Posts

जन सहभागिता से होगा वनों का संरक्षण, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया Dewas Forest karyshala

Image
  देवास, भारत सागर न्यूज ।   विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन सरंक्षक देवास के मार्गदर्शन मे जन सहभागिता से वनों के संरक्षण हेतु मध्यप्रदेश शासन के पुनरीक्षित संकल्प 2021 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे मुख्य रूप से वन मंडल देवास मे पूर्व से कार्यरत वन सुरक्षा समिति , ग्राम वन समिति एवं वन विकास समिति के अध्यक्षों एवं समिति सचिवों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा वन प्रबंधन मे स्थानीय समुदायों की भूमिका को अधिक सशक्त बनाने तथा विगत दो दशकों मे हुए वैधानिक बदलावों के साथ सामंजस्य बनाये रखने के लिए एवं वन प्रबंधन मे जन सहयोग प्राप्त करने के लिए नवीन संकल्प पारित किया गया है। नवीन संकल्प मे पूर्व मे निर्धारित वन समिति के गठन हेतु वन क्षेत्र से 5 किमी के परिधि के ग्राम की प्रक्रिया को शिथिल करते हुए  अब कोई भी ग्राम सभा जो वनों का प्रबंधन करना चाहती है ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी को भेज सकती है।साथ ही इस संकल्प अनुसार समस्त वन समितियों को अब सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के नाम से जाना ज...

#Dewas मे क्या सद्भावना श्रद्धा और आस्था के स्थलों को विवादास्पद बनाने वालों पर शासन-प्रशासन का अंकुश जरुरी नहीं ?

Image
देवास/(पंडित अजय शर्मा)/- देवास सहित जिले भर मे धार्मिक स्थानों के अवैध निर्माण तथा छल-कपट षड्यंत्र से कब्जा करने और अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दलाल रुपी विशेष प्रजाति के अवैध कारोबार व अवैध व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त कुछ लोगों द्वारा श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। बात चाहे जूनियर देवास में मल्हार स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सद्गुरू शीलनाथ धुनी संस्थान परिसर में बनी समाधि (काली मस्जिद दरगाह) की हो या मीठे तलाब के किनारे पर बनी जरासी दरगाह को अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के संचालन हेतु अवैध रूप से ही कब्जा करने की हो या फिर मोती बंगला स्थित लक्ष्मी बाई पार्क में बनी छोटी सी लोटनशाह दरगाह जो शासकीय नजूल भूमि पर अवैध कब्जा अतिक्रमण कर मस्जिद और अवैध दूकानों का पक्का निर्माण कर किराया वसूलने की हो या स्टेशन रोड गीताभवन की पट्टी में बने सार्वजनिक मरघट  जिसका प्रबंधन नगरपालिका निगम दर्ज होने के बावजूद जातिगत षड्यंत्र पूर्वक अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के विस्तार की सोच से अवैध दवाब बनाकर कब्जा करने की हो। क्या स्थ...

Shame ! नवविवाहिता को बेटी हुई तो ससुराल वालों ने ताने देकर की इस तरह मारपीट, सरिए से हाथ-पैर में किए घाव...... पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज dowry system | Barotha News

Image
देवास। ससुराल में खुशहाल जीवन के सपने लेकर आई नवविवाहिता को ससुरावालों की प्रताडऩा का सामना करना पड़ा। दो साल पहले बेटी हुई तो अत्याचार और बढ़ गया। परिजनों ने ताने देना शुरू किए और फिर मारपीट करने लगे। तीन दिन पहले बुरी तरह से मारपीट की और सरिया गर्म करके हाथ-पैर में गंभीर चोट पहुंचाई। पैर में गहरा घाव तक कर दिया। मामले में फरियादी की शिकायत के बाद बरोठा पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू की है। जिले में बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखेड़ा मेें रहने वाली लक्ष्मी की शादी करीब तीन साल पहले बबलू झाला के साथ हुई थी। जैसे-तैसे एक साल तो निकल गया लेकिन इसके बाद लक्ष्मी को बेटी और उसकी देवरानी को बेटा हुआ तो ससुरालवालों ने ताने मारते हुए लक्ष्मी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उस पर अत्याचार करने लगे। गत 16 मार्च की रात को भी उसे पीटा गया और सरिया गर्म करके हाथ पैर में दागा गया, पैर में सरिया अंदर डाला गया जिससे गंभीर घाव हो गया जो कई सेमी तक गहरा हो गया।  इसके बाद किसी को बताने पर धमकाया भी गया। जैसे-तैसे धुलेंडी पर मामला बरोठा...

#dewas - दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की कोर कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

Image
देवास  - स्थानीय - दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की कोर कमेटी की बैठक दिनांक 20 मार्च 2022 को देवास जिले में सिविल लाइन थाने के पास H 90 पर आयोजित हुई। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दिव्यांग जनों के प्रति किए जाने वाले भेदभाव पूर्ण व्यवहार पर संगठन के द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया , साथ ही साथ संगठन की कार्यप्रणाली के अनुसार कोर कमेटी की बैठक प्रति 3 माह में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान के लिए भी सदस्यों को नियमावली प्रदान की गई। जिसके तहत सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में दिव्यांगों को लेकर उनके रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ पेंशन में आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आर जी सोनी की अनुमति से कमल किशोर राठौर के द्वारा की गई। कोर कमेटी की इस बैठक में चतरसिंह गेहलोत, पंकज सिंह राणा, श्रीमती चंदा चौहान ,अरविंद बाथम, एच एल नागन पुरे, सत्यनारायण चौहान, मदन चौधरी, संजय जी पटेल पंडित हरीश व्यास, श्रीमती संगीता व्यास, जय नारायण जयसवाल उपस्थित रहे।

Dewas News - मातृशक्तियो ने मनाया फागोत्सव, प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोगी बनने का संकल्प लिया

Image
देवास । वार्ड क्रमांक 24 रामनगर तुकोजीराव पवार उद्यान में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा फागोत्सव मनाया गया। महिला मोर्चा की सह कोषाध्यक्ष कुसुम नवगौत्री दीदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त आयोजन में सीनियर मंडल अध्यक्ष नीतू जाधव, मनोरमा सोलंकी, वीणा महाजन, पुष्पलता सोनगरा, मीना भावलकर, आशा राठौर, दुर्गा देवड़ा, प्रीति चौहान, कविता ठाकुर, रेनू गुप्ता, विभा दुबे, दर्पण सोनी सहित योग ग्रुप की सभी मातृशक्तियो ने मिलकर उत्साह व उमंग के साथ रंगारंग रूप से फागोत्सव मनाया। सभी ने संस्था हेल्पिंग हैंड के द्वारा सिंगल प्लास्टिक मुक्त अभियान में सहयोगी बनने का संकल्प लिया। संस्था द्वारा सभी मातृ शक्तियों को कपड़े की थैली का वितरण किया गया। कार्यक्रम को स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान से भी जोड़ा गया। कार्यक्रम संयोजक मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा रितु सावनेर थी। अंत में आभार जिला महामंत्री महिला मोर्चा वीणा महाजन ने माना।

Dewas News- रंगपंचमी पर निकलेगी राधाकृष्ण फागयात्रा, फाग गाती भजन मण्डली एवं रंगगुलाल खेलते राधाकृष्ण की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र

Image
देवास । रंगपंचमी पर इस वर्ष भी पारम्परिक राधाकृष्ण फागयात्रा शहर में निकलेगी। जिला समरसता संयोजक जुझारसिंह राठौड़ ने बताया कि विगत दिनों विक्रम सभाभवन जवाहर चौक में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के प्रमुखों एवं अध्यक्षों की बैठक प्रांत समरसता सह संयोजक धर्मेंद्रसिंह मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से सामाजिक समरसता मंच का गठन किया गया तथा संजय शुक्ला को जिला  सामाजिक समरसता मंच का प्रमुख एवं राजेश अग्रवाल को सह-प्रमुख नियुक्त किया गया। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, बैठक मे यह तय किया गया।  वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सार्वजनिक उत्सवों पर प्रतिबन्ध था, चूँकि अब  शासन द्वारा प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। प्राचीन परम्परा का पालन करते हुए पूर्ण गरिमा एवं उत्साह से  रंगपंचमी पर 22 मार्च, मंगलवार प्रात: 11 बजे जवाहर चौक से श्रीराधाकृष्ण फागयात्रा रंगारंग रूप से निकाली जाएगी, जिसमे फाग गाती भजन मण्डली एवं पुष्पवर्षा करती हुई तोप के साथ रंगगुलाल खेलते हुए राधाकृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। समरसता मंच के प...

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर विशेष शिविर का शुभारंभ"

Image
19 मार्च से 25 मार्च 2022 तक ग्राम टिल्याखेड़ी (शासकीय महाविद्यालय हाटपिपलिया) में किया जा रहा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हाटपिपलिया (संजू सिसोदिया) शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपिपलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च 2022 तक ग्राम टिल्याखेड़ी ( शासकीय महाविद्यालय हाटपिपलिया परिसर) में किया जा रहा है।  दिनांक 19 मार्च 2022 को शिविर का शुभारंभ शासकीय स्नातक महाविद्यालय हाटपिपलिया में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके चतुर्वेदी  ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ प्रमोद कुमार पलासिया एवं विशेष अतिथि के रुप में लेफ्टिनेंट डॉ संजय सिंह बरोनिया उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय कुमार वर्मा ने सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा बताते हुए कहा इन 7 दिनों में समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास किया जाना है। शिविर के लक्ष्यों में शिविर की थीम...