Posts

शहर के दो खिलाडिय़ों का रणजी ट्रॉफी व एक खिलाड़ी का विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हुआ चयन......

Image
  देवास। देवास के दो खिलाडिय़ों का रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में चयन हुआ एवं एक खिलाड़ी का विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयन हुआ। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष आईजी पुलिस डॉ महेंद्र सिंह सिकरवार एवं सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया कि राकेश ठाकुर एवं अजय रोहरा का रणजी ट्रॉफी मैं चयन हुआ है, तथा अंडर सिक्सटीन में आयाम सरदाना का विजय मर्चेंट ट्रॉफी हेतु चयन हुआ। यह देवास क्रिकेट के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण उपलब्धि है। रणजी ट्रॉफी कैंप इंदौर के होलकर स्टेडियम में 27 दिसंबर से प्रारंभ होगा। जिसमें दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे। 13 जनवरी 2022 से मुंबई में रणजी ट्रॉफी स्पर्धा प्रारंभ होगी इसमें पूरे भारत की टीमों को 6 ग्रुपों में बांटा गया है। मध्य प्रदेश ग्रुप सी में है जिसमें पांच अन्य टीमें केरल बड़ौदा हरियाणा छत्तीसगढ़ बिहार भी शामिल है। राकेश ठाकुर का इसके पूर्व विजय हजारे ट्रॉफी एवं कैप्टन मुस्ताक अली ट्रॉफी हेतु भी चयन हो चुका है। अजय रोहरा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 267 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था और 2018 में रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था।  तीनों खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि के लिए उज्जैन संभाग ...

मक्सी की बेटी संभागीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित......

Image
श्रीमती कमला देवी मानसिंगका क्रिकेट एकेडमी द्वारा मक्सी की मुस्कान का संभागीय क्रिकेट टीम में चयन मक्सी। नगर स्थित मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर प्रांगण में संचालित श्रीमति कमला देवी मानसिंगका क्रिकेट एकेडमी की खिलाड़ी मुस्कान धोलपुरे ने गत दिनों जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा शाजापुर में भाग लिया। जिसके माध्यम से उनका चयन संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। संभागीय स्तर की महिला क्रिकेट प्रतिस्पर्धा गत दिनों उज्जैन में आयोजित की गई थी। जिसमें मुस्कान ने प्रतिभागी बन कर राज्य स्तर की महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है।  राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतिस्पर्धा 23 से 25 दिसंबर तक ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित की जावेगी। राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए मक्सी की मुस्कान भी ग्वालियर पहुंच चुकी है। संस्था के क्रीड़ा शिक्षक एवं संस्था सचिव राजू राव ने बताया कि मुस्कान ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर यह स्थान पाया है। वह ग्वालियर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में यदि अच्छा परफॉर्मेंस करते है तो उनका चयन मध्य प्रदेश  महिला  क्रिकेट के लिए हो जायेगा...

नही चल पाया चॉकलेट संग शराब का अवैध परिवहन, लाखों रुपये की अवैध शराब के कंटेनर के साथ 2 धराए...

Image
2 आरोपियों सहित 45 लाख रूपयों से अधिक की शराब व एक कंटेनर जब्त देवास। महाराष्ट्र के नासिक से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकडऩे में देवास पुलिस ने सफलता हासिल की हैं। शातिर बदमाश शराब की पेटियों को चॉकलेट बॉक्स के पीछे छुपाकर ले जा रहे थे और उन्होंने बिल्टी भी चॉकलेट की ही बना रखी थी। लेकिन शहर के बायपास से गुजरते वक्त ओद्योगिक थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान शक हुआ और जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें चॉकलेट बॉक्स के पीछे लाखों रुपए मूल्य की अवैध शराब भरी हुई थी। शराब की कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब की 950 पेटियों सहित चॉकलेट के 482 बॉक्स व एक कंटेनर ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।        बायपास से होकर मंगलवार देर रात को एक कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 5270 गुजर रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोककर ड्राइवर से आवश्यक दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उसने चॉकलेट परिवहन की बिल्टी पुलिस को दिखाई। पुलिस को शक होने पर जब कंटेनर की तलाशी की और चॉकलेट बॉक्स हटाकर देखा तो उसके पीछे शराब की पेटियां रखी ह...

अवैध संबंधो को लेकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा.......

Image
पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार  देवास। जिले के खातेगांव में गत दिनों 28 नवंबर को खेत पर पानी फेरने गए युवक का शव चार दिनों के बाद उसके खेत मालिक के खेत के पास पानी के नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला था। इस मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण को जांच में लिया था। प्रकरण की जांच के उपरांत पाया गया कि मृतक का एक महिला के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते महिला के पति ने सुनियोजित तरीके से युवक की हत्या की थी। मामले को लेकर पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया है।  ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 21 को सूचनाकर्ता जोतेश पिता सवाईसिंह भुसारिया जाति कोरकू उम्र 14 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर ने थाने में सूचना दी थी कि उसका पिता सवाई पिता विसराम भुसारिया दिनांक 26 नवंबर को शाम को करीब 3 बजे खेत में पानी फेरने के लिये गया हुआ था, जो वापस नहीं आया। जिस पर खातेगांव थाना पुलिस...

सरपंच पद के लिए नामांकन फॉर्म भरने से रोका, अपहरण का लगाया आरोप....

Image
भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, कार्रवाई की मांग कि देवास। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी दिनों में होना है, जिसके लिए पिछले दिनों से नामांकन फॉर्म जमा किये जा रहे है। पंचायत चुनाव के चलते कुछ संवेदनशील क्षेत्र भी है, जहां विवादित स्थिति भी बन जाती है। जिले में टोंकखुर्द तहसील के ग्राम बालोन में सरपंच पद के लिए भाजपा समर्थक नेता पत्नी के लिए नामांकन करने ग्राम पंचायत इकलेरा गया था। भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रतिद्वंदी ने नामांकन स्थल पर फॉर्म छीन लिया व जातिगत रूप से अपशब्द कहते हुए अपहरण कर लिया, व नामांकन फॉर्म का समय खत्म होने के बाद छोड़ दिया था। इस मामले को लेकर आज दोपहर में भाजपा पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की बात कही है।        जिले के टोंकखुर्द तहसील के बालोन में अखिलेश पिता मूलचंद ने बताया कि वह 20 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे उसकी पत्नी रीना चौहान का सरपंच पद उम्मीदवार हेतु नामांकन फॉर्म जमा करने ग्राम पंचायत इकलेरा गया था। नामांकन कार्यालय पर आवेदन फॉर्म दिलीप सिंह चां...

अमलतास हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज में खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ.....

Image
देवास। अमलतास हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव सिम्फनी 2021 का शुभारंभ 18 दिसंबर को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने विद्यार्थियों के साथ क्रिकेट खेला। उक्त जानकारी देते हुए हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया की वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह, अधिष्ठाता डॉ. शरद चन्द्र, वानखड़े, डॉ. जगत रावत, विभिन्न विभागों के एचओडी एवं प्रोफेसर मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत व देवेन्द्र दुबे द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने शतरंज के खेल की नीतियों से जीवन की सीख मौजूद विद्यार्थियों को दी, साथ ही विद्यार्थियों से नि:संकोच उनसे संपर्क करने को कहा इसके साथ ही उन्होनें विद्यार्थियों को कॉलेज जीवन का महत्व समझाया था। वहीं एमबीएस की चारों बैचों के शीर्षक एवं ध्वज को प्रत्यक्ष किया व राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई। इसके साथ ही पहली गेंद खेलकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अ...

7 वीं जुजुत्सु स्टेट चैंपियनशिप ग्वालियर में हुई आयोजित, खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये....

Image
  देवास। जिले के बागली तहसील के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंचे। जहां 18 से 20 दिसबर तक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। कोच चेतन चौहान व टीम मैनेजर नेहा परिहार ने बताया कि अरिहंत पब्लिक स्कूल चापड़ा के अश्विन पिता तुलसीराम पाटीदार, रुचिका पिता पवन यादव चापड़ा, दोनों ने ग्वालियर में हुई प्रतियोगिता में हिसा लिया व दो-दो हाथ खेले, जिसमें अश्विन पाटीदार(-55 वजन समूह में ) प्रथम आकर स्वर्ण पदक जीत कर अपने परिवार व अपनी समाज का नाम रोशन किया। रुचिका यादव ने अपने वर्ग समूह में अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ पांचवा स्थान प्राप्त किया स्कूल संचालक मोहन जाट ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बच्चों का पुष्पमाला से स्वागत किया।