध लम्बी प्रक्रिया नहीं है । यह एक घटना है, जो किसी भी समय हमारे भीतर घट सकती है । ...