विद्युत विभाग ने बिल जमा नहीं होने पर रहवासी क्षेत्र में काटे विद्युत कनेक्शन......
छात्र नेताओं के साथ रहवासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर हंगामा कर गेट पर लगाया ताला देवास। गत दो दिनों पूर्व विद्युत विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजीव नगर अनवरपुर में बिजली बिल जमा नहीं करने पर रहवासियों के कनेक्शन काट कर कार्रवाई की थी। जिसको लेकर गुरुवार को छात्र नेतओं के साथ रहवासियों ने प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय में ताला लगा दिया और वहां के अधिकारी, कर्मचारियों से काफी देर तक बहस बाजी भी की गई। इस बात से नाराज विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी औद्योगिक थाने पर पहुंचे साथ ही क्षेत्र के लोग भी पहुंचे थे। इस बीच कांग्रेस नेता भी यहां आ गए थे, वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक भी थाने पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच तनाव को खत्म कर समझाईश देकर दोनों पक्षों को रवाना कर दिया। औद्योगिक क्षेत्र में जब बकाया बिजली बिलों को लेकर विविकं द्वारा राजीव नगर अमोना क्षेत्र में लोगों के घरों से कनेक्शन काटे तो वहां के रहवासी नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा दिया और कुछ लोग औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब विविकं पहुंच गए और उन्होंने बिजली कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस दौरान विवि...