Posts

चुनावी रंजिश और बच्चों के झगडे़ के बाद प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को 7 साल कारावास ... Election Revenge ..

Image
  भारत सागर न्यूज़, देवास। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश के द्वारा पुलिस थाना टांकखुर्द के एक प्रकरण में सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में आरोपी बनेसिंह पिता रामचरण आर्य कृष्णकांत पिता बनेसिंह, अरूण पिता श्यामलाल, श्यामलाल पिता रामचरण निवासी ग्राम गोरवा तहसील टोकखुर्द को धारा 307/34 भादस के दोषी पाते हुए सभी आरोपियों को 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।      गौरतलब है कि आरोपियों ने मिलकर फरियादी शेषनारायण को हत्याकारीत करने के आशय से तलवार, लोहे की राड़ आदि से मारपीट की थी। जिसके कारण फरियादी शेषनारायण के सिर, हाथ, पेर पर गंभीर चोंट पहुंचाई थी। जो प्राणघातक थी। इस कारण माननीय न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को उक्त अपराध में दोषी पाया गया।       जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक मनोज हेतावल ने बताया कि फरियादी और आरोपियों के बच्चों के बीच पूर्व में झगड़ा हो गया था और  इनके बीच चुनावी रंजिश भी पहले से चली आ रही थी। जब शेषनारायण अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था तब इसी बात को लेकर आरोपियों ने शेषनारायण पर तलवा...

तेज बारिश के कारण आंतरिक मार्ग बहा, दोनों और चार पहिया वाहनों की लगी लंबी कतार...!

Image
 गांव अरलावदा में तेज बारिश से आंतरिक मार्ग बहा ग्रामीणों ने नेवरी पुलिस चौकी पर सूचना दी सूचना पर पुलिस बल लेकर पहुचे  प्रभारी मीणा दोनों और चार पहिया वाहनों की लगी लंबी कतार पुलिया का काम पूरा होने के बाद भी ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी ठा.सुरेश कछावा/नेवरी  समीप ग्राम अरलावदा में शनिवार को दिन में अचानक तेज बारिश हुई। जिससे देवास बागली मेन रोड अरलावदा मुख्य मार्ग पर पुलिया बन रही है। जिसके लिए पुलिया ठेकेदार ने आंतरिक मार्ग पुलिया के पास ही कच्चा मार्ग बनाया था। उसी मार्ग पर अचानक बारिश होने से नाला बहने लगा, जिस कारण से आंतरिक मार्ग बनाया था ,वह पानी से बह गया , जिसकी सूचना ग्रामीणों ने नेवरी पुलिस चौकी पर की जिस पर चौकी प्रभारी सज्जन सिंह मीणा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों तरफ से आने जाने वाले चार पहिया व दो पहिया वाहनों को रोका गया। देखते ही देखते देवास हाटपीपल्या मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग पर सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई। तभी पुलिया के ठेकेदार के कर्मचारियों को सूचना दी गई।  कर्मचारियों ने नई पुलिया के दोनों साइड मोरम डाला गया तब पुलिस ने धी...

वार्ड क्रमांक 12 में पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई...!

Image
देवास। चाणक्यपुरी एक्सटेंशन वार्ड क्रमांक 12 में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला व मंडल अध्यक्ष के निर्देशानुसार बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल जी की जयंती मनाई गई। भाजपा मंडल मंत्री मीना भवालकरए वार्ड अध्यक्ष मिलिंद जाधव, अशोक पोरवाल, विभा दुबे, मधु शर्मा, सरोज मालवीय,  दिनेश सिंह, बाबूलाल चोधरी फूफाजी, कुणाल जोशी, अनीता जैन, हेमलता कारपेंटर, मंजू धाकरे, ममता, काशी पटेल, पूजा सुल्तानिया, पुष्पा शर्मा, अनीता खराडिया, अंकुर जैन, केशव सोनी सहित क्षेत्र के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।  इस अवसर पर अशोक पोरवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मक मानवतावाद और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के विषय में जानकारी और आभार सरोज मालवीय द्वारा माना गया।

डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद...!

Image
 डॉक्टर के घर कामवाली ने किया हाथ साफ़,घटना सीसीटीवी में कैद, सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए पकड़ाई,  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर किया गिरफ्तार... संजू सिसौदिया/हाटपीपल्या  नगर के शासकीय चिकित्सक डॉ. जीवन यादव के निवास पर काम करने वाली बाई कमलाबाई पति पूरण बैरागी ने 40 हजार रुपए की नगद चोरी की, जिसकी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात रिकार्ड हो गई । जिसकी रिपोर्ट यादव ने थाने में आकर की !  जिसमें रिपोर्ट यह है, कि बंजरग चौराहे के आगे इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मेरा मकान है । मेरे मकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुये हैं । कमलाबाई पति पूरण बैरागी मेरे घर पर खाना बनाने के लिये आती है । कल रात को मैने अपने कमरे में 40000 / -रुपये जिसमें 10 नोट 2000 के तथा 40 नोट 500 को पर्स में रखकर मेरे बिस्तर के नीचे रख दिये थे, आज सुबह करीब 9 बजे जब मैने बैड के नीचे पैसे देखे तो मुझे वहा पर मेरा पर्स नहीं मिला, तब मैने घरवालो से पूछा कि मैने बिस्तर के नीचे पैसो का पर्स रखा था वह नहीं मिल रहा है । घरवालो ने बोला कि हमे इस बारे में जानकारी नही है तब मैने कमरे का सीसीटीवी फूटेज चेक...

विवाद के बाद गुस्साए पति ने ही किया था पत्नी पर हमला, 1 माह बाद होश में आई महिला ने किया खुलासा ....

Image
  पुलिस की मानवीयता से अज्ञात महिला का हुआ उपचार एक माह पूर्व जंगल में मिली थी घायल महिला, पति ने ही मारा था पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रक्षाबंधन पर मामा के यहां जाने की पत्नी ने की थी जिद देवास। जिले की हाटपीपल्या तहसील के ग्राम घुसट के जंगल में 22 अगस्त को घायल अवस्था में महिला मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर महिला को उपचार के लिए हाटपीपल्या भेजकर प्राथमिक उपचार करवाया था। इसके पश्चात महिला की बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने महिला को इंदौर के बॉम्बे हॉस्पीटल (सुपर स्पेशलिटी) में भर्ती करवाया था। कलेक्टर श्री शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि घायल महिला का इलाज जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से करवाया जा रहा है तथा जिला प्रशासन महिला की विशेष देखरेख में किया गया है। महिला की शिनाख्त कई दिनों तक नहीं हो पाई थी। घायल महिला 23 सितंबर को एक माह के उपरांत होश में आई उसके बाद महिला की शिनाख्त भी हो पाई, साथ ही उसे घायल अवस्था में छोडक़र फरार आरोपी महिला के पति को भी पुलिस न...

बायपास के ढाबों पर बिक रही शराब ? विभागीय कार्यवाही अनुपस्थित, मामला कलेक्टर के संज्ञान में ?

Image
राहुल परमार, देवास। शहर के बायपास से लगे ढाबों पर शराब पिलाने का मामला तो सतत जारी है ही लेकिन अब इन ढाबों पर शराब की बिक्री भी शुरु हो गई है। अन्य राज्यों के नाम से चलने वाले इन ढाबों पर शराब पंहुचाने का काम भी ठेकेदार ही कर रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह ढाबें शराब के अहाते तो थे ही लेकिन अब यह शराब दुकानों में भी परिवर्तित हो चुके हैं। इस बार सुत्रों के हवाले से खबर है कि इन ढाबा संचालकों ने इन्हें शराब उपलब्ध कराने वाले ठेकेदारों को भी चूना लगाना शुरु कर दिया है। जानकारी है कि उक्त ढाबा संचालक नाम मात्र का माल ठेकेदारों से एरिया करवाते हैं बाकि का माल कहीं और से लेते हैं । ऐसे में एक बात और भी स्पष्ट हो जाती है कि जैसे देवास से इन्दौर शराब का परिवहन जोरों पर रहा वैसे ही देवास में भी बाहर से शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेत मंडी के आसपास रोड से लगे ढाबें, भोपाल की ओर जाने वाले रोड पर और देवास-इन्दौर बायपास पर स्थित ढाबें शराब परिवहन करवाकर शराबियों के ‘‘स्वागत’’ में लगे हैं।  इस बारें में विभाग के जिम्मेदारों के पास जानकारी देने का समय नहीं ...

क्षेत्र में चोर सक्रिय...आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ...!

Image
 आदतन नशेड़ी प्यास बुझाने के लिए क्षेत्र में निरंतर कर रहे चोरियाँ  विजेंद्र नागर/सोनकच्छ चोरी की घटनाओं में निरंतर बढोतरी होती जा रही है, पुलिस थानों पर चोरी के प्रकरण की फाइलें बनती जा रही है। पुलिस हाथ पे हाथ धर विवेचना में समय गुजार रही है चोरी के सालों पुराने मामले आज भी फाइलों में दबे हुए है जिनका आज तक निराकरण नहीं हुआ। क्षेत्र में अधिकतम चोरी करने वाले आदतन नशेड़ी है जो अपनी नशे की प्यास बुझाने के लिए किसी भी हद तक की चोरी की घटना को बेखोब अंजाम दे रहे है। इन चोरों ने रात्रि पुलिस गश्त को मजाक बना दिया है कई चोरियाँ इन नशेडि़यों ने मुख्य मार्ग पर कर कई बार पुलिस को खुली चुनौती दी है। मगर अफसोस पुलिस आज तक इन नशेडि़यों के गिरेबान तक नहीं पहुँच पाई।  हाल ही में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि में पुराने बायपास स्थित सन शाईन स्कूल के पीछे स्थापित श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किए। जिसमें हनुमान मंदिर, शिव मंदिर व मंदिर के स्टोर रूम के अज्ञात चोरों ने आरी से ताले काटकर मंदिर में रखी दान पेटी, श्री हनुमान जी का चांदी के श्रंृगार का सामान पर चोरों द्वा...