Posts

देवास के समाजसेवियों ने खोले दिल तो खोखले हुए जिम्मेदार ?

Image
     राहुल परमार, देवास। देवास के कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम में सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए आए नवयुवकों को पिछली रात फुटपाथ पर गुजारना पड़ी थी। इसके लिए भारत सागर न्यूज ने समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किये थे। जिसके बाद सोशल मिडिया पर जानकारी लगने के बाद कई समाजसेवी युवाओं की मदद के लिए आगे आए। एक ओर पार्षद अर्जुन चौधरी ने बालगढ़ की एक धर्मशाला में युवाओं के ठहरने का प्रबंध किया तो वही भाजपा के विमल शर्मा द्वारा विद्यालय में युवाओं के रुकने की व्यवस्था की । साथ ही आवास नगर क्षेत्र के तुलसी शर्मा ने भी युवाओं के रुकने का प्रबंध किया। आखिर देवास के समाजसेवियों ने देश सेवा के लिए जाने वाले युवाओं को सहारा दिया। वहीं युवाओं के लिए सायं काल में संस्था सेवा भारती द्वारा भी सेवा प्रदान की गई। भारत सागर न्यूज की ओर से सभी लोगों को सादर साधुवाद है।  👌वाह देवास ! ऐसे करो युवाओं का स्वागत ! देश सेवा में चयन; यह कैसा संघर्ष ? 👇🏻👇🏻👇🏻 लेकिन एक पहलु अभी ओर भी बाकी है। वह यह कि इतना सब होने के बाद भी जिम्मेदार अपना रविवार ही मना रहे थे। उन्हें देश के इन भविष्य की कोई चिंता दिखाई न...

वाह देवास ! ऐसे करो युवाओं का स्वागत ! देश सेवा में चयन; यह कैसा संघर्ष ?

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोना के दौरान लॉकडाउन में देवास के समाजसेवकों के साथ प्रशासन ने पूरे भारतवर्ष में मिशाल पेश की थी। जब भी शहर को मौका मिला है तब शहर के लोगों ने दिलखोलकर अपनी सेवाएं दी हैं। चाहे वह देवास में होने वाले नवरात्रि उत्सव का आयोजन हो अथवा कोरोना का लॉकडाउन ! लेकिन यह क्या ? देवास इस बार अपनी सेवा देने में कहां फिसड्डी रह गया। आखिर देवास के समाजसेवक और प्रशासन ने इस बार आंखें क्यों बंद कर ली है। मौका है शहर में सेना में भर्ती होने के लिए आये नवयुवकों के संघर्षमयी ठहरने के दृश्यों का । और जब उपर से प्रभु की कृपा अलग से बरस रही हो तो क्या कहना ? देवास में अपने भाग्य आजमाने आये नवयुवकों के समुह जहां स्थान मिल रहा वहां ठहरने को मजबूर हैं। वैसे प्रशासन ने मौका मुआयना तो किया है लेकिन इनके ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं में कमी होना देवास के लिए शर्मिंदगी का विषय है। उपर से मौसम की मार इन व्यवस्थाओं को मुंह चिढ़ा रहा है।  एक ओर तो मुख्यमंत्री जी को मच्छर काट ले तो अधिकारियों के तबादले हो जाते हैं और दूसरी ओर देश सेवा के लिए जाने वाले युवाओं को मच्छर का भोजन बनकर रात गुजारना पड़ र...

आष्टा में 19 केंद्रों पर चल रहा है कोविड 19 का टीकाकरण, SDM ने ली बैठक

Image
ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक रोजगार, पटवारियों, समन्वय अधिकारियों की ली बैठक एसडीएम, CEO की सभी से  टीका लगवाने की अपील की

बंडोल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दबिश देकर 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Image
तरुण जैन , सिवनी /बंडोल - बंडोल पुलिस ने गांजा बेचने वाले अलग-अलग गांव से दोआरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरोध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की। "बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गरठिया में शंकर साहू पिता चिंताराम साहू उम्र 41 वर्ष के द्वारा दिनांक 17/3/2021अवैध रूप से गांजा रखते हुए गांव में ही बेचते पकड़ा गया जिसके पास से बंडोल पुलिस ने 250 ग्राम गांजा जप्त किया ।            इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आनंदी तिवारी पिता दौलत प्रसाद तिवारी उम्र 55 वर्ष तकिया वार्ड 02 निवासी छपारा, थाना छपारा के पास  से दिनांक 18/3/ 2021 को ग्राम बखारी में 01 कि.लो. गांजा बेचते हुए  बंडोल पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा । उक्त दोनों आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 250 ग्राम गांजा जप्त किया गया जिसकी कीमत 12,500 रू. है जिनके विरुद्ध धारा 8, 20 NDPS के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, सहायक उप निरीक्षक भुजबल प्रजापति,अशोक सेन, प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह ठाकुर ,अमर उइके, आरक्षक विश्राम धुर्वे,राजेश सरयाम, सुधीर डेहरिया, महिला आरक...

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर आयोजन

Image
वाटर प्लस वूमेन प्रोजेक्ट के तहत धार जिले के नालछा  ब्लॉक के ग्राम चन्दन खेड़ी और अचाना में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे पेंटिंग  पोधारोपण आदि कर अंतर्राष्ट्रीय फॉरेस्ट्री दिवस मनाया गया । जिसमें एक्टिविटीओ के माध्यम से महिलाओं को पानी, वनस्पति जीव जन्तु आदि के महत्व के बारे में बताया। तथा प्रकृति और उससे जुड़े सभी संसाधनों का हमारे जीवन महत्व है और इनको बनाए रखने की, हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए महिलाओ को जागरूक किया गया। ट्रेनर रुबीना शाह और मलखान सुनेर, ने महिलाओ को उत्साहित किया। फिल्ड कॉर्डिनेटर मिस कंचन कोचुरे  ने पानी, पेड़ पोधो, जंगल और जीव जन्तुओ के महत्व के बारे में बताया।

बिग ब्रेकिंग : कोरोना को लेकर आपात बैठक में बड़ा फैसला ?

Image
     भारत सागर न्यूज डेस्क । प्रदेश सहित देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने 1 दिन का लॉकडाउन इन्दौर, भोपाल और जबलपुर में घोषित किया है वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए एक आपात बैठक भी बुलाई है। बता दें इन तीनों शहरों में 21 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।  इंदौर भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को रहेगा लॉकडाउन  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि  समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का ...

चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...? कुल 14, 46, 700/- की संपत्ति एवं नगदी जप्त !

Image
चोरों ने जेल में बनाई चोरी की योजना...? पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह ! चोरी की कार से घूम रहे थे चोर ? सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस का मामला  तरुण जैन, सिवनी सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस के हत्थे तीन अंतरराज्यीय चोर चढ़े है। जिन्होने भोपाल की एक जेल में अपने सजा के दौरान जेल से निकलने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना ली। कोतवाली पुलिस ने 03 मार्च 2021 की दरमियान रात नगर में हुई चोरी की वारदात के मामले में 03 चोरो को पकड़ा है। जिसमें पुलिस ने चोरों के कब्जे से 03 कार , 01 एल. ई. डी. टी. व्ही. एवं नगदी जप्त किया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पारूल शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि 03 मार्च 2021 के दरमियान रात में अज्ञात चोरों ने ग्राम लूघरवाड़ा में स्थित ट्रेक्टर ऐजेन्सी, अभिषेक हुंडई शोरूम तथा अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने अज्ञात चोरां के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। उक्त हुई चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त...