Posts

जिला चिकित्सालय देवास अब कोविड-19 अस्पताल ! अब नही लगेगा कोई पार्किंग शुल्क ! भारत सागर की पहल ! प्रशासन की मुहर !

Image
  महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास अब कोविड-19 अस्पताल हुआ, वाहन पार्किंग शुल्क फ्री कोविड-19 अस्पताल (जिला चिकित्सालय) देवास मे वाहन पार्किंग अब निःशुल्क कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की विशेष रणनीति ओर दूरदर्शिता से जिला अस्पताल देवास में सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएं कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरण, संसाधनों की बढ़ाई व्यवस्था देवास । जिला चिकित्सालय में पार्किंग को लेकर कई दिनों से सोशल मिडिया पर मांग उठाई जा रही थी कि यहां संचालित होने वाली पार्किंग को बंद की जावें। इससे गरीब वर्ग के लोग जो वैसे ही कोविड काल में परेशान हो रहे हैं, और अधिक परेशान न हो सकें। बता दें इस विषय को लेकर भारत सागर न्यूज द्वारा लगातार पहल की जा रही थी और समाचार भी प्रकाशित किये गए थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिला चिकित्सालय की पार्किंग को आगामी आदेश तक निःशुल्क करने का आदेश दिया है। वहीं जिला अस्पताल में कई सुविधाओं में ईजाफा भी हुआ है। पहले मरीज बेड के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब कई बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा हो चुकी है। साथ ही एचडीयु वार्ड भी आईसीयू वार्ड की तर्ज पर बनाया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों का ईलाज इस व...

अपडेट : भीषण दुर्घटना में 3 मौतों के बाद एक और मौत, मरने वाले व्यक्ति दूल्हे के भाई !

Image
उत्तरप्रदेश से देवास की और आ रही बारातियों से भरी कार हुई  थी दुर्घटनाग्रस्त,  कल तीन की मौत के बाद आज चौथे व्यक्ति की मौत ! तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन को गंभीर अवस्था में किया था रैफर ! रास्ते में दूल्हे के दोस्त ने दम तोड़ा, दूल्हे के पिता व चाचा गंभीर ! देवास। शनिवार रात को देवास-शाजापुर मार्ग पर टोंकखुद के समीप एक कार बिजली के पोल से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 1 बालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया था। जहां एक की रास्ते में मौत हो गई थी। दो गंभीर घायलों को इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से एक बारात शनिवार रात को देवास के समीप एक गांव में आ रही थी। बताया गया है की बारात तीन अलग-अलग कारों में थी, देवास- शाजापुर मार्ग टोंकखूर्द के समीप कार क्रमांक यूपी 92 जेड 8188 वाहन की गति अधिक होने से विद्युत पोल से टकराई और असंतुलित होकर सडक़ के समीप खाई मे...

UP के बारातियों की कार का देवास-शाजापुर बार्डर पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। शनिवार देर शाम को देवास-शाजापुर की सीमा के पास एक कार जबरदस्त पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सवारियों में 1 बालक सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया।  प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रं युपी 92 जेड 8188 उत्तरप्रदेश के गांव एट, उरई जिला जालौन से आई थी और देवास में बायपास पर बारात लेकर आ रही थी। इसी दौरान देवास-शाजापुर सीमा के आसपास गाड़ी की गति अधिक होने से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी किसी खंभे से भी टकराई जिससे उसमें सवार लोग इधर-उधर जाकर गिर गए । भीषण दुर्घटना में घायलों एवं मृतकों के नाम फिलहाल सामने नही आ सके हैं। फिलहाल दुर्घटना की पुलिस द्वारा जांच की जाना है। हालांकि यह मामला मक्सी थानांतर्गत बताया जा रहा है। लेकिन जिले की सीमा पर यह दुर्घटना हुई है इसलिए कुछ भी कहना स्पष्ट नही है।  मिली जानकारी अनुसार टोंककला चौकी की टीम रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार यूपी 92 जेड 8188 आई। कार खंभे से टकराकर पलटी खाई और...

साहब ! यहां टांग नही टूटी मरीज की.... यहां टूट गई है व्यवस्था की टांग ....? बिन विशेषज्ञ कैसे हो ईलाज ?

Image
राहुल परमार, देवास । देवास में कई अस्पतालों में कोविड के मरीजों का ईलाज जारी है। हमेशा अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा में रहने वाले जिला चिकित्सालय में हाल अभी भी बेहाल हैं। चित्र में दिख रहे मरीज के एक पांव में आपको प्लास्टर दिख रहा है। पांव के गंभीर होने की स्थिति में यह प्लास्टर लगाया गया है। उक्त मरीज को उपरी मंजिल पर ले जाने और वापस नीचे ले जाने के लिए उनके साथ अटेंडर काफी परेशान होते रहे। चित्र 6 मई का है। पिछले कई समय से जिला अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से रोजाना मरीज परेशान हो रहे हैं। येन केन परिजनों और अटेंडरों के द्वारा अपने मरीजों को अपने अनुसार ही भर्ती करवाया जाता है। लिफ्ट खराब होने से गंभीर मरीजों जिन्हें जांच के लिए रोजाना नीचे आना होता है, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त पैर से घायल व्यक्ति के भाग्य को दोष दें या फिर लाचार व्यवस्था को, जो इन्हें व्हीलचेयर भी एक टूटे पहिये की मिली। काफी देर तक परिजन सही व्हीलचेयर को तलाशते रहे लेकिन काफी देर तक बिना किसी कर्मचारी के सहयोग के कारण उन्हें व्हीलचेयर नही मिल सकी। यदि लिफ्ट सही होती तो उक्त टूटे पहिये...

लगातार हो रही मौतें लेकिन हेल्थ बुलेटिन में नही हो रही दर्ज ! जानिये क्या हैं आज के हेल्थ बुलेटिन में......

Image
-  आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 90 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 907 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 -  आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 115 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 396 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 42 -जिले मे बनाये गये माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया की संख्या- 43 आज प्राप्‍त रिपोर्ट मे कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) व्यक्ति की मृत्यू जानकारीः- - कलेक्टर आफिस देवास ,पुरूष उम्र 34 वर्ष मृत्यू-जिला अस्पताल देवास पूरे देशभर में कोरोना के कारण त्राहिमाम मचा हुआ है। कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी से लगा हुआ है। देवास में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। लेकिन स्वस्थ होने वाले लोगों के आंकड़ों में वृध्दि हुई है। आज कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले के 115 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं आज कुल 90 लोगों की कोरोनावायरस की...

मानवता के दुश्मन : सोशल मीडिया पर तलाशते थे जरूरतमंदों को, फिर 35 से 40 हजार में बेचते थे रेमडेसिविर इंजेक्शन ?

Image
इंदौर । प्रदेशभर में बढ़ते संक्रमण के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर है। कालाबाजारी के तार अब गुजरात के मोरबी से जुड़ गए हैं। यहां की फैक्टरी से नकली इंजेक्शन की खेप एक गिरोह द्वारा इंदौर पहुंचाई जा रही थी। इसी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने देर रात विजय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूरे खेल का मास्टर माइंड रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फैक्टरी से नकली इंजेक्शन लेकर आता था। गिरोह यहां सोशल मीडिया से जरूरतमंदों को टारगेट करते थे और आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ संपर्क करते और कम से कम 35 से 40 हजार में एक इंजेक्शन बेचा करते थे। जानकारी के अनुसार अकेले विजय नगर पुलिस ने ही अब तक 4 केस में 11 कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 इंजेक्शन और 5 फेवी फ्लू बरामद किए हैं। इसके अलावा लसुड़िया और कनाड़िया पुलिस ने भी आधा दर्जन मामलों में 8 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को लगातार जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 35 से 40 हजार रु. में सोशल मीडिया के जरिए बेचे जा रहे हैं। गुरुवार रात को सूचना मिली...

Shame ! आपदा के दौर में पत्रकारों को लाठी दिखा रहे पुलिसकर्मी ? पुलिस अधीक्षक की नाक और साख खराब करने पर आमादा ?

Image
आपदा का दौर जारी है। और इस आपदा में जिम्मेदार वर्ग अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं । लेकिन एक जिम्मेदार वर्ग जब इस आपदा में अन्य जिम्मेदार तंत्र पर अपना शक्तिप्रयोग करता है, तो इसे क्या कहा जा सकता है। मामला देवास शहर के बायपास का है जहां एक पुलिस कर्मी द्वारा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बाईपास चौराहे पर गुरुवार शाम को अभद्रता एवं मारपीट की गई । धीरज के अनुसार उन्होने सहजता से पुलिसकर्मियों से व्यवहार किया और बाद में अपना परिचय पत्र भी दिखाया लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक न सुनी और उन पर लाठी चला दी । यही नही पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें अपमानित करते हुए गालियां भी दी और कहा कि तेरी पत्रकारिता घुसेड़ देंगे।   उल्लेखनीय है कि पत्रकार वर्ग दिनरात एक कर रहे पुलिस जवानों का सकारात्मक खबरों का प्रकाशन, प्रसारण कर होंसला अफजाई कर रहा है । प्रशासनिक व्यवस्थाओ में सहयोग कर रहा है। इसके बावजूद 6 मई गुरुवार को शाम 7 बजे के लगभग युवा पत्रकार धीरज सेन के साथ रसलपुर बायपास चौराहे पर पुलिसकर्मी द्वारा गालीगलौच एवम मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि मैं पत्रकार हूँ तथा प्रेस कार्ड भी दिखाया, हेलमेट एवम ...