Posts

Breaking News - MP ELECTION : मध्यप्रदेश में शीघ्र बज सकता है चुनावी बिगुल, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, आदेश हुए जारी

Image
भारत सागर न्यूज ।  मध्यप्रदेश में काफी संघर्षों के बाद आखिर फिर से चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। संभावना है कि शीघ्र चुनावी बिगुल बज सकता है। ताबड़तोड़ कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही मध्यप्रदेश चुनाव आयोग के आदेश और निर्देशों के चलते यह माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखें शीघ्र ही घोषित की जायेंगी। इस हेतु मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की साईट पर इनसे संबंधित आदेशों को भी दर्शाया गया है। चुनावी मुद्दों को हम लायेंगे आपके सामने, जल्द ही हमारे विशेष कार्यक्रम जो जोड़ेंगे आपको आपकी ग्राम पंचायत से हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दी गई लिंक से जाकर सब्स्क्राइब जरुर करें -  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA  प्रदेश के कलेक्टरों को दिये गए इन आदेशों में पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय होने का उल्लेख भी है। साथ ही इन चुनावों को वर्ष 2009-10 की भांति तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय भी लिया गया है। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के चुनाव मतपत्र से कराये जाने का भी स्पष्ट उल्लेख है।  वहीं मेयर,...

बीमार बच्चे का उपचार कराने पिता को एक वार्ड से दूसरे वार्ड भेजा....... बच्चे के पिता ने नाराज होकर तोड़ दिया पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Image
बच्चे के पिता ने नाराज होकर तोड़ दिया पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद देवास। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह एक छोटे बच्चे को बुखार आने पर उसके परिजन उपचार करवाने पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों ने परिजनों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने के बात कही तो बच्चे के पिता भडक़ गए और पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा तोड़ दिया और पूरा मामला वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।   बुधवार सुबह शहर के खारी बावड़ी क्षेत्र में रहने वाले अरबाज खान के पुत्र हुजेब की मंगलवार रात को तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने बताया कि उसे बुखार आ रहा था। इसी के चलते बुधवार सुबह बच्चे को दिखाने के लिए वह जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां आकस्मिक कक्ष में डॉक्टर को दिखाया गया। वहां से बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में भेजा गया। बच्चे को लेकर परिजन वार्ड में गए जहां वार्ड के बाहर मौजूद गार्ड ने पर्चा देखकर दूसरे वार्ड में भेज दिया था।  इसी बात से नाराज पिता ने गुस्से में पीआईसीयू कक्ष के दरवाजे पर लात मारकर उसे तोड़ दिया और बच्चे को उपचार के लिए भर्ती कराया। वार्ड में मौजूद नर्स ने बताया कि ब...

फर्जी लूट का भंडाफोड़ : पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ बनाई थी लूट की योजना....

Image
पुलिस ने 5 आरोपियों को धरदबोचा, आरोपियों के पास से 3 लाख 95 हजार रूपए हुए बरामद, सीसीटीवी कैमरे में की थी तोडफ़ोड़ देवास। जिले के पीपलरांवा में एक पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखे रूपयों को लूटने की योजना बनाई उसके बाद ऑफिस का ताला तोड़ा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से तोड़ दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे आरोपियों को पहचान लिया गया और घटना के दो दिनों बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को इन्हें रूपयों की जरूरत थी इसलिए लूटे गए रूपए आपस में बांटने की योजना पूर्व से बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लटी गई 3 लाख 95 हजार रूपए व अन्य सामाग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस योजना में पंप का मैनेजर भी संलिप्त था साथ ही दो कर्मचारी भी शामिल थे। इस मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर मामले को खुलासा किया है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत सोमवार 16 मई की दरमियानी रात्रि को पीपलरावां पुलिस थाने को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ईलासखेडी रोड पर मां बिजासनी क...

#Kheoni #Dewas -बाघ पानी पीते हुए कैमरे में कैद .. गश्त के दौरान वन्यकर्मियों ने बनाया वीडियो #Tiger caught on camera drinking water |

Image
 देवास। भीषण गर्मी ने न केवल इंसानों का अपितु वन्य प्राणियों का जनजीवन भी प्रभावित कर दिया है । मंगलवार को खिवनी अभ्यारण्य के पास एक बाघ पानी की तलाश में तालाब के पास पहुंच गया। अभ्यारण्य के अधीक्षक राजेश मन्डावलिया और उनके अमले को गस्त के दौरान यह नजारा देखने को मिला। वन संरक्षक देवास पीएन मिश्रा के निर्देशन में वन्यप्राणी खिवनी अभ्यारण्य में मार्च माह की शुरुआत से ही जंगली जानवरों के लिए वन स्टाफ द्वारा तालाब में पानी भरा जाता है। ताकि वन्यप्राणी पानी की तलाश में जंगल से बाहर ना जाएं। साथ ही वन्य जीवों को भरपूर पानी मिल सके इसके लिए कुछ स्थानों पर सोलर सिस्टम से मोटर पंप की व्यवस्था भी की है। इन्हीं के अतिरिक्त अवैध शिकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा श्रमिक भी लगातार गश्त कर रहे हैं। बाघ के विचरण वन्यकर्मियों में उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है।  देखिये वीडियो  - 

गौपालन पर नोटिस बना बवाल ! शहर में खुलेआम घूम रहे आवारा पशु लेकिन गौमाता से हो रही गंदगी ? ये कैसा फरमान ?

Image
     देवास में क्या अब गोपालन पर तमगों के मास्टरमाइंड डिजाइनर व प्रोजेक्टर की कु दृष्टि? भारत सागर / देवास/पंडित अजय शर्मा/-।   जिले में गौमाता से संबंधित कई मुद्दे गरमा रहे हैं। चाहे वह टोंकखुर्द के देवली में गौकशी का मामला हो या फिर एक नेताजी द्वारा पूर्व में अपना बछड़ा गुम हो जाने वाला बवाल हो ! इस मामले में पहले से ज्यादा अब लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन इन्हीं से अलग एक और मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वह है गौपालन कर रहे एक व्यक्ति को निगम का नोटिस !   विगत लगभग दो वर्षों से देवास में हर काम में कभी प्रदेश में तो कभी देश में  प्रथम, अव्वल, कायाकल्प, रिवार्ड, अवार्ड जैसे विजेता पुरुस्कारों के तमगे बहुत मिल रहे हैं! आखिर क्यों और कैसे? अब तमगों के मिलने का क्यों और कैसे वाला विषय आम जनता के दिलों दिमाग से होता हुआ शहर जिले में हर गली मोहल्लों सहित राजनीतिक गलियारों से पत्रकारों और हर व्यक्ति द्वारा चोराहो,पान की गुमटीयो पर जोरो से चर्चा का विषय बना हुआ है! इस विषय को लेकर जनता के दिलों दिमाग में रह रह कर जोर-जोर से कई सवाल भी उठ ...

गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया

Image
गौकशी के आरोपियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में गोकशी का मामला 3 आरोपियों के मकानों पर पुलिस-प्रशासन ने चलाया बुलडोजर तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया  देवली में डेम के समीप गायों के मिले थे कटे हुए अवशेष  एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खड़े रहकर बुलडोजर चलवाया  देवास जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में पिछले दिनों हुई गोकशी मामले में तीन आरोपियों के मकानों पर आख़िरकार आज पुलिस-प्रशासन ने बुलडोजर चला ही दिया। तीन से चार घंटे चली कार्रवाई में मकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान सोनकच्छ, टोंकखुर्द का प्रशासन, पुलिस के अधिकारी और बल मौजूद रहा।आपको बता दे कि 8 मई की सुबह देवली में डेम के समीप एक खेत में कई गायों के कटे हुए अवशेष मिले थे। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित सोनकच्छ से पुलिस बल भी आया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। घटना के कुछ घंटे बाद ही हिंदू संगठनों, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व समर्थको...

जिला अस्पताल से लापता बच्ची का अब तक नहीं मिला कोई सुराग......

Image
25 दिन बीत जाने के बाद बच्ची की माँ सीबीआई जांच की मांग को लेकर पहुंची जनसुनवाई में  देवास। करीब 1 माह पहले जिला अस्पताल से गुम हुई नवजात बच्ची की माँ व परिजन मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बच्ची को ढूंढने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। नवजात की माँ ने बताया कि हमें आश्वासन दिया था कि बच्ची 10 दिनों में मिल जाएगी। लेकिन अभी तक नहीं मिली है सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है जिसको लेकर हम सीबीआई की जांच की मांग को लेकर यहां पहुंचे थे।  पिछले माह जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। मंगलवार को बच्ची की माँ टीना वर्मा अपने ससुर सत्यनाराण वर्मा व देवरानी सोनू वर्मा के साथ जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंची और कलेक्टर चंद्रमोली शुक्ला को मामले में सीबीआई जांच को लेकर आवेदन सौंपा। मामले में कलेक्टर ने पीडि़त माँ को बच्ची को जल्द खोजने का आश्वासन दिया है। टीना वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हमें प्रशासन ने 10 दिनों का समय दिया था, और कहा था की 10 दिन में बच्ची को तलाश कर लिया जाएगा। लेकिन एक माह होने को है। हमारी बच्ची अभी तक न...