Posts

विद्युत विभाग ने बिल जमा नहीं होने पर रहवासी क्षेत्र में काटे विद्युत कनेक्शन......

Image
छात्र नेताओं के साथ रहवासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय पर हंगामा कर गेट पर लगाया ताला देवास। गत दो दिनों पूर्व विद्युत विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजीव नगर अनवरपुर में बिजली बिल जमा नहीं करने पर रहवासियों के कनेक्शन काट कर कार्रवाई की थी। जिसको लेकर गुरुवार को छात्र नेतओं के साथ रहवासियों ने प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग कार्यालय में ताला लगा दिया और वहां के अधिकारी, कर्मचारियों से काफी देर तक बहस बाजी भी की गई। इस बात से नाराज विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी व कर्मचारी औद्योगिक थाने पर पहुंचे साथ ही क्षेत्र के लोग भी पहुंचे थे। इस बीच कांग्रेस नेता भी यहां आ गए थे, वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक भी थाने पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच तनाव को खत्म कर समझाईश देकर दोनों पक्षों को रवाना कर दिया। औद्योगिक क्षेत्र में जब बकाया बिजली बिलों को लेकर विविकं द्वारा राजीव नगर अमोना क्षेत्र में लोगों के घरों से कनेक्शन काटे तो वहां के रहवासी नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा दिया और कुछ लोग औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब विविकं पहुंच गए और उन्होंने बिजली कार्यालय पर ताला लगा दिया। इस दौरान विवि...

पालनगर के पहाड़ी क्षेत्र स्थित खेतों में दिखाई दिए तेंदुए के पगमार्क.....!

Image
जंगली जानवर की आहत से किसान दहशत में देवास। कुछ दिनों पूर्व माताजी टेकरी पर लकड़बग्गा दिखाई देने के बाद वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत कर उसे पकड़ा और जंगल में छोड़ा था। अब शहर के पालनगर-नागदा क्षेत्र में तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिली है, साथ ही उसके पगमार्क खेतों में मिले हैं। क्षेत्रीय किसान के मुताबिक आसपास नीलगाएं अधिक है उनका शिकार करने के लिए तेंदुआ यहां आया होगा। वैसे इस बात की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।  शहर से लगे पालनगर-नागदा क्षेत्र के कुंडाल पहाड़ी क्षेत्र में जंगली जानवर की आहत के बाद किसान खेतों में सिंचाई करने से घबरा रहे है। किसानों में जंगली जानवर को लेकर दहशत का माहौल है। क्षेत्रीय किसान रामसिंह ने बताया कि बीती रात नील गाय का शिकार करने के उद्देश्य से एक जंगली जानवर गेहूं के खेतों में बैठा हुआ दिखाई दिया। जो तेंदूए जैसा प्रतीत हो रहा था। गेहूं के खेतों में जंगली जानवर के पगमार्क भी मिले है। वहीं इस संबंध में किसान राजेश पटेल ने बताया कि उन्हें कल देर रात करीब 9.30 बजे रामसिंह का फोन आया था उस दौरान वह नीलगायों को भगा रहा था और उसी दौरान उसे टार्च की रोश...

भागवत गीता में भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया......

Image
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया)। लोकेंद्र सिंह राठौड़ देवगढ़ बढिय़ा मांडू कि राम दरबार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पंचम दिवस भागवत कथा वाचक सुश्री वैष्णवी वैष्णव द्वारा भगवान श्री कृष्ण की सभी बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। मेरे गोविंद ने कौन-कौन सी बाल लीलाओं के साथ ही गोवर्धन धारण की, कथा बताते हुए इस प्रकार उन्होंने इंद्र का अभिमान तोड़ा और सभी ब्रज वासियों की रक्षा की।  इस अवसर पर गोवर्धन पर्वत की पूजा की गई एवं भगवान को छप्पन भोग लगाया राम साथ ही राम दरबार में आज यज्ञ आचार्य श्री हरि बल्लभ शास्त्री के सानिध्य में महास्नान भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं माता जानकी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती हुई।

संत श्री रविदास जयंती पर्व पर होगें विभिन्न आयोजन......

Image
हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)। चंद्रकेश्वर- समाजसेवी विजेंद्र रलोती द्वारा बताया गया कि संत शिरोमणि श्री रविदास आश्रम तीर्थ उद्गम स्थल तपोभूमि चंद्रकेश्वर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भाी 644 वाँ संत शिरोमणि रविदास जयंती पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जावेगा। आज 15 फरवरी मंगलवार को रात्रि 8 बजे भंडारा एवं रात्रि 9 बजे से भजन संध्या होगी। कल 16 फरवरी बुधवार को प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण होगा।

शेरे मालवा ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया.....

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले की सभी 7 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें हाटपीपल्या की शेरे मालवा कबड्डी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैप्टन सावन उत्पर्या उपकप्तान, चेतन जमोडिया, विनायक उत्पर्या, रोहित पाटीदार, हरिओम पाटीदार, अरुण धनगर, सुमित चक्रवती जिसमें विनायक उत्पर्या मैन ऑफ दा सीरीज चुना गया। हाटपीपल्या की शेरे मालवा कबड्डी टीम की जीत पर मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन......

Image
धरना प्रदर्शन देकर तमिलनाडु सरकार का पुतला किया दहन  देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मंगलवार दोपहर में तमिलनाडु सरकार के विरोध में धरना देकर प्रदर्शन किया गया, जहां वक्ताओं के उद्बोधन पश्चात तमिलनाडु सरकार का पुतला भी दहन किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि गत दिनों किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री जब मुख्यमंत्री परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही थी तो वहां की पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिन्हें रिहा करने को लेकर उक्त प्रदर्शन किया गया, साथ ही किशोरी को न्याय दिलाने की मांग भी की गई।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करीब 17 जिलों के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु सरकार का पुतला जलाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत सहमंत्री मोनिका पाटीदार ने बताया कि विगत दिनों तमिलनाडु में एक नाबालिग छात्रा को कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया गया। यह बात वह सबको बताती है उसका एक वीडियो भी वायरल करती है और वह सुसाइड कर लेती है।  पीडि़त छात्रा के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार...

वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, तीन आरोपी फरार......

Image
40 लाख रुपए कीमत के 60 दो पहिया वाहन व 1 ट्रेक्टर जब्त देवास। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से 40 लाख रुपए कीमत के 60 दो पहिया वाहन व एक ट्रेक्टर बरामद किया। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी की कोई अज्ञात बदमाश हरदा की और से दो वाहन चोरी करके ले जा रहा है। 13 फरवरी को नेमावर पुलिस ने हरदा की तरफ से आने वाले बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक ने नेमावर पुल के पास पुलिस चैकिंग होते देखी तो युवक अपनी बाइक बजाज पल्सर को घुमने के तुरंत बाद तेजगति से वापस हरदा की तरफ भागने लगा। इस दौरान पुलिस को शंका हुई पुलिस ने उसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा और जब बदमाश से पूछताछ की गई तो पता चला की उक्त मोटरसायकिल के इंजिन नंबर व चैसिस नंबर घिसे हुए है। पकड़े गए दोनों युवक चोर है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 60 दो पहिया वाहन व 1 ट्रेक्टर जब्त किया है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सुनसान इलाकों से वाहन चोरी करते थे। चोरी किए हुए वाहन से शराब का करते थे परिवहन पुलिस न...