जन सहभागिता से होगा वनों का संरक्षण, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया Dewas Forest karyshala
देवास, भारत सागर न्यूज । विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर वन सरंक्षक देवास के मार्गदर्शन मे जन सहभागिता से वनों के संरक्षण हेतु मध्यप्रदेश शासन के पुनरीक्षित संकल्प 2021 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे मुख्य रूप से वन मंडल देवास मे पूर्व से कार्यरत वन सुरक्षा समिति , ग्राम वन समिति एवं वन विकास समिति के अध्यक्षों एवं समिति सचिवों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा वन प्रबंधन मे स्थानीय समुदायों की भूमिका को अधिक सशक्त बनाने तथा विगत दो दशकों मे हुए वैधानिक बदलावों के साथ सामंजस्य बनाये रखने के लिए एवं वन प्रबंधन मे जन सहयोग प्राप्त करने के लिए नवीन संकल्प पारित किया गया है। नवीन संकल्प मे पूर्व मे निर्धारित वन समिति के गठन हेतु वन क्षेत्र से 5 किमी के परिधि के ग्राम की प्रक्रिया को शिथिल करते हुए अब कोई भी ग्राम सभा जो वनों का प्रबंधन करना चाहती है ग्राम सभा के माध्यम से प्रस्ताव संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारी को भेज सकती है।साथ ही इस संकल्प अनुसार समस्त वन समितियों को अब सामुदायिक वन प्रबंधन समिति के नाम से जाना ज...