कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले 12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी
12 घंटे से चल रही बारिश को लेकर निचली बस्तियों में घुसा पानी शाजापुर- मध्यप्रदेश सहित पिछले 12 घंटे से जिले में हो रही बारिश ने धीरे-धीरे रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, साथ ही शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकला में निचली बस्तियों में पानी घुस गया है, वही ग्रामीण क्षेत्र में जहां देखो वहा पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, साथ ही दुकान मोहल्ले सड़क सब जलमग्न हो गई है ! ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वही आपको बता दें कि खोकराकला वही गांव है जहां पर पिछली वर्ष बारिश में तबाही मचाई थी और ग्रामीण छतों पर पहुंच गए थे !वही क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भोपाल से हेलीकॉप्टर के साथ बुलाई गई थी और लोगों को सुरक्षित निकाला गया था, फिर एक बार उसी गांव में पानी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है, कही बारिश इसी तरह जारी रहती है तो इस गांव के हालात खराब हो सकते हैं। खोकरा कला तालाब की राशि मंजूर हुई थी तब भाजपा-कांग्रेस में श्रेय लेने की होड...