Posts

विद्युत मंडल के दिवंगत कर्मचारी की आत्मशांति हेतु अधिकारियो ने करवाया सुन्दरकाण्ड पाठ...

Image
विजेंद्र नागर/सोनकच्छ सांवेर विद्युत मंडल  के कर्मचारी गोकुल परमार की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी जिनकी आत्मशांति हेतु मंगलवार को नगरीय अधिकारी सैयद मंसूर अली ने कार्यालय में सुन्दर काण्ड का पाठ करवाया जिसमें भौंरासा सुपर वाइजर कैलाश चौपड़ा, पीपलरांवा से सुधीर यादव, टोंककला से उदयसिंह कटारा, टोंकखुर्द से नितिन कौरव आदि कर्मचारीगण सुन्दर काण्ड में शामिल हुए।  विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने बताया कि संकट मोचन से प्रार्थना की है दिवंगत कर्मचारी गोकुल की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा विद्युत मंडल में हो रही दुर्घटनाओं और अड़चनों को दूर करें। सुन्दर काण्ड से निगेटिव एनर्जी खत्म होती है और पॉजिटिव एनर्जी मिलती हैं इसलिए यह पाठ होना चाहिए इसलिए हमने यह पाठ करवाया। सुन्दरकांंड मे सभी ने मधुर भजनो का आंनद लिया एवं जमकर नृत्य भी किया। सुन्दरकांड पाठ के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। इस अवसर पर ओमप्रकाश सेंधालकर,सुनील मालवीय, सुमित रैकवार, दिलीप खेलवाल, विजय तिवारी, ईश्वरसिंह, विजेंद्रसिंह एवं विद्युत मंडल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

शासन का आदेश भैया' मस्का लगा गीत पर गृहमंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र....

Image
कोरोना संक्रमण काल में आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन और संगीत प्रेमियों ने लापरवाह जनता को जागरुक करने के लिए 'शासन का आदेश है भैया मास्क लगा' गीत तैयार किया था। इस गीत गीत से प्रेरित होकर आमजन मास्क लगाने के लिए जागरूक भी हुए। इस गीत को तैयार करने के लिए गांधी रोड टीआई धर्मवीर सिंह नागर ने संजय श्रीवास्तव की संगीत प्रेमी टीम को तैयार किया था। जिसके बाद एमजी रोड पुलिस ने  चौराहे चौराहे पर जाकर यह गाना आम जनों को सुनाया और उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इस गाने में मुख्य रूप से यमराज का रोल निभाने वाले गांधी रोड थाने के प्र.आर. जवाहर सिंह जादौन ने अभिनय किया।  15 अगस्त के अवसर पर आम जनों को जागरूक बनाने के लिए संजय श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकी  हौसला अफजाई की। इस गाने को बनाने के लिए डायरेक्टर आनंद श्रीवास्तव, कैमरामैन श्याम चौधरी, सिंगर सुरभि साहू, म्यूजिक डायरेक्टर दीपेश जैन का विशेष योगदान रहा।

सनफार्मा कंपनी के श्रमिकों को प्रशासन ने बलपूर्वक धरना स्थल से हटाया......

Image
  अनशन पर बैठे दो श्रमिकों को टांगा टोली कर भेजा अस्पताल देवास। सनफार्मा कंपनी के श्रमिक गत एक सप्ताह से सयाजी द्वार के सामने धरना स्थल पर अपनी विभिन्न मांगों के चलते धरना दे रहे थे। गुरूवार शाम को जिला प्रशासन व पुलिस ने श्रमिकों को बलपूर्वक हटाया साथ ही दो श्रमिक पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर थे, जिनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा था। जिन्हें यहां से टांगा टोली कर उठाकर जिला चिकित्सालय भेजा था।  गुरूवार शाम को धरना स्थल पर धरना दे रहे सनफार्मा कंपनी के श्रमिकों को प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया। अनशन कर रहे दो श्रमिक नेताओं को टांगा टोली कर अस्पताल ले जाया गया। इस बीच श्रमिकों ने प्रशासन पर कंपनी के दबाव में कार्यवाही करने का आरोप लगाया। धरना स्थल से सभी श्रमिकों को उठाया गया, उसके बादतंबू को तोड़ दिया गया। इस दौरान मौके पर एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस विभाग का अमला मौजूद था। कंपनी द्वारा दो दर्जन से अधिक श्रमिकों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने से नाराज श्रमिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तंबू उखाडऩे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का फोटो भी जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसे ह...

आधार कार्ड नहीं दिखाने पर अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा ! 2 पर प्रकरण दर्ज !

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया हाटपिपलिया थानांतर्गत एक व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामला व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड न दिखाने को लेकर बताया जा रहा है। दरअसल ग्राम आमला ताज निवासी जाईद मंसूरी पास के गांवों में मोटर साइकिल से तोस व जीरा बेचने गये थे तभी दो लोगो ने मंसूरी से आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड नही होने के कारण दो अज्ञात लोगों ने मंसूरी की जमकर पिटाई कर डाली। घटना के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी से सामान बेचने वालो मे अलग डर बैठ गया है व दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। फिलहाल मामले हाटपीपल्या पुलिस ने अज्ञात दोनों आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 34 मे प्रकरण दर्ज कर जांच मे ले लिया है। केस की जांच असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कैलाश नारायण परमार को सौपी है। जाईद मंसूरी के अनुसार वह उन दोनों लोगों को नाम से नही जानते हैं लेकिन चेहरे से पहचान सकते हैं।      हाटपीपल्या थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाईद खां पिता बशीर खां मंसूरी निवासी ग्राम आमला ताज ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे बताया गया है कि मै ग्राम आमला ताज मे रहता हूँ मै तोस व जीरा बेचने के ल...

समस्याओं व मांगो को लेकर जिला अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

Image
देवास। जिला अभिभाषक संघ द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगो को लेकर ज्ञापन कलेक्टर महोदय के नाम नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को सौपा। जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय में नोटरी अधिवक्ताओं के बैठने के लिए निर्धारित स्थान बनाया जाए।करीबन 25 नोटरी अधिवक्ता कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुले स्थान पर बैठकर नोटरी का कार्य कर रहे है। इनकी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व चेम्बर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।एडीएम व एसडीएम कोर्ट में पैरवी करने आये अधिवक्ताओं के लिए बैठक व्यवस्था के लिए एक बैठक हाल का निर्माण किया जाए। कार्यरत अधिवक्ताओं के लिए 50 चेम्बर का निर्माण कर उन्हें सुविधा प्रदान की जाए।नवीन कलेक्टर कार्यालय भवन में जिला अभिभाषक संघ के लिए एक बैठक हाल का निर्माण कर संघ को उपलब्ध कराया जाए जिससे अभिभाषक साथी अपना विधिक सेवा का कार्य सुचारू रूप से कर सके एवं पक्षकारों से विस्तृत चर्चा कर सके। कलेक्टर कार्यालय परिसर मे अनाधिकृत रूप से प्रशासनिक कार्य के दस्तावेज बनाने के नाम पर तथा न्यायालयीन कार्य करवाने के नाम पर दलाल अनाधिकृत रूप से टेबल...

देश विरोधी नारेबाजी से हिन्दू समाज मे उपजा आक्रोश, प्रदर्शन कर जलाया पाकिस्तान का झंडा...!

Image
 देश विरोधी नारेबाजी से हिन्दू समाज मे उपजा आक्रोश, प्रदर्शन कर जलाया पाकिस्तान का झंडा, बाइक रैली निकाल तहसीलदार को दिया ज्ञापन,दोषियों पर रासुका की माँग... बागली- प्रदेश के इंदौर-उज्जैन में हुई घटना से नाराज हिंदू संगठनो ने आज विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रान्त के बैनर तले प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया, कार्यकर्ताओ ने थाने चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा सड़क पर रख लात घुसे मारे व भारत माता की जय के नारे लगाए...ततपश्चात बाईक रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुँच कर तहसीलदार राधा महंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।इसके पूर्व कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के झंडे को जलाया व जम कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन का वाचन प्रखंड मंत्री दौलत यादव ने किया।ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से इंदौर, उज्जैन,धारसहित प्रदेश के कई जिलों में देश विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। सावन के पवित्र माह में जब कावड़ यात्रा निकालने से रौका गया तो वर्ग विशेष को मोहर्रम के जुलूस की अनुमति कैसे मिली।उनके आयोजनों में  पाकिस्तान के समर्थन में राष्ट्रद्रोही नारे लगाए जाते है और भगवान राम पर अपमानजनक शब्द कहे...

आमरण अनशन के दौरान कर्मचारियों का बीपी एवं ऑक्सीजन लेवल होने लगा कम....!

Image
आमरण अनशन के दौरान कर्मचारियों का बीपी एवं ऑक्सीजन लेवल होने लगा कम कम्पनी प्रबंधन करा रहा जासूसी, प्रशासन भी नही ले रहा सुध देवास। ड्रग्स एंड सनफार्मा कम्पनी द्वारा श्रमिकों के शोषण एवं अन्य मांगों को लेकर विगत 9 दिनों से एबी रोड स्थित मण्डुक पुष्कर पर धरना चल रहा है। लेकिन कम्पनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के हित में कोई उचित निर्णय नही लिया जा रहा है। ड्रग्स एंड सनफार्मा मजदूर संघ के मनीष ओझा ने बताया कि मांगों को लेकर दो कर्मचारी 23 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे हुए है। बुधवार को अनशन का तीसरा दिन है। अनशन पर बैठे महामंत्री ज्ञान सिंह ठाकुर एवं अध्यक्ष भारत सिंह खींची की तबीयत अब बिगड़ती जा रही है। संगठन द्वारा निजी डॉक्टर को बुलाकर दोनों कर्मचारियों का चैकअप कराया गया, जिसमें दोनों का ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल में कमी आई है। श्रमिकों के हित में तीन दिनों से भूखे-प्यासे जंग लड़ रहे कर्मचारियों को देखने, अब तक ना तो कोई प्रशासन का जवाबदार अधिकारी आया और ना ही कम्पनी प्रबंधन ने सुध ली। कम्पनी द्वारा धरना प्रदर्शन की जासूसी की जा रही है और भी कम्पनी का श्रमिक इस प्रदर्शन का समर्थन कर रहा...