Posts

नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने किया पदभार ग्रहण

Image
चंचल भारतीय,कन्नौद :  नवागत एसडीओपी ने बीते दिनों पदभार ग्रहण किया था। खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था की व्यस्तता के चलते  पत्रकारों से नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ से मुलाकात नही हो पाई थी। कन्नौद  ईद मिलादुन्नबी पर्व के लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से परिचय कर नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर आमजन के प्रति विश्वास  जनसहयोग से अपराध रोकने, बेहतर एवं अनुभाग क्षेत्र में स्मार्ट पुलिसिंग, आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण सहित महिला हिंसा, घरेलू हिंसा महिला अपराध को पहली प्राथमिकता के साथ तत्काल  उचित कार्रवाई हो।पुलिस एसडीओपी ने यह भी दावा किया कि वे संगठित अपराधों को रोकने में विशेष काम करेंगी। जुआ-सट्टा, सूदखोरी पर भी लगाम लगाएंगे। अवैध रेत माफियाओं व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे। गौरतलब रहे कि आगर से नवीन पदस्थापना में नवागत एसडीओपी ज्योति उमठ ने कन्नौद पदभार ग्रहण किया है। न...

श्री गुरु टेकचंद महाराज का 210 वां महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया

Image
टोंकखुर्द   , ( दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा श्री गुरु टेकचंद महाराज का 210वां एवं टोंकखुर्द नगर में 19वां समाधि महोत्सव धूमधाम से समाज की धर्मशाला में मनाया गया। सर्वप्रथम गुरुदेव का अभिषेक किया गया। इसके पश्चात पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरलाल जाधव सोनकच्छ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा उपस्थित रहे। विशेष अतिथि शेखर पटेल, समाज के दीपचंद मेहता, हेमराज सोलंकी, चुन्नीलाल परमार, शिवनारायण पटेल, गोवर्धनलाल जाधव, शिरीष मेहता, बाबूलाल जाधव, विमलकुमार सांखला आदि अतिथियों का नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोहरलाल सोलंकी, उपाध्यक्ष सुंदरलाल चौहान, सतीश सोलंकी, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मकोडिया, सचिव बालकृष्ण गहलोत, सह सचिव राहुल सोलंकी, संयोजक सत्यनारायण मेहता, सह संयोजक गोरधनलाल मकोडिया, संगठन मंत्री मुकेश नायक, सह संगठन मंत्री नागेश्वर मकवाना, धर्मशाला प्रभारी जुगल किशोर चौहान, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर महेश्वरी द्वारा समस्त अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात भोजन प्रसादी के लाभार्थी मोहनलाल सोलंकी क...

खबर का असर : नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम, एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी को निकाला

Image
भारत सागर न्यूज़ की खबर का हुआ असर भारत सागर न्यूज़ , खण्डवा जिले के मुंदी नगर में नाले को बंद कर डाल दी थी मुरुम  एक घंटा मशक्कत करने के बाद पानी  को निकाला था बाहर इस  खबर को हमारे चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था उसके बाद नगर परिषदप्रशासन हरकत मे आया मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय गीते ने मौके का निरीक्षण कर जनसामान्य के असुविधा उत्पन्न कर निर्देशो की अवहेलना कर नाले मे किये गये कार्य पर रोक लगा दी है सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि उन्होने अनुमति मे दिये गये निर्देशो का पालन नही किया है इस कारण अनुमति आदेशानुसार स्वत: निरस्त की गई है सीएमओ श्री गीते ने बताया कि नाले के बहाव को सुगम बनाने लिये पडोसी काश्तकार ने नायब तहसीलदार मूंदी को आवेदन प्रस्तुत कर नाले मे स्वयं के खर्च से कार्य कराने की अनुमति मांगी नायब तहसीलदार के कार्यालय से प्रतिवेदन प्रापत हुआ था उसी तारतम्य मे शर्ता के अनुसार निर्देश जारी किये गये थे लेकिन सम्बन्धित ने निर्देशो का पालन नही कर बरसाती पानी के बहाव को अवरूद्द करने का कृत्य किया इस कारण मोके पर किये गये कार्य को रूकवा दिया है तथा अनुमति को स्वत: निरस...

देवास में रेल रोकने जा रहे किसानों को पुलिस व प्रशासन ने रोका, ज्ञापन के बाद समाप्त हुआ आंदोलन

Image
  देवास ,लखीमपुर हिंसा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देशभर में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को देवास रेल्वे स्टेशन पर जिलेभर के किसान राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ एवं आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के नेतृत्व में पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नोरबाजी की। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिलाध्यक्ष गगन सिंह पटेल ने बताया कि जिले से बड़ी तादात में किसान रेल्वे स्टेशन पहुंचे और पहले बेरिकेट्स को हटाकर आगे बढ़े तो पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया। फिर भी किसानों का जखीरा रेल्वे स्टेशन गेट तक पहुंच गया। किसानों के करीबन आधे घंटे नारेबाजी के बाद नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं रेल्वे अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानो से बातचीत कर समझाया। तब जाकर किसानों का आंदोलन समाप्त हुआ। तत्पश्चात किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान व पुलिस बल मौजूद था।

माता टेकरी पर नवरात्रि में दिल खोलकर दिया भक्तो ने दान, मन्नतो की चिट्ठियां भी निकली

Image
देवास - माँ शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में भक्तों ने माता के दरबार में रखी दान पेटियों में दान राशि भेंट की। साथ ही टेकरी पर लगाये दान काउंटरों पर भी नकद दान देते हुए रसीद कटवाई जबकि डिजिटल दान व्यवस्था का लाभ भी भक्तो ने लिया। इन दान राशि जी गणना माँ चामुंडा शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति ने छोटी माता मन्दिर की दान पेटी में आई दान राशि की गणना की गई। जिसमें दान के साथ भक्तो की मन्नतो की चिट्ठियां भी निकली। किसी ने अच्छे नंबरों से पास होने की तो किसी ने मनपसंद शादी की मनोकामना की।  जानकारी के अनुसार दान पेटी में चांदी के आभूषण सहित इंडोनेशिया की करेंसी भी निकली। आज कुल 24 लाख 77 हजार 729 रुपए की गणना हुई। साथ ही 9 दिन में पेटीएम पर एक लाख 72 हजार 143 रुपये का डिजिटल दान प्राप्त हुआ। इसके अलावा 9 दिन में शासकीय काउंटर से 66 हजार 734 रुपए की रसीद कटवाई गई। इसके अलावा बड़ी माता की दान पेटी की गणना भी की जाना है।

मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज का लोक उत्सव 20 अक्टूबर को

Image
  देवास । मालवा निमाड़ के प्रसिद्ध संत श्री सिंगाजी महाराज पंथ के संत श्री 1008 खूबचन्द्र महाराज की कर्मभूमि तथा संत श्री कुंवर महाराज की जन्म स्थली ग्राम रंधनखेडी तहसील टोंकखुर्द में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 20 अक्टूबर को लोकोत्सव मनाया जायेगा। कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे ग्राम तथा अन्य मन्नत कर्ता द्वारा निशान चढाया जाता है, जिनका पूजन कर निर्गुणी भजन कीर्तन करते हुए संध्या 5 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ाया जाता है एंव आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है। समाधि स्थल के संबंध में आश्रम के महंत एंव पुजारी रणछोड़ लाल पटेल ने बताया कि यह समाधि स्थल करीब 250 से 300 वर्ष पुराना है। यहाँ पर सर्पदंश बाहरी बाधा एवं अन्य इच्छित मन्नत पूर्ण केवल समाधि स्थल पर परिक्रमा मात्र से ठीक हो जाती है। मन्नत कर्ता अपनी श्रद्धा अनुसार प्रसाद में गुड़, शकर, नारियल एवं तुलादान तथा शक्ति अनुसार समाधि स्थल पर निर्माण में सामग्री एंव नगदी राशि भी दान में देते है। इस उत्सव में क्षेत्र तथा आसपास के लोगों की मन्नत पूरी होने पर भक्त एंव श्रद्धालु हजारों की संख्या में उपस्थित होकर भजन कीर्तन एंव प्रसा...

अब होगा अनुमति विपरीत भवनों/काम्पलेक्सों आदि पर 30 प्रतिशत कम्पाउण्डिंग.......

Image
  देवास। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा मप्र राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित 31 अगस्त में प्रकाशित राजपत्र अनुसार मप्र नगर पालिका (अनुज्ञा के बिना भवनों के संनिर्माण के अपराधों का प्रशमन, शुल्क एवं शर्ते) नियम 2016 में संशोधन कर अनाधिकृत निर्माण के लिये जो अनुज्ञेय, एफएआर से अधिक है, 10 प्रतिशत से बढाया जाकर 30 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक अनाधिकृत निर्माण का कम्पाउण्डिंग किये जाने का प्रावधान किया गया है। जिन नागरिकों ने ऐसे अवैध निर्माण जो कि मानचित्र के विपरीत 30 प्रतिशत तक बना लिये गये है, वो तत्काल अपना अवैध निर्माण वैध कराकर अवैध निर्माण को तोड़े जाने की कार्यवाही से बचे। कम्पाउण्डिंग के संबंध में दिनांक 26.10.2021 से 28.10.2021 तक कार्यालयीन समय सुबह 11 बजे से सायं 5 बजे तक विक्रम सभा भवन जवाहर चौक में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्प में आवश्यक जानकारी एवं कम्पाउण्डिंग के संबंध में निगम के तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।      शासन मंशा अनुसार जो व्यक्ति अनु...