Posts

भारत सागर न्यूज - फॉलोअप : दूसरी ब्लड रिपोर्ट थी सही ! मामला जिला चिकित्सालय में दो ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट देने का..

Image
राहुल परमार, देवास। सोमवार को जिला अस्पताल में एक महिला मरीज को उसका बेटा हीमोग्लोबिन कमी के चलते ब्लड चढ़वाने पहुंचा था अस्पताल में जांच कराने पर कर्मचारी मरीज के ब्लड ग्रुप ही अलग बता दिये । यही नही इसके लिए मरीज के परिजन को ब्लड की रिपोर्ट की दोनों कॉपी भी दी गई थी। इसके बाद जांच करवाने और रिपोर्ट देने के दौरान जिला अस्पताल कर्मचारी द्वारा आशीष को चांटा मारने के लिए बोला गया था । उक्त वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में गंभीरता आने के बाद एक अन्य डॉक्टर द्वारा मरीज की जांच की गई तो बाद वाली रिपोर्ट जिसमें ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटीव आया था, वह सही पाई गई। आखिर सही जांच आने पर आशीष ने अपनी माताजी का ईलाज करवाना प्रारंभ किया। भला हो कि आशीष ने जागरुकता दिखाई और सही रिपोर्ट के लिए खड़ा रहा वरना गलत ब्लड रिपोर्ट पर गलत ईलाज यदि हो जाता और उससे मरीज पर गंभीर प्रभाव पड़ता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ?  🎥वीडियो : यह नही है लापरवाही, यह है कर्मचारी की कलाकारी ? जिला अस्पताल में एक ही मरीज के ब्लड की रिपोर्ट ? मामले में मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमपी शर्मा ने सिविल ...

योजना के नाम पर कौन लगा रहा है चूना, निगम अधिकारियों पर ठेकेदारों को लाभ पंहुचाने का आरोप !

Image
योजना के नाम पर कौन लगा रहा है चूना, निगम अधिकारियों पर ठेकेदारों को लाभ पंहुचाने का आरोप !  देवास। शासन की योजनाओं का लाभ आम जनों को प्राप्त न होकर शासन की राशि को बर्बाद कर संबंधित ठेकेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाने का कृत्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। उक्त आरोप पूर्व पार्षद दिलीप बांगर ने लगाते हुए कहा कि जल प्रदाय पाइप लाइन डालने को लेकर अमृत योजना के तहत लाखों रुपए की स्वीकृति शासन ने नगर निगम को प्रदान की, परंतु योजना में सम्मिलित क्षेत्रों की उपेक्षा कर लाईन डालने का कार्य उन क्षेत्रों में किया जो योजना में सम्मिलित ही नहीं है। अमृत योजना में लाइन डालने की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत भी बार-बार ठेकेदार को अवसर दिया जा रहा है। जबकि समय पर कार्य नहीं होने की दशा में ठेकेदार से दण्ड राशि वसूलना थी, जिन क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत पानी की लाईन डाली गई है वहां के सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य भी नही होने से कीचड़ व्याप्त है जिससे आमजन परेशान है ।  जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण ! नौसराबाद तक 110 एमएम की एसडीपी...

जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण

Image
जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा ? घटिया निर्माण छुपाने के लिए कर दिया डामरीकरण  देवास। जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार से अंदर लाखों रुपए की बनी सीमेंट कांक्रीट की सडक़ को दो माह भी नहीं हुए और सडक़ उखडऩे लगी थी। सडक़ पर गड्डे ना दिखे जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ सीमेंट की सडक़ पर डामरीकरण कर दिया। वहीं लीपापोती की तो हद हो गई, नाला निर्माण करने में डस्ट का उपयोग किया जा रहा है, जबकि रेत का उपयोग कर निर्माण किया जाना था, किंतु पैसा बचाने की नियत से लीपापोती में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पीएचडी कर रखी है जिससे निर्माण कार्य कुछ दिनों तक टीक पाए वह भी कहना उचित नहीं है।  महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार से सीएमएचओ कार्यालय के पहले इमरजेंसी वार्ड के गेट तक अस्पताल के मुख्य मार्ग को सीमेंट कांक्रीट कर नई सडक़ का निर्माण रेडक्रॉस द्वारा कराया गया था। बताया गया है की इसकी निर्माण एजेंसी देवास विकास प्राधिकरण थी। लगभग 25 लाख रुपए की लागत से इस सिमेंटीकृत रोड का निर्माण कोरोना काल के समय किया गया था। सडक़ बने दो माह भी पूरे नहीं हुए और सडक़ निर्माण की पोल...

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता क्यों पहुंचे खेड़ापति सरकार की शरण में ?

Image
देवास। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खेड़ापति मंदिर में सात बार हनुमान चालीसा का पाठ कर अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट में हुए घोटाले के विरोध में शासन प्रशासन द्वारा कोई कदम ना उठाए जाने पर महाबली हनुमान जी महाराज के समक्ष लगाई अर्जी। जानकारी विनोद राठौर ने बताई। हनुमान जी के समक्ष अर्जी का वाचन चंद्रपाल सोलंकी ने किया जिसमें "अर्जी सुनो हमारी",                       "हे महाबली राम भक्त हनुमानजी" मर्यादा पुरुषोत्तम राम श्री अयोध्या मंदिर के नव निर्माण मैं देश विदेश के लोगों द्वारा आस्था विश्वास को श्रद्धा के साथ करोड़ों रुपए ट्रस्ट को दान दिया जा रहा है।अयोध्या के श्री राम मंदिर के निर्माण में ट्रस्ट द्वारा लाखों करोड़ों रुपए के घोटाले से देश-विदेश से दान देने वाले ,वह प्रभु श्रीराम में असीम आस्था रखने वाले, नागरिक अत्यंत दुखी है श्री राम मंदिर निर्माण घोटाले से देश का हर नागरिक व्यथित है इस घोटाले से उनकी आस्था श्रद्धा और विश्वास को गहरा आघात पहुंचा है। देश का हर रा...

सातवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बैंक नोट प्रेस देवास में मनाया

Image
  संस्था शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं श्रम कल्याण निधि समिति बैंक नोट प्रेस देवास के संयुक्त तत्वाधान में सातवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पर्व के तौर पर मनाया गया संस्था संचालक विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार अरोरा जी (ए.जी.एम) बैंक नोट प्रेस देवास कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र शर्मा जी सीनियर कमांडेंट (सीआईएसएफ )कार्यक्रम के विशेष अतिथि वी जी  महारिया जी (डी.जी.एम) बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा की गई कार्यक्रम के शुभारंभ पर श्रम कल्याण निधि समिति के महासचिव कमल चौहान द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया इसके पश्चात शांति स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन एवं फिजिकल एजुकेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया की बालिकाओं द्वारा योग का प्रशिक्षण सीआईएसएफ के जवानों वह अधिकारियों को दिया गया यह कार्यक्रम दो अलग-अलग कड़ी में किया गया प्रथम कड़ी में सुबह 7:00 से 8:00 तक सीआईएसफ ग्राउंड पर सीनियर लोगों का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कोविड-19 के  प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन किया गया  वहीं दूसरी कड़ी ...

जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने दी कई पंचायतों को निर्माण कार्य की राशि !

Image
जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा कई ग्राम पंचायतो को पुनः विकास कार्यों की सौगात दी गई है। जिसमे ग्राम पंचायत टोंककलां को भी नाली निर्माण हेतु 16 लाख की राशि स्वीकृत की गई हैं । वहीं पूर्व में भी कई विकास कार्यों के लिए श्री राजपूत राशि दे चुके हैं एवं कई अन्य विकास कार्यों में भी उनकी अहम् भूमिका रही है। विकास कार्यों की सौगात पर ग्राम पंचायत टोंककला एवं टोंककला ग्राम वासियो ने जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत को बहुत धन्यवाद दिया ।

VIDEO - ये भी खूब रही.... ! वैक्सीनेशन कराने के बाद सालों पुराना दर्द गायब !

Image
सीहोर। वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवा रहे है, लेकिन  मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें वैक्सीन लगवाने के बाद 20 सालों का पैरों का दर्द खत्म हो गया। ब्रिजिशनगर निवासी हाकीम अली का कहना है, कि मेरे पिता याकूब अली के पैरों में 20 साल से दर्द था। वह चल भी नहीं पाते थे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के 4-5 दिन के बाद उनके पैरों का 20 सालों का दर्द बिल्कुल ही बंद हो गया।