जिला चिकित्सालय देवास अब कोविड-19 अस्पताल ! अब नही लगेगा कोई पार्किंग शुल्क ! भारत सागर की पहल ! प्रशासन की मुहर !
महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय देवास अब कोविड-19 अस्पताल हुआ, वाहन पार्किंग शुल्क फ्री कोविड-19 अस्पताल (जिला चिकित्सालय) देवास मे वाहन पार्किंग अब निःशुल्क कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की विशेष रणनीति ओर दूरदर्शिता से जिला अस्पताल देवास में सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएं कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरण, संसाधनों की बढ़ाई व्यवस्था देवास । जिला चिकित्सालय में पार्किंग को लेकर कई दिनों से सोशल मिडिया पर मांग उठाई जा रही थी कि यहां संचालित होने वाली पार्किंग को बंद की जावें। इससे गरीब वर्ग के लोग जो वैसे ही कोविड काल में परेशान हो रहे हैं, और अधिक परेशान न हो सकें। बता दें इस विषय को लेकर भारत सागर न्यूज द्वारा लगातार पहल की जा रही थी और समाचार भी प्रकाशित किये गए थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने जिला चिकित्सालय की पार्किंग को आगामी आदेश तक निःशुल्क करने का आदेश दिया है। वहीं जिला अस्पताल में कई सुविधाओं में ईजाफा भी हुआ है। पहले मरीज बेड के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब कई बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा हो चुकी है। साथ ही एचडीयु वार्ड भी आईसीयू वार्ड की तर्ज पर बनाया जा रहा है ताकि गंभीर मरीजों का ईलाज इस व...