Posts

98 पॉजिटिव, 95 की छुट्टी ! जानें क्या है आज के हेल्थ बुलेटिन में...? कोरोना संक्रमितों में अब 430 एक्टिव ..!

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 25 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)  (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे,  टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 151044 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 828 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 871 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 98 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 773 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 136376 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 135658 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 4909 10 -आ...

जागरूक समाज सेवी नर्मदे युवा सेना की टीम ने मदद पहुचाने का बीड़ा उठाया !

Image
कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए सरकार ने जनता कर्फ़्यू की घोषणा की है जिससे गरीब लोगों को जीवनयापन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए जागरूक समाज सेवी नर्मदे युवा सेना की टीम ने मदद पहुचाने का बीड़ा उठाया है। नर्मदे युवा सेना की टीम गरीब बस्तियो में जाकर जरूरत मद लोगों को निःशुल्क राशन वितरण कर रही है। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में नर्मदे युवा सेना सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहती है फिर चाहे वह कोविड-19 से बचाओ,चाहे निःशुल्क मास्क वितरण हो या किसी गरीब की मदद करना हो । पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में नर्मदे युवा सेना गरीब व जरूरत मंद परिवारों की मदद के लिए आगे आयी है, नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल  प्रवक्ता सोनू सोनोने और पूरी टीम द्वारा अपेक्स हॉस्पिटल,11 स्टार ग्राउंड,न्यू चिल्ड्रन होम के सामने एवं अन्य स्थानों पर जाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया ।  न.यु.से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में बता...

एक्टीव मरीजों का। आंकड़ा पहुंचा 500 पार, आज 95 कोरोना संक्रमित, 64 हुए ठीक ! देखें आज का हेल्थ बुलेटिन...

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 21 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 145642 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 920 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 607 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 95 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 512 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 132930 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 132095 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 4477 ...

देवास में कोरोना का महाविस्फोट ! 172 नए कोरोना संक्रमित मरीज आये सामने, 35 हुए ठीक, 1 की मौत ! देखें आज के हेल्थ बुलेटिन...

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 20 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 145361 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 595 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 830 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 172 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 658 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 1 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 132010 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 131488 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिट...

व्यवस्था शर्म करो ! रोते बिलखते परिजन ! इंजेक्शन की कालाबाजारी ! देखकर भी अंधे बनने का ढोंग क्यों ?

Image
देवास, राहुल परमार। रोते बिलखते परिजन ! इंजेक्शन की कालाबाजारी ! और ऑक्सीजन की कमी ! लेकिन इन सबके साथ एक ईलाज होना और जरुरी है और वो है जिम्मेदारों की ऑखों और कानों का ! यहां इनका ईलाज इसलिए भी जरुरी है क्योंकि सब कुछ इन जिम्मेदारों की ऑखों के सामने हो रहा है यही नही इनके कानों तक भी यह आवाज पंहुचने के बावजूद उनके मुख से कुछ भी नही निकल रहा । हॉ ! एक अवस्था जरुर सामने आई है, वह है मौन व्रत की ! क्या इन्ही व्यवस्थाओं और इस अवस्था में निष्क्रियता के लिए इन्हें जिले में जिम्मेदार पदों पर नियुक्ति दी गई हैं। जबकि इनसे बेहतर तो देवास के समाजसेवकों ने कर दिखाया है। देवास में उच्च पदों पर आसीन अपनी नौकरी बचाने के चक्कर में बिना जनप्रतिनिधियों के कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नही है और यदि ऐसा है तो फिर इनकी आवश्यकता ही क्या है ? केवल जनप्रतिनिधि ही काम कर लें फिर तो और इनकी पगार से जनता की सेवा ही हो जाए फिर तो....      पिछले दिन चिकित्सालय का एक विडियो सामने आया जिसमें परिजन हॉस्पीटल की पलंग पकड़े परिजन बिलख रहे हैं। जानकारी अनुसार उस दौरान हुई मौतों का कारण बिमारी तो था ही लेकि...

आज कोरोना संक्रमितों ने किया 100 का आंकड़ा भी पार, 140 पॉजिटिव, 2 की मौत, 48 हुए ठीक ! देखें आज के हेल्थ बुलेटिन

Image
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 19 अप्रेल 2021 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 टीका,सुरक्षित,उपयोगी  आये हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाये।         मेरा मास्‍क ,मेरी सुरक्षा        , सर्तक रहने की आवश्यकता कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन अवश्य अपनाये और सुरक्षित रहे, टीकाकरण के बाद भी कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -जिले मे आज तक कोविड-19 टीकाकरण अभियान मे लगाये गये डोज की संख्या 143225 2 -आज लिये गये सैम्‍पल- 817 3 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 1303 4 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 140 5 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 1163 6 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 2 7 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 131415 8 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 130658 9 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 42...

Shame ! कोरोना संक्रमित महिला से वार्ड ब्वॉय ने की अश्लील हरकत, दुष्कर्म का केस दर्ज !

Image
कोरोना संक्रमण की आपदा के दौर में लोटस हास्पिटल के कोविड सेंटर गोल्डन विलेज होटल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस कोविड सेंटर में भर्ती संक्रमित महिला के साथ वार्ड ब्वाय विवेक लोधी ने अश्लील छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की सूचना पर रात में ही बेटा व जेठ कोविड सेंटर पहुंच गए थे। आरोपित को भी पकड़ लिया। आरोपित ने दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद डाक्टर प्रशांत अग्रवाल व स्टाफ ने आरोपित को भागने में मदद की। कंपू थाना पुलिस ने पीड़िता के बेटे की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 376 व 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विवेक लोधी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित महिला का ऑक्सीजन लेवल 85 था, इसलिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। शिवपुरी निवासी विधवा महिला की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने पर इलाज के लिए ग्वालियर के हॉस्पिटल रोड स्थित लोटस हास्पिटल के कोविड सेंटर गोल्डन विलेज होटल में 16 अप्रैल को भर्ती कराया था। संक्रमित होने के कारण महिला के पास वार्ड में कोई अटेंडेंट मौजूद नहीं था, केवल हास्पिटल के स्टाफ का ही आना जाना था। शनिवार की रात को वार्ड ब्वाय विवेक म...